Move to Jagran APP

अपराध नियंत्रण में कमजोर 14 जिलों के पुलिस प्रमुख सहित 25 IPS के तबादले

लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार मध्य रात के बाद 14 जिलों के एसएसपी व एसपी समेत 25 आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sat, 08 Jun 2019 01:06 AM (IST)Updated: Sat, 08 Jun 2019 09:03 AM (IST)
अपराध नियंत्रण में कमजोर 14 जिलों के पुलिस प्रमुख सहित 25 IPS के तबादले
अपराध नियंत्रण में कमजोर 14 जिलों के पुलिस प्रमुख सहित 25 IPS के तबादले

लखनऊ, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 के बाद शासन ने कल देर रात 14 जिलों के पुलिस प्रमुखों समेत 25 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें मुरादाबाद के डीआइजी/ एसएपी जे रविंद्र गौड़ भी शामिल है। जे रविंद्र गौड़ को डीआइजी एसआइटी लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। 

loksabha election banner

वहीं एसटीएफ में एक अतिरिक्त एसएसपी समेत तीन आइपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है। सरकार की मंशा एसटीएफ और जांच एजेंसी एसआइटी को और मजबूत करने की है। इसके साथ ही एसटीएफ को चार हिस्सों में बांटने की भी है। एसटीएफ में मेरठ व वाराणसी में आइपीएस अधिकारियों व एक अतिरिक्त एसएसपी की तैनाती इसकेसंकेत है। यहां अब तक एएसपी की तैनाती होती रही है। एसटीएफ के वाराणसी व मेरठ कार्यालयों में अब तक एएसपी की बतौर प्रभारी तैनाती होती रही है। 

भाजपा लोकसभा चुनाव में जहां हारी है तथा जहां शिकायतें ज्यादा रही हैं। उनमें रामपुर व मऊ समेत कुछ जिलों के  एसएसपी/ एसपी को साइड पोस्टिंग दी गई है। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एसटीएफ को और मजबूत बनाने की इच्छा रखते है।

एसटीएफ में कार्य विभाजन डीजीपी के स्तर से तय होगा। दरसअल यह पहला मौका है जब एसटीएफ में दो एसएसपी की तैनाती होगी। माना जा रहा है कि अभी एसटीएफ और एसआइटी में और नए अधिकारियों की तैनाती करने की तैयारी है।

नाम                 वर्तमान तैनाती  -     नवीन तैनाती 

जे रविंद्र गौड़,  एसएसपी/डीआइजी  मुरादाबाद-डीआइजी एसआइटी लखनऊ। 

अमित पाठक, एसएसपी एसएसपी आगरा- मुरादाबाद।

जोगेन्द्र कुमार एसएसपी अयोध्या - एसएसपी आगरा।

आशीष तिवारी, एसपी जौनपुर-एसएसपी अयोध्या। 

शलभ माथुर, सेनानायक 26 वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर -एसएसपी मथुरा।

विपिन कुमार मिश्रा, एसपी क्षेत्रीयअभिसूचना,वाराणसी -एसपी जौनपुर।

रमेश, सेनानायक 48 वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र-एसपी फतेहपुर।

सुश्री सुनीति, एसपी साइबर क्राइम लखनऊ  -एसपी औरैया।

डॉ. अजय पाल, एसपी कार्मिक पीएसी मुख्यालय,प्रयागराज-एसपी रामपुर।

अनुराग आर्य, एसपी बलरामपुर,एसपी मऊ।

अनुराग वत्स- एसपी सुल्तानपुर- एसपी कानपुर देहात। 

सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, एसएसपी मथुरा-एसएसपी एसटीएफ लखनऊ। 

अवधेश कुमार पांडेय, सेनानायक 39 वीं वाहिनी पीएसी, मिर्जापुर-एसपी मिर्जापुर।               

श्रीपति मिश्रा, एसपी सर्तकता अधिष्ठान, लखनऊ-एसपी देवरिया।

देवरंजन वर्मा, एसपी संबद्ध डीजीपी मुख्यालय- एसपी बलरामपुर।

हिमांशु कुमार, एसपी रेलवे प्रयागराज- एसपी सुल्तानपुर।

कैलाश सिंह, एसपी फतेहपुर- एसपी प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ। 

हरीश चंद्र, एसपी औरैया- एसपी विशेष जांच लखनऊ।

शिवहरि मीना, एसपी रामपुर-एसपी पुलिस प्रशिक्षण मुख्यालय उन्नाव।

सुरेंद्र बहादुर, एसपी मऊ- एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, वाराणसी। 

शचिन्द्र पटेल, एसपी फिरोजाबाद- एसपी यूपी पुलिस मुख्यालय, प्रयागराज। 

अमित कुमार-1 एसपी मिर्जापुर- एसपी एसटीएफ वाराणसी।

राठौर किरीट के हरिभाई, एसपी देवरिया- एसपी एसआइटी लखनऊ। 

राधेश्याम, एसपी कानपुर देहात- एसपी नियम एवं ग्रंथ लखनऊ। 

कुलदीप नारायण, सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी- एसपी एसटीएफ मेरठ। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.