Move to Jagran APP

CA Result 2019: लखनऊ में बना कीर्तिमान पहली बार शहर को मिले 50 चार्टड अकाउंटेंट

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित चार्टड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल 2019 का रिजल्ट जारी लखनऊ में 50 छात्र बने चार्टड अकाउंटेंट।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 16 Jan 2020 08:52 PM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2020 07:31 AM (IST)
CA Result 2019: लखनऊ में बना कीर्तिमान पहली बार शहर को मिले 50 चार्टड अकाउंटेंट
CA Result 2019: लखनऊ में बना कीर्तिमान पहली बार शहर को मिले 50 चार्टड अकाउंटेंट

लखनऊ, जेएनएन। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित चार्टड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल 2019 का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया। इसी के साथ राजधानी को 50 नए सीए मिल गए। सीए इंस्टीट्यूट लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन जयंत पांडेय के मुताबिक यह पहला अवसर था, जब शीर्ष पचास अभ्यर्थियों में तीन अभ्यर्थियों ने अपना नाम दर्ज करा शहर का मान बढ़ाया। इनमें सौम्या गर्ग (एआइआर 41), उज्ज्वला हरायण (एआइआर 36) और वैभव अग्रवाल (एआइआर 34) हैं। इनके अलावा सर्वप्रिय तिवारी, हर्षिता, अनम, अंजुम, प्रतीक निगम, लवकुश तिवारी, कोमल अग्रवाल, स्मृति तिवारी, ऐश्वर्य साहू, सत्यार्थ सक्सेना, प्रतिनिश सिंह, अनुज पाठक, सरफराज, शकील, महक मेहरोत्रा, देविका टंडन, चंद्र प्रकाश हर्षिता मिश्रा, सत्यम अग्रवाल, प्रगति तेजवानी, रौनक विश्नानी व रोहित गुप्ता ने भी सीए बन शहर का मान बढ़ाया। चैप्टर के चेयरमैन के मुताबिक परीक्षा में लखनऊ से करीब 600 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा शामिल हुए थे।  

loksabha election banner

रोजाना दस घंटे की पढ़ाई ने दिलाई सफलता

36वीं रैंक हासिल करने वाली आलमबाग रिंग रोड निवासी उज्ज्वला हरायण का कहना है कि कमजोर विषयों पर अधिक फोकस कर उसे अन्य विषयों के बराबर पकड़ बनाई। फिर सभी विषयों पर बराबर समय दिया। रोजाना दस घंटे पढ़ाई कर सफलता हासिल की। वह अपनी इस सफलता का श्रेय पिता ज्ञानेंद्र कुमार और मां अनुराधा को देती हैं। यह उनका चौथा प्रयास रहा। वह कंसल्टेंसी क्षेत्र में कॅरियर निर्माण करना चाहती हैं। 

सफलता के लिए समर्पण जरूरी

41वीं रैंक हासिल करने वाली चौक निवासी सौम्या गर्ग मौजूदा समय में गुडगांव से आर्टिकलशिप प्रशिक्षण कर रही हैं। उनका कहना है कि परीक्षा में सफलता कि लिए समर्पण जरूरी है। जितनी देर पढ़ाई करें, मन से करें। सेल्फ स्टडी पर अधिक जोर दें। वह रोजाना दस घंटे पढ़ाई करती हैं। वह इंडस्ट्री क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहती हैं। उनके पिता अनिल अग्रवाल व्यवसायी हैं और मां अंशू अग्रवाल हैं।

टाइम टेबल सेट कर करें तैयारी 

मॉडल हाउस निवासी उत्कर्ष भार्गव का कहना है कि किसी भी परीक्षा में बेहतर करने के लिए सेल्फ स्टडी जरूरी है। नियमित कम से कम दस घंटे तैयारी पर दें। उत्कर्ष का कहना है टाइम मैनेजमेंट बेहद मायने रखता है, इसलिए टाइम टेबल सेट कर पढ़ाई करें। उनके पिता मुनीष भार्गव व्यवसायी है मां पूनम गृहणी हैं। 

एकाग्र होकर करें पढ़ाई 

शहर की मीना कंवल का कहना है कि तैयारी के लिए अच्छे ढंग से टाइम टेबल सेट करें। एकाग्र होकर पढ़ाई करें। नियमित दस से बारह घंटे पढ़ाई करें। मीना के पिता चंदन सिंह यूपीआरएनएन विभाग में और मां भगवती कंवल गृहणी हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.