जागरण आनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश व्यापी हड़ताल से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लाखों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बिजली संकट पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ ने नेतृत्व वाली यूपी सरकार पर निशाना साधा है।
सपा करेगी बिजली व्रत
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा-"उप्र की जनता जिस तरह बिजली संकट से जूझ रही है, उसे देखते हुए हम ये अपील करते हैं कि सपा के नेतागण, कार्यकर्ता व शुभचिंतक तब तक इन्वर्टर या जेनरेटर जैसे बिजली के वैकल्पिक साधनों का व्यक्तिगत प्रयोग न करें जब तक बिजली की बहाली न हो जाए। सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी।"
उप्र की जनता जिस तरह बिजली संकट से जूझ रही है, उसे देखते हुए हम ये अपील करते हैं कि सपा के नेतागण, कार्यकर्ता व शुभचिंतक तब तक इन्वर्टर या जेनरेटर जैसे बिजली के वैकल्पिक साधनों का व्यक्तिगत प्रयोग न करें जब तक बिजली की बहाली न हो जाए।
सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh)
March 19, 2023
संविदाकर्मियों का रोजगार छीन रहे
उप्र की जनता जिस तरह बिजली संकट से जूझ रही है, उसे देखते हुए हम ये अपील करते हैं कि सपा के नेतागण, कार्यकर्ता व शुभचिंतक तब तक इन्वर्टर या जेनरेटर जैसे बिजली के वैकल्पिक साधनों का व्यक्तिगत प्रयोग न करें जब तक बिजली की बहाली न हो जाए।
सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 19, 2023इससे पहले भी अखिलेश यादव ने बिजली के मामले पर डबल इंजन वाली भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की और ट्वीट कर कहा- "निजी हाथों में बिजली सौंपने के लिए दिल्ली-लखनऊ मिलकर यूपीवालों व बिजलीकर्मियों दोनों को उत्पीड़ित कर रहे हैं। भाजपाई संविदाकर्मियों का रोज़गार छीनना चाहते हैं?जो पुलिस क़ानून-व्यवस्था नहीं संभाल पाती, वो बिजली क्या सँभालेंगी?सपा के समय घाटे से उबरा कारपोरेशन अब घाटे में क्यों है?"
निजी हाथों में बिजली सौंपने के लिए दिल्ली-लखनऊ मिलकर यूपीवालों व बिजलीकर्मियों दोनों को उत्पीड़ित कर रहे हैं।
भाजपाई संविदाकर्मियों का रोज़गार छीनना चाहते हैं?जो पुलिस क़ानून-व्यवस्था नहीं संभाल पाती, वो बिजली क्या सँभालेंगी?सपा के समय घाटे से उबरा कारपोरेशन अब घाटे में क्यों है? pic.twitter.com/DwSkKY9e4P
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 18, 2023