Move to Jagran APP

अंबेडकरनगर के अकबरपुर में अंडरपास न बनने से आक्रोशित ग्रामीण, रोकी किसान एक्सप्रेस

अयोध्या-अकबरपुर रेलखंड पर अरियौना गांव के निकट अंडरपास के निर्माण की मांग ग्रामीण कई साल से कर रहे हैं। इसको लेकर वे कई बार पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं। मांग पूरी न होता देख नाराज ग्रामीण ट्रेन रोकने पहुंच गए। दोहरीकरण का काम अवरुद्ध कर दिया।

By Dharmendra MishraEdited By: Published: Wed, 29 Dec 2021 04:08 PM (IST)Updated: Wed, 29 Dec 2021 04:08 PM (IST)
अंबेडकरनगर के अकबरपुर में अंडरपास न बनने से आक्रोशित ग्रामीण, रोकी किसान एक्सप्रेस
अंबेडकर नगर के अकबरपुर में अंडरपास नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने रोकी ट्रेन।

अंबेडकर नगर, संवादसूत्र।  अयोध्या-अकबरपुर रेलखंड पर अरियौना गांव के निकट अंडरपास के निर्माण की मांग ग्रामीण कई साल से कर रहे हैं। मांग पूरी न होता देख नाराज ग्रामीण ट्रेन रोकने पहुंच गए। उन्होंने पटरी पर खड़े होकर किसान एक्सप्रेस को रोक दिया। इसके साथ ही रेलवे लाइन दोहरीकरण के लिए गिराई जा रही गिट्टी को रोकवा कर काम अवरुद्ध कर दिया। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने वहां पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विफल रहे। एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

loksabha election banner

अकबरपुर रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर दूर अरियौना गांव के लोग पटरियों को पारकर असुरक्षित तरीके से अवागमन करते हैं। कई बार रेल की चपेट में आने से कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है। यहां के ग्रामीणों के लिए जिला मुख्यालय पहुंचने का यही रास्ता मुफीद है। इसलिए ग्रामीण इसी रास्ते पर अंडरपास बनवाने की मांग रेलवे प्रशासन से कर रहे हैं। शहर तक पहुंचने का दूसरा रास्ता करीब चार से पांच किलोमीटर घुमावदार है। कई बार शिकायत के बावजूद बात बनते न देख ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। यहां दोहरीकरण का कार्य कराने वाली कार्यदायी संस्था के ट्रक जैसे ही गिट्टी डालने पहुंचे, ग्रामीणों ने उन्हें वापस लौटा दिया। बीते मंगलवार को ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व रेलवे प्रशासन से की थी। बात बनती न देख बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे ग्रामीण रेल पटरी पर धरने पर बैठ गए। जीआरपी और आरपीएफ सुरक्षाकर्मियों की समझाने की कोशिश विफल रही। मौके पर पहुंचे एसडीएम पवन जायसवाल व सीओ सदर अशोक कुमार ने बाधित रेलवे ट्रक को खाली करवाया। एसडीएम ने ज्ञापन लेकर ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराया। इससे पहले भी दो बार ग्रामीण ट्रेन रोककर विरोध जता चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.