Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव का CM Yogi पर हमला, कहा- भाजपा ने यूपी को बना दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी

    Updated: Thu, 12 Sep 2024 09:10 PM (IST)

    अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि अयोध्या में भाजपा के नेता सेना की जमीन पर प्लाटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव हार गई है और मुख्यमंत्री गुस्से में घूम रहे हैं ।

    Hero Image
    मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता : अखिलेश

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर गुरुवार को कहा कि सपा और अखिलेश यादव अपराधियों में जाति ढूंढते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर सपा प्रमुख ने पलटवार करते हुए कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है। अखिलेश पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दर्ज मुकदमों को समाप्त करने और उनकी भाषा शैली को लेकर आरोप लगा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अयोध्या में सेना की भूमि पर भाजपा नेताओं के प्लाटिंग करने का आरोप लगाया। कुछ रजिस्ट्री के कागजात दिखाते हुए कहा कि भाजपा के विधायकों, पूर्व विधायकों और शासन के बड़े-बड़े अफसरों की फोटो भी रजिस्ट्री के दस्तावेज में हैं। इनको सदन के दोनों सदनों में रखा जाएगा। वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक भी सीट कांग्रेस गठबंधन से नही मिलने पर यह भी बोले कि सवाल सीट का नहीं जीत का है।

    मुख्यमंत्री गुस्से में घूम रहे: अखिलेश

    सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा चुनाव हार गई है। मुख्यमंत्री गुस्से में घूम रहे हैं। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। नकारात्मक दिल और दिमाग वाले विनाश ही कर सकते हैं, विकास नहीं कर सकते है। जो संवेदनहीन हैं, उससे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। कहा कि सुलतानपुर की घटना में झूठे एनकाउंटर की कहानी गढ़ी जा रही है।

    सबको पता है कि एनकाउंटर के नाम पर हत्या की जाती है। मंगेश यादव की हत्या हुई है। गांव से लेकर आसपास के लोग जानते हैं कि रात में पुलिस आई थी और उठाकर ले गई। मुख्यमंत्री को घर परिवार और उसके मां-बहन का दर्द समझ में नहीं आ रहा है। नोएडा में जब जिम सेंटर में पहला एनकाउंटर हुआ था, हमने तब ही सवाल उठाया था। सपा को बदनाम करने के लिए अधिकारी रात 11 बजे तक जान बूझकर हत्या की रणनीति बनाते है।

    पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करना पड़ा तो हम तैयार हैं। अयोध्या में भाजपा के नेता अफसरों के साथ मिलकर सेना की फायरिंग रेंज की जमीन की प्लाटिंग कर रहे हैं। इन लोगों ने 14 ग्रामसभाओं में 13 की जमीन कौड़ियों के दाम खरीद ली और अब उसका सर्किल रेट बढ़ाकर उसका स्वरूप भी बदला जा रहा है।

    आरोप लगाया कि जहां लूट होगी वहां विकास नहीं होगा। अयोध्या जैसी पवन धरती पर भाजपा के लोग लूट कर सकते हैं तो और जिलों में क्या स्थिति होगी? अयोध्या में सरकार ने किसानों को उनकी मांग के अनुसार मुआवजा नहीं दिया। रेलवे ने अयोध्या में हार के बाद लाइन के लिए अलाइनमेंट बदल दिया है। पहले किसी का घर और दुकान नहीं जा रहा था। भाजपा की जीरो टालरेंस नीति यहीं है कि अपने लोगों को और मालामाल बना दें। अयोध्या वर्ल्ड क्लास सीटी बने, हालांकि उसके लिए दिमाग चाहिए होता है।

    ये भी पढ़ें - 

    किसानों को मिल रही है मुफ्त बिजली... मगर नहीं उठा रहे लाभ, अब 90% तक बढ़ाई जाएगी सब्सिडी