राज्य ब्यूरो, लखनऊ: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि दिल्ली-लखनऊ मिलकर बिजलीकर्मियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। बिजली कर्मचारियों से जबरिया काम कराने और उपकेंद्रों पर पुलिस की ड्यूटी लगाए जाने को लेकर भी उन्होंने तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने बिजली हड़ताल के बाद उपकेंद्र पर तैनात पुलिस वालों की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि निजी हाथों में बिजली सौंपने के लिए दिल्ली-लखनऊ (केंद्र और राज्य सरकार) मिलकर यूपी वालों व बिजली कर्मियों दोनों को उत्पीड़ित कर रहे हैं। भाजपाई बिजली विभाग के संविदा कर्मियों का रोजगार छीनना चाहते हैं ? अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि जो पुलिस कानून व्यवस्था नहीं संभाल पाती, वो बिजली क्या संभालेगी? सपा के समय घाटे से उबरा पावर कारपोरेशन अब घाटे में क्यों है?

बुलडोजर की जगह जेनरेटर की जरूरत

एक अन्य ट्वीट में अखिलेश ने लिखा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश को बिना बिजली के रहने का अभिशाप मिला है। बच्चे-बूढ़े परेशान हैं, मरीजों का हाल बेहाल है, व्यापार-कारोबार ठप है और प्रशासन की बत्ती गुल है। भाजपा सरकार समझ ले कि उत्तर प्रदेश को बुलडोजर की जगह जेनरेटर की जरूरत है।

Edited By: MOHAMMAD AQIB KHAN