Move to Jagran APP

अभिनेत्री भाग्यश्री ने लखनऊ में किया मह‍िला सुरक्षा के नए शुभंकर का अनावरण, कहा-साइबर सुरक्षा सबसे बड़ी जरूरत

अंतररष्ट्रीय इंटरनेट दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ‘मिशन शक्ति-फेज तीन’ अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) द्वारा लखनऊ में महिलाओं की इंटरनेट/साइबर सुरक्षा से संबंधित जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिनेत्री भाग्यश्री थीं।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 29 Oct 2021 05:01 PM (IST)Updated: Sat, 30 Oct 2021 07:26 AM (IST)
अभिनेत्री भाग्यश्री ने लखनऊ में किया मह‍िला सुरक्षा के नए शुभंकर का अनावरण, कहा-साइबर सुरक्षा सबसे बड़ी जरूरत
मिशन शक्ति फेज तीन के तहत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) की ओर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग के साथ ही साइबर सुरक्षा की आवश्यकता भी बढ़ी है। अंतररष्ट्रीय इंटरनेट दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ‘मिशन शक्ति-फेज तीन’ अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) द्वारा महिलाओं की इंटरनेट/साइबर सुरक्षा से संबंधित जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 1090 सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महिला सुरक्षा के संदर्भ में इंटरनेट व साइबर सेफ्टी पर जरूरी बातें बताई गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिनेत्री भाग्यश्री द्वारा 1090 से प्रदेश की अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने के लिए तैयार किए गए नये शुभंकर का अनावरण किया गया।

loksabha election banner

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत ने कहा कि आज साइबर सुरक्षा दुनिया की सबसे बड़ी जरूरत है। इंटरनेट सुरक्षा के तमाम उपक्रम मौजूद हैं, पर सतर्कता ही बचाव है। हमारी टीम द्वारा साइबर संबंधी प्रकरण में आरोपी द्वारा दुरुपयोग किए जाने वाले माध्यम जैसे-फेसबुक, वेबसाइट को भी औपचारिक सूचना देकर आपत्तिजनक सामग्री को भी हटवाया जाता है। साथ ही आरोपी की पूर्णतया पहचान करके आवश्यक विधिक कार्यवाही भी कराई जाती है। उन्होंने डैशबोर्ड के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से महिला सुरक्षा में इंटरनेट की भूमिका के विभिन्न पहलुओं तथा 1090 द्वारा संचालित आनलाइन जन-जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में राज्य रेडियो अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन 'महिला अपराध की रोकथाम' एवं 1090 से संबंधित बहुभाषी लघु फिल्म के माध्यम से 1090 की कार्यप्रणाली समझाई गई। इस मौके पर 1090 की टीम द्वारा तैयार किया गया साइबर सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़-नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम राम कुमार द्वारा सेफ इंटरनेट यूज तथा उप्र पुलिस द्वारा इस दिशा में उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम त्रिवेणी सिंह द्वारा परस्पर संवाद के माध्यम से साइबर प्लेटफार्म पर अपनाए जाने वाले सुरक्षा आयामों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के पुलिस उपमहानिरीक्षक रवि शंकर छबि द्वारा स्वागत उद्बोधन, अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नीति द्विवेदी द्वारा मंच संचालन की जिम्मेदारी निभाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों/छात्राओं, शिक्षकों तथा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित 100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.