Move to Jagran APP

Bahraich Encounter: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी मुठभेड़ में ढेर, दर्ज थे कई मुकदमें

Bahraich Encounter गोरखपुर जिले का निवासी था निवासी कुख्यात अपराधी। अपराधी गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर था।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Fri, 10 Jul 2020 09:59 AM (IST)Updated: Fri, 10 Jul 2020 09:59 AM (IST)
Bahraich Encounter: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी मुठभेड़ में ढेर, दर्ज थे कई मुकदमें
Bahraich Encounter: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी मुठभेड़ में ढेर, दर्ज थे कई मुकदमें

बहराइच, जेएनएन। Bahraich Encounter: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एसटीएफ व पुलिस की गोरखपुर के शातिर बदमाश पन्ना यादव से मुठभेड़ हो गई। 50 हजार के इनामी बदमाश ने मुठभेड़ के दौरान जवानों पर कई राउंड फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश को भी गोली लगी। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के खिलाफ कई जिलों में गंभीर मुकदमे भी दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान देशी राइफल 315 बोर, एक बंदूक देसी 12 बोर, देसी पिस्टल एवं तमंचा भी बरामद किया गया है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है।

loksabha election banner

हिस्ट्रीशीटर ढेर, दर्ज थे कई मुकदमे 

मामला हरदी थानाक्षेत्र के अहिरन पुरवा मौजा गलकारा का है। एसपी बिपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि गोरखपुर जिले के गुलरिया थाना क्षेत्र के मंगल पुर निवासी पन्ना यादव पुत्र सुमन यादव शातिर बदमाश था। पुलिस ने उस पर 50 का इनाम भी घोषित कर रखा था। उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात इनामी बदमाश का पीछा करते हुए एसटीएफ की टीम बहराइच पहुंची थी। हरदी थाना क्षेत्र के गलकारा गांव के पास इनामी बदमाश के मौजूद होने की सूचना पर इलाकाई पुलिस के साथ मिलकर एसटीएफ जवानों ने उसकी घेराबंदी की।

|

जवानों से घिरे बदमाश ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाकर जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की इसमें इनामी बदमाश को गोली लगी। घायल अवस्था में पुलिसकर्मी उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मौके से रायफल,  पिस्टल व अन्य हथियार भी मिले है।  एसपी ने बताया कि मृतक के खिलाफ गोरखपुर महाराजगंज बाराबंकी लखीमपुर आजमगढ़ समेत कई जिलों में लूट, प्राणघातक हमला, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे।

यह अपराधी गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर था, जिसकी हिस्ट्री सीट संख्या 53A है। उसके विरुद्ध निम्नलिखित अभियोग पंजीकृत हैं :-

  • अपराध संख्या 126/ 92 धारा 376 IPC थाना गुलरिया
  • अपराध संख्या 159/ 98 धारा 379, 411 आईपीसी थाना गुलरिहा
  • अपराध संख्या 186/ 98 धारा 147, 148, 149, 307 आईपीसी थाना गुलरिया
  • अपराध संख्या 28/ 99 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना पनियरा जनपद महाराजगंज
  • अपराध संख्या 342/98 धारा 394 412 आईपीसी थाना श्यामदेउरवा जनपद महाराजगंज 
  • अपराध संख्या 216/ 99 धारा 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर 
  • अपराध संख्या 294/ 98 धारा 304/ 411 आईपीसी थाना कैंपियरगंज 
  • अपराध संख्या 37/02  धारा110 सीआरपीसी थाना गुलरिया 
  • अपराध संख्या 340 /05 धारा 307 आईपीसी एवं 25 आर्म्स एक्ट थाना जैदपुर बाराबंकी 
  • अपराध संख्या 213/5 धारा 394 307 308 120b 411 आईपीसी थाना मावली जनपद बाराबंकी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.