Move to Jagran APP

शाहजहांपुर मेमू समेत 32 पैसेंजर व मेमू ट्रेनें निरस्त

कोहरे के बहाने रेलवे ने 14 दिसंबर से 15 फरवरी तक किया निरस्त। इनसे यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को करना होगा परेशानी का सामना।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Wed, 12 Dec 2018 09:45 PM (IST)Updated: Thu, 13 Dec 2018 08:27 AM (IST)
शाहजहांपुर मेमू समेत 32 पैसेंजर व मेमू ट्रेनें निरस्त
शाहजहांपुर मेमू समेत 32 पैसेंजर व मेमू ट्रेनें निरस्त

लखनऊ, जेएनएन। रेलवे ने कोहरे को देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद अब पैसेंजर ट्रेनों को भी निरड्डस्त करने का निर्णय लिया है। इससे शाहजहांपुर, प्रतापगढ़ सहित कई रूटों पर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने सोमवार को ही जनता एक्सप्रेस सहित उत्तर भारत की 30 एक्सप्रेस ट्रेनों को 15 फरवरी तक निरस्त कर दिया था। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने ही बुधवार को पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को भी निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए। इनमें पांच वे ट्रेनें भी शामिल हो गई हैं, जो पिछले साल एक दिसंबर से लगातार निरस्त चल रही हैं। वहीं, राहत भरी बात इतनी है कि अब तक रेलवे ने गोमती एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय नहीं लिया है।

prime article banner

इन ट्रेनों को रेलवे ने किया निरस्त

54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर, 54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर, 64213 लखनऊ-कानपुर मेमू, 64254 कानपुर-लखनऊ मेमू, 54251 लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर, 54252 सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर, 54232 लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर, 54233 फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर, 54254 लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर, 54235 प्रयाग-लखनऊ पैसेंजर, 54283 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर, 54282 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर, 64221 लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू, 64222 शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू, 54377 प्रयाग-बरेली पैसेंजर, 54378 बरेली-प्रयाग पैसेंजर, 74201 प्रतापगढ़-लखनऊ डीएमयू, 74202 लखनऊ-प्रतापगढ़ डीएमयू, 64207 लखनऊ-कानपुर मेमू, 64212 कानपुर-लखनऊ जंक्शन मेमू, 64205 लखनऊ-कानपुर मेमू, 64210 कानपुर-लखनऊ जंक्शन मेमू, 54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर, 54284 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर, 54293 प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर, 54294 लखनऊ-प्रतापगढ़ पैसेंजर, 54201 लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर, 64274 लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी मेमू, 64275 बाराबंकी-लखनऊ जंक्शन मेमू।

कुंभ में चलेगी ट्रेन: ट्रेन 54253/54 लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर 11 जनवरी से कुंभ मेले को देखते हुए दौडऩे लगेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.