'ऐसे लोगों से उम्मीद रखना बेईमानी, जिनकी आंख का मर गया पानी', 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अखिलेश का भाजपा पर निशाना
नियुक्ति पत्र को लेकर प्रदर्शन कर रहे 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों के बारिश में भीगते हुए वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि बरसते पानी में उनके (भाजपा मंत्रियों और नेताओं के घर) सामने अपना स्वास्थ्य खराब न करें जिनकी आंख का पानी मर चुका है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नियुक्ति पत्र को लेकर प्रतिदिन प्रदर्शन कर रहे 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों के बारिश में भीगते हुए वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि बरसते पानी में उनके (भाजपा मंत्रियों और नेताओं के घर) सामने अपना स्वास्थ्य खराब न करें, जिनकी आंख का पानी मर चुका है।
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा न पहले नौकरी देने के पक्ष में थी, न अब है। नयी सूची निकालने में देरी, दरअसल प्रभावित होने वाले दोनों पक्षों के साथ एक छल है। इससे चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के साथ ही जो निकाले जाएंगे, उन सबका भी मानसिक उत्पीड़न निरंतर बढ़ रहा है।
'सरकार किसी के साथ भी नहीं करने वाली है न्याय'
आप दोनों पक्ष ये मानकर चलें कि ये सरकार किसी के साथ भी न्याय नहीं करने वाली है। कुरेद-कुरेदकर दूसरों की कमियां ढूंढकर बुलडोज़र चलवाने वाले भाजपाई अपनी सरकार की इतनी बड़ी धांधली के लिए किसका घर गिरवाएंगे?
एक बार फिर निवेदन है कि आप अपने घर, परिवार, माता-पिता, बच्चों व जनता को अपने साथ लेकर ये संघर्ष करें। ध्यान रखें कि भाजपा सरकार दोनों पक्षों को आमने-सामने करके, आपके आंदोलन को अंदर से कमजोर करने व तोड़ने की अपनी परंपरागत नीति में सफल न हो पाए।
यह भी पढ़ें: 'DNA का फुल फॉर्म जानते तो न बोल पाते', मैनपुरी में सपा को लेकर सीएम योगी के बयान पर अखिलेश का पलटवार
यह भी पढ़ें: 'Akhilesh Yadav का बेटा संभालेगा पार्टी' सपा को लेकर ब्रजेश पाठक की भविष्यवाणी; राहुल-प्रियंका को लेकर भी कही बात