Move to Jagran APP

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा- माहौल बिगड़ा तो फिर पाकिस्तान पर लेंगे एक्शन

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कल न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिद में हमला बेहद कायराना तथा निंदनीय कृत्य है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sat, 16 Mar 2019 12:27 PM (IST)Updated: Sun, 17 Mar 2019 01:09 PM (IST)
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा-  माहौल बिगड़ा तो फिर पाकिस्तान पर लेंगे एक्शन
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा- माहौल बिगड़ा तो फिर पाकिस्तान पर लेंगे एक्शन

लखनऊ, जेएनएन। भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने आज पाकिस्तान और कश्मीर के आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने दोनों का बिना नाम लिए दो टूक कहा कि यदि माहौल बिगाड़ा गया तो वह पाकिस्तान के खिलाफ फिर से बड़ी कार्रवाई करेंगे। जनरल बिपिन रावत आज लखनऊ में आसियान और आसियान प्लस देशों के फील्ड मेडिकल एक्सरसाइज मेडेक्स-2019 के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

prime article banner

म्यांमार के साथ आतंकी ठिकानों को नष्ट किए जाने पर भी उन्होंने कहा कि दोनो ही देशों की जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं होगा। जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। अब भी पाकिस्तान में चल रहे आतंकी शिविरों पर कार्रवाई के लिए सेना का प्लान तैयार है। भविष्य में भी ऐसे एक्शन होंगे। माहौल बिगड़ा तो फिर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। लक्ष्य तय होने के बाद ही सेना एक्शन लेती है। चुनावी माहौल का सेना की कार्रवाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

सेनाध्यक्ष ने कहा कि म्यांमार आर्मी के साथ संयुक्त ऑपरेशन करने का उद्देश्य अपनी जमीन का बाहरी लोगों के गलत इस्तेमाल से रोकना है। कितने आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया है। हम यह नहीं बता सकते। लेकिन यह जरूर कहेंगे कि भारत और म्यांमार आर्मी मिलकर आतंक का सफाया करेंगी। हां यह कामयाब और नियमित चलने वाली प्रक्रिया है। म्यांमार और भारत ने हाल में ही आतंकी ठिकानों का सफाया करने के लिए कार्रवाई की है। लश्कर सहित कई आतंकी ठिकानों पर एक्शन को लेकर प्लेब तैयार है। आर्मी फ्री हैंड है। एयर स्ट्राइक के बाद हालातों से निपटने में हमारी सेना सक्षम है।

एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से आए दिन हो रही भारी गोलीबारी पर जनरल रावत ने कहा कि मैं आपको यह बता दूं कि आपकी सेनाएं तैयार हैं और सक्षम भी हैं। किसी भी बड़े ऑपरेशन से पहले सेना विचार करती है। उस पर पॉलीटिकल निर्णय होता है। उसके ऊपर सेनाएं अमल करती हैं। जो भी कार्रवाई होगी वह पॉलीटिकल निर्णय पर की जाएंगी। हर एक आर्मी को समय समय पर आधुनिक और अपग्रेड होने की जरूरत होती है। 

मेडिकल में हम बेस्ट, लेकिन सीखने की जरूरत 

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हम बेस्ट हैं लेकिन हमको दूसरों के पास मौजूद क्षमता और तकनीक से सीखने की जरूरत है। हर देश की मेडिकल क्षेत्र में सेना की अपनी विशेषज्ञता है। जब हम एक दूसरे के साथ काम करते हैं तो हम आपस में मेडिकल राहत देने के लिए एक दूसरे की समझ को बढ़ाते हैं। हम यह भी सीखते हैं कि दूसरे देश की अच्छी तकनीक से अपने सिस्टम को और कैसे सुधारा जाए। म्यांमार आर्मी के कैंप ने मेडिकल उपकरणों को रखने के लिए नाइलोन के जाल बनाए गए। म्यांमार आर्मी की डेंटल चेयर बहुत हल्की है इसी तरह सिंगापुर आर्मी का मोबाइल स्ट्रेचर बहुत कम जगह लेता है। हम उसे कापी नहीं कर सकते लेकिन हां ऐसे उपकरण अपने यहां भी ला सकते हैं। 

न्यूजीलैंड हमले की निंदा 

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने एएमसी स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह के दौरान कहा कि न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च में हुए हमले की वह निंदा करते हैं। मृतक के परिवारीजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जो घायल हैं उनको बेहतर उपचार मिले ऐसी मेरी कामना है। आसियान और आसियान प्लस के 18 देशों ने मेडेक्स 2019 में अहम योगदान दिया। हमने प्राकृतिक आपदा के समय की जाने वाली राहत कार्रवाई पर अपनी तकनीक को एक दूसरे से साझा करते हुए शानदार तरीके से प्रभावी अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि कल न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिद में हमला बेहद कायराना तथा निंदनीय कृत्य है। इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति उन्होंने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की जबकि घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने का कामना भी की है। उन्होंने कहा कि इस हमले में जो घायल हैं, उनको बेहतर से बेहतर इलाज मिले।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की दो मस्जिद में कल हुई गोलीबारी में 49 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं। इस घटना पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न ने कहा कि यह सुनियोजित आतंकी हमला था। इसका हमलावर दक्षिणपंथी आस्ट्रेलियाई नागरिक था। पुलिस ने इस घटना के बाद चार लोगों को हिरासत में लिया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.