UP: अतीक के बेटे असद सह‍ित पांच लाख के पांच इनामी पुलिस के नेटवर्क पर पड़ रहे भारी, की थी फुलप्रूफ प्लानिंग

प्रयागराज के चर्च‍ित उमेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ित माफ‍िया अतीक अहमद का बेटा मोहम्‍मद असद अपने चार खास शूटरों के साथ यूपी पुल‍िस एसटीएफ और एसओजी की टीमों की पकड़ से दूर है। सर्विलांस के जरिए भी पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है।