Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: दुष्कर्म का प्रयास करने वाले एंबुलेंस चालक का साथी गिरफ्तार, पति के मुंह से ऑक्‍सीजन हटाने का भी लगा है आरोप

यूपी के गाजीपुर में एक एंबुलेंस चालक के साथी को महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चालक अभी भी फरार है। पीड़िता ने बुधवार को गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है। पकड़ा गया आरोपित अयोध्या का रहने वाला ऋषभ है। मामला 29 अगस्त का है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 06 Sep 2024 07:53 AM (IST)
Hero Image
पुलिस चालक की तलाश में है। जागरण

 जागरण संवाददाता, लखनऊ। बीमार पति व भाई के सामने एंबुलेंस में महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले चालक के साथी को गाजीपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। वहीं, चालक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।

इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि पुलिस की टीमें मुख्य आरोपित एंबुलेंस चालक की तलाश में लगी हुई है।डीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपित अयोध्या का रहने वाला ऋषभ है।

आरोपित ने बताया कि पहले उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। इसके बाद एंबुलेंस चलाने लगा तो सूरज ने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। सूरज शराब के नशे में था। बस्ती पहुंचने के बाद महिला, उसके पति व भाई को एंबुलेंस से फेंक दिया और भाग निकले।

इसे भी पढ़ें-देवरिया में जमीन की खरीद-बिक्री के लिए नए सर्किल रेट लागू, बस 31 गांवों का नहीं बढ़ा दाम

सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली की रहने वाली महिला बीते 29 अगस्त को इंदिरानगर स्थित निजी हास्पिटल से बीमार पति को एंबुलेंस में घर ले जा रही थी। इस दौरान एंबुलेंस चालक ने रात में पुलिस गाड़ी न रोके इसके लिए महिला को आगे बैठने के लिए कहा।

रास्ते में चालक व उसके एक साथी ने महिला से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपितों ने महिला के भाई को केबिन में बंद कर दिया फिर महिला के जेवर और रुपये छीन लिए।

इसे भी पढ़ें-पूर्वांचल में भारी बारिश का अलर्ट, 20 से अधिक जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

बीमार पति का आक्सीजन किट निकालकर एंबुलेंस से फेंक दिया और भाग निकले। वहां से गोरखपुर मेडिकल कालेज ले जाते समय पति ने दम तोड़ दिया था। पीड़िता ने बुधवार को गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।