Move to Jagran APP

UP के अंबेडकरनगर में सामूहिक विवाह समारोह में मधुमक्खियों का तांडव, मची भगदड़; डंक से 30 जख्‍मी

Bee Attack in Ambedkarnagar Mass Wedding Ceremony अंबेडकरनगर के भीटी ब्लॉक परिसर में आयोज‍ित सामूहिक विवाह समारोह में मधुमक्खियों का हमला एडीओ पंचायत प्रधान लिपिक समेत 30 से अधिक जख्मी। ब्लॉक परिसर स्थित कमरों में खुद को कैद कर बचाई जान।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sun, 14 Mar 2021 07:44 PM (IST)Updated: Mon, 15 Mar 2021 02:29 AM (IST)
UP के अंबेडकरनगर में सामूहिक विवाह समारोह में मधुमक्खियों का तांडव, मची भगदड़; डंक से 30 जख्‍मी
अंबेडकरनगर के भीटी ब्लॉक परिसर में आयोज‍ित सामूहिक विवाह समारोह में मधुमक्खियों का हमला।

अंबेडकरनगर, जेएनएन। Bee Attack in Ambedkarnagar Mass Wedding Ceremony: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में रविवार को सामूहिक विवाह समारोह में मधुमक्खियों के अचानक हमले से भगदड़ मच गई। अधिकारियों-कर्मचारियों समेत अन्य लोगों ने खुद को कमरों में कैद कर अपनी जान बचाई। वहीं, घटना में एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रधान लिपिक, एक दर्जन सफाईकर्मी सहित करीब 30 लोग घायल हो गए। घायलों में वर-वधुओं के साथ आईं कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल लिपिक व सफाईकर्मियों को भीटी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पलभर में पूरे पंडाल में सन्नाटा छा गया।

loksabha election banner

कंबल ओढ़ाकर खुद की बचाई जान: दरअसल, भीटी ब्लॉक परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। टेंट, कुर्सी आदि लगाकर तैयारियां की जा रही थीं। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके चौरसिया, बीडीओ अनुपम सिंह व्यवस्था की पड़ताल में जुटे थे, जबकि वर-वधू समेत उनके नात-रिश्तेदार पहले ही पहुंच चुके थे। सामूहिक विवाह समारोह शुरू होने वाला ही था कि ब्लॉक परिसर स्थित पेड़ में छत्ता लगाई मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक मधुमक्खियों ने घेर लिया। कुछ लोगों ने खुद को कमरे में बंद कर तो कुछ ने जमीन पर बैठकर व लेटकर खुद को बचाने की कोशिश की। दोबारा करीब तीन बजे मधुमक्खियों को शांत समझकर कर्मचारी कमरे से बाहर आए तो मधुमक्खियों ने फिर हमला कर दिया। ब्‍लॉक के प्रधान लिपिक रामतीरथ को मधुमक्खियों ने घेर लिया। उन्हें बचाने में ग्राम पंचायत अधिकारी उमाशंकर सिंह भी जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायल लिपिक को कंबल ओढ़ाकर बीडीओ अनुपम सिंह सीएचसी की तरफ चल दिए। मधुमक्खियों का झुंड बीडीओ की जीप को घेर अस्पताल पहुंच गया। इससे वहां भी अफरातफरी मच गई। वहां घायलों का इलाज चल रहा है। चार घंटे बाद तक मधुमक्खियों का तांडव जारी रहा। कमरों में छिपे लोग डरे-सहमे रहे।

घायल ब्लॉक कर्मी : एडीओ पंचायत रामबरन, प्रधान लिपिक रामतीरथ, ग्राम पंचायत अधिकारी उमाशंकर सिंह, सफाईकर्मी आशाराम, शिवकुमार, राजदेव यादव, मस्तराम, रामसरन, जगदंबा प्रसाद, इसरार, राधेश्याम आदि।

सहमे ग्रामीण: मधुमक्खियों के हमले की सूचना पर ब्लॉक के पास स्थित भीटी सीएचसी, थाना, विद्युत उपकेंद्र, पशु चिकित्सालय आदि सरकारी कार्यालयों, दशवनपुर, रानीपुर, दुबौली गांव तथा ब्लॉक तिराहे के दुकानदार व निवासी सहम गए। दुकानों के शटर, घरों, आवासों के दरवाजे अचानक बंद हो गए। सभी रास्तों पर स्थानीय लोग राहगीरों को ब्लॉक रोड पर जाने से रोकते रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.