Move to Jagran APP

UP Board 10th and 12th Exam: 112 केंद्रों में 12 अति और 31 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित, तैनात रहेंगे दो-दो पर्वेक्षक

UP Board 10th and 12th Exam यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के इन केंद्रों पर रहेगी पैनी नजर। इन पर तैनात रहेंगे दो-दो पर्वेक्षक 13 सेक्टर में बांटा गया क्षेत्र।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Wed, 05 Feb 2020 07:15 AM (IST)Updated: Wed, 05 Feb 2020 08:17 AM (IST)
UP Board 10th and 12th Exam: 112 केंद्रों में 12 अति और 31 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित, तैनात रहेंगे दो-दो पर्वेक्षक
UP Board 10th and 12th Exam: 112 केंद्रों में 12 अति और 31 संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित, तैनात रहेंगे दो-दो पर्वेक्षक

लखनऊ, जेएनएन। UP Board 10th and 12th Exam: राजधानी में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए बने 112 केंद्रों में 12 अतिसंवेदनशील और 31 संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। इन केंद्रों पर पुलिस की भी पैनी नजर रहेगी। इन केंद्रों पर दो-दो पर्वेक्षक तैनात रहेंगे। एक जिला प्रशासन और दूसरा शिक्षा विभाग की ओर से। वहीं, 112 केंद्रों को 13 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टरों के लिए एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। परिषद ने सभी डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

loksabha election banner

अति संवेदनशील केंद्र

जनता इंटर कॉलेज खड़उहां मलिहाबाद, रेवरी विवेकानंद इंटर कॉलेज काकोरी, श्री पटेल आदर्श इंटर कॉलेज एैन खुर्द सरोजनीनगर, हीरा लाला यादव इंटर कॉलेज उत्तरगांव, रामा कांवेंट इंटर कॉलेज अटेसुवा बीकेटी, मातेश्वरी वीएचएस बेलवा इंटौंजा, आरडीकेपी इंटर कॉलेज माल, केआर आशिफ अली मांटेसरी इंटर कॉलेज गढ़ी जिन्दौर, देश प्रेमी शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज रामनगर, एसपी सिंह इंटर कॉलेज सैदपुर मड़वाना, एलएन एकेडमी इंटर कॉलेज माल, महाबली मेमोरियल इंटर कॉलेज हसनपुर मलिहाबाद।

संवेदनशील केंद्र

मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज निलमथा, लाला बजरंगी लाल साहू इंटर कॉलेज बर्फ खाना, ब्राइट कैरियर स्कूल न्यू हैदरगंज, विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज चिनहट, टीडी गल्र्स इंटर कॉलेज गोमतीनगर, श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज चिनहट, पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज विकासनगर, एसबीएन इंटर कॉलेज नरपतखेड़ा पारा, इरम इंटर कॉलेज इंदिरानगर, ब्राइट लैंड इंटर कॉलेज त्रिवेणी नगर, बाल निकुंज इंटर कॉलेज श्रीनगर मोहिबुल्लापुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंदिरा नगर, राष्ट्र भारती पब्लिक इंटर कॉलेज कल्याणपुर, एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज, डॉ. श्याम सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज कुर्सी रोड, संत श्रीराम इंटर कॉलेज जानकीपुरम, बाल निकुंज इंटर कॉलेज पल्टन छावनी, त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज भरावन कला, काकोरी कन्या इंटर कॉलेज, हीरालाल यादव बालिका इंटर कॉलेज सरोजनीनगर, लखनऊ पब्लिक एकेडमी हायर सेकेंड्री स्कूल बंथरा, जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली, आरएन जायसवाल इंटर कॉलेज नगराम, शिशु मंदिर गोसाईगंज, लाला गणेश प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज गोसाईगंज, अर्जुनगंज विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सेंट पीटर्स स्कूल मोहनलालगंज, सीपीएल पब्लिक इंटर कॉलेज लक्ष्मनपुर, बिमला इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कमदूमपुर, कुम्भरावां इंटर कॉलेज कुम्भरावां, श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.