Move to Jagran APP

Ajit Singh Murder Case in Lucknow: मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद वर्चस्व को लेकर छिड़ी थी जंग

Ajit Singh Murder Case in Lucknow मुख्तार अंसारी की शह पर शराब की दुकानों के साथ-साथ ठेकेदारी का भी काम कर रहा था अजीत। कद बढ़ता देख कुण्टू सि‍ंह ने गिरधारी को किया आगे जेल में हुई पूछताछ।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 08 Jan 2021 09:48 PM (IST)Updated: Fri, 08 Jan 2021 09:48 PM (IST)
Ajit Singh Murder Case in Lucknow: मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद वर्चस्व को लेकर छिड़ी थी जंग
रोहतास प्लुमेरिया में तैनात सुरक्षा कर्मियों से पुलिस ने पूछताछ की है।

लखनऊ, जेएनएन। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से कुण्टू और अजीत में पूर्वांचल में वर्चस्व को लेकर तनातनी बढ़ गई थी। अजीत बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की शह पर ठेकेदारी भी करने लगा था। मुख्तार अंसारी के लोग अजीत को आगे बढऩे में मदद कर रहे थे। कुण्टू को अजीत का बढ़ता कद रास नहीं आ रहा था और वह उसके खिलाफ गवाही भी देने वाला था। 

loksabha election banner

कुण्टू ने एक लाख के इनामिया शूटर गिरधारी को आगे कर अजीत की हत्या करने का जिम्मा सौंपा था। अजीत को हमले का शक था, जिसके कारण वह बुलेट प्रूफ गाड़ी से चलता था। अजीत के पास बुलेट प्रूफ जैकेट भी थी, जिसकी जानकारी गिरधारी को थी। यही वजह है कि हत्यारों ने अजीत के सिर और गर्दन के पास कई गोलियां मारी थीं। अजीत ने बुधवार को बुलेटप्रूफ जैकेट भी नहीं पहनी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अजीत की हत्या के बाद से मुख्तार गैंग में खलबली मच गई है। खुफिया एजेंसियों को मऊ, आजमगढ़, वाराणसी व आसपास के इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

फॉरेंसिक टीम ने लिये नमूना

बदमाश जिस कार से कमता से निकले थे, उसका फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया है। कार से भी खून के धब्बे मिले हैं, जिसे साक्ष्य के लिए फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस बरामद गाड़ी के मालिक की तलाश कर रही है, जो आजमगढ़ का रहने वाला है। रोहतास प्लुमेरिया में तैनात सुरक्षा कर्मियों से पुलिस ने पूछताछ की है। 

नामजद आरोपित ने लड़ा था चुनाव

आरोपित अखंड ङ्क्षसह वर्ष 2017 में बहुजन समाज पार्टी से अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, उसने सियासत में तरवां विकासखंड से ब्लाक प्रमुख बनकर पैर जमा लिए थे। पुलिस अखंड की तलाश कर रही है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.