Move to Jagran APP

'मोबाइल की वजह से चार गुना बढ़ी दुर्घटनाएं'

केजीएमयू व आरोग्य भारती अवध प्रात द्वारा स्वास्थ्य प्रबोधन पर मंगलवार को कार्यक्रम हुआ। इसमे विशेषज्ञो ने मोबाइल के बेवक्त बढ़ते प्रयोग पर चिंता जताई।

By Edited By: Published: Wed, 07 Feb 2018 12:30 PM (IST)Updated: Wed, 07 Feb 2018 03:41 PM (IST)
'मोबाइल की वजह से चार गुना बढ़ी दुर्घटनाएं'
'मोबाइल की वजह से चार गुना बढ़ी दुर्घटनाएं'
जागरण संवाददाता, लखनऊ। केजीएमयू व आरोग्य भारती अवध प्रात द्वारा स्वास्थ्य प्रबोधन पर मंगलवार को कार्यक्रम हुआ। इसमे विशेषज्ञो ने मोबाइल के बेवक्त बढ़ते प्रयोग पर चिंता जताई। उन्होने कहा कि इससे चार गुना तक सड़क दुर्घटना बढ़ गई है। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य वक्ता आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि एक सर्वे के मुताबिक मोबाइल फोन की वजह से चार गुना मार्ग दुर्घटनाओ मे इजाफा हुआ है। वर्तमान मे 30 वर्ष तक का युवा अपना सर्वाधिक समय मोबाइल मे खपा रहा है। इससे वह अनचाहे रूप से तमाम मानसिक परेशानियो से ग्रसित हो रहा है। यहां तक कि 93 फीसद भारतीयो का मोबाइल सोते समय बिस्तर के आस-पास या बिस्तर पर रहता है। वही अगर हम मोबाइल का इस्तेमाल डेढ़ घंटे से अधिक करते है तो वह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। 10 हजार कदम रोज चले डॉ. अशोक ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को 10,000 कदम रोजाना चलना चाहिए। वही सामान्यतया एक पुरुष औसतन 6400 कदम और महिला औसतन 4500 कदम ही रोजाना चलती है। कुलपति डॉ. मदनलाल ब्रह्म भट्ट ने कहा कि इस सगठन का गठन 16 वर्ष पूर्व स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम व स्वस्थ राष्ट्र के आधार पर हुआ है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.