Move to Jagran APP

यूपी में प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती, 1633 टीमों ने साढ़े आठ हजार से अधिक स्थानों पर मारा छापा

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती बरतते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार के विभिन्न विभागों की कुल 1633 टीमों ने पिछले एक हफ्ते में साढ़े आठ हजार से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Fri, 27 Nov 2020 06:00 AM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2020 06:00 AM (IST)
यूपी में प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती, 1633 टीमों ने साढ़े आठ हजार से अधिक स्थानों पर मारा छापा
वायु प्रदूषण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक्शन में आ गया है।

लखनऊ [शोभित श्रीवास्तव]। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्ती बरतते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार के विभिन्न विभागों की कुल 1633 टीमों ने पिछले एक हफ्ते में साढ़े आठ हजार से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की है। कुल 2601 डिफाल्टर मिले हैं। 427 को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इस दौरान करीब 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। 90 ईंट-भट्टों सहित कुल 118 प्रोजेक्ट की तालाबंदी की गई है।

loksabha election banner

वायु प्रदूषण को लेकर एनजीटी व सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक्शन में आ गया है। उद्योगों में प्रदूषण की जांच के लिए 23 टीमें लगाई गई हैं जिसने एक हफ्ते में 122 उद्योगों की जांच की। इनमें से 15 उद्योग डिफाल्टर मिले हैं। नौ को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इन पर 4,88,438 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

कूड़ा-कचरा जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए 1111 टीमें लगाई गईं हैं। इसने पिछले एक सप्ताह में 2216 स्थानों पर छापेमारी की। 370 डिफाल्टर मिले हैं। 56 को नोटिस दिया गया है। बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट की जांच के लिए 121 टीमें लगाई गईं हैं। इसने 475 स्थानों पर छापे मारे और 49 प्रोजेक्ट डिफाल्टर मिले हैं। इन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 47 को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

28 कंस्ट्रक्शन साइट पर ताला लगा दिया गया है। ईंट-भट्टा जांचने के लिए 12 टीमों ने पिछले एक सप्ताह में 224 भट्टों की जांच की। इन्हें 142 भट्टे डिफाल्टर मिले। 200 भट्टों को नोटिस दिया गया है। 90 ईंट भट्टों को बंद कर दिया गया है। वाहनों की जांच के लिए भी करीब 250 टीमें लगाई गईं। टीम ने करीब 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 

पराली जलाने की 2438 घटनाएं : पराली जलाने की घटनाओं पर भी सरकार सख्ती बरत रही है। इसके बावजूद नवंबर में पिछले साल की तुलना में अधिक पराली जलाई गई। एक से 22 नवंबर के बीच प्रदेश में पराली जलाने की 2438 घटनाएं सामने आईं। वर्ष 2019 में इस अवधि में 2197 घटनाएं रिपोर्ट हुईं थीं। इस वर्ष की कुल घटनाओं को देखा जाए तो अब तक 3520 घटनाएं घटी हैं। सरकार ने 1353 पर एफआइआर दर्ज किया है। 836 अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। साथ ही 76.36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 44 लाख रुपये की सरकार वसूली भी कर चुकी है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समन्वय से हुई कार्रवाई : उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रदेश के विभिन्न विभागों से समन्वय कर यह कार्रवाई करवा रहा है। बोर्ड हर हफ्ते 15 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की वायु गुणवत्ता को लेकर एक बुलेटिन जारी कर रहा है। इस बुलेटिन से भी संबंधित विभागों को कार्रवाई में बड़ी मदद मिल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.