Move to Jagran APP

सीएम योगी आदित्यनाथ आज मथुरा में जनसभा को करेंगे संबोधित, 201 करोड़ की योजनाओं का देंगे उपहार

CM Yogi in Mathura Today मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब एक घंटे के अपने कार्यक्रम में वह जिले की 201 करोड़ की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Wed, 08 Dec 2021 09:56 AM (IST)Updated: Wed, 08 Dec 2021 11:01 AM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ आज मथुरा में जनसभा को करेंगे संबोधित, 201 करोड़ की योजनाओं का देंगे उपहार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब एक घंटे के अपने कार्यक्रम में सीएम योगी मथुरा जिले की 201 करोड़ रुपये की 196 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री की इस जनसभा को सियासी सभा के रूप में देखा जा रहा है। मांट में अचानक इस सभा के राजनीतिक रूप से कई मायने भी हैं। अब तक भाजपा के लिए विधानसभा चुनाव में बंजर रही मांट सीट पर भाजपा कमल खिलाने को बेताब है। माना जा रहा है कि विपक्षियों के अभेद्य किले को भेदने के लिए ही सीएम योगी आदित्यनाथ यहां जनसभा कर रहे हैं।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मांट विधानसभा के ब्रज आदर्श इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार मांट आ रहे हैं। सोमवार को ही उनका कार्यक्रम तय हुआ, ऐसे में आनन-फानन में अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दीं। मुख्यमंत्री सुबह 11.40 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकाप्टर से दोपहर 12 बजे मांट के ब्रज आदर्श इंटर कालेज में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। एक बजे तक वह मांट में रहने के बाद शाहजहांपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम जिले को दो अरब एक करोड़ 16 लाख रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 82 योजनाओं का लोकार्पण व 114 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मांट के ब्रज आदर्श इंटर कालेज में जनसभा करने के दौरान जिन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें सीएंडडीएस जल निगम की 8.7 करोड़ की, आवास विकास परिषद आगरा की 1.8 करोड़ की, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की 28 करोड़ की, राजकीय निर्माण निगम की 8.4 करोड़ की और पंचायतीराज विभाग की 12 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। यह कुल 59.5 करोड़ रुपये की होंगी।

इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास : जिन योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें सीएंडडीएस जलनिगम की 47 करोड़ की, आवास विकास परिषद की 49 लाख की, राजकीय निर्माण निगम की 43 लाख की, यूपी सिडको की 18 करोड़ की, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की 57 करोड़ की और पंचायती राज विभाग की 18 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। यह कुल 141.5 करोड़ रुपये की होंगी।

भाजपा के लिए बंजर मांट में कमल खिलाने की कोशिश : वर्ष 2017 में जब पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर थी, तब भी मांट में कमल मुरझा गया। हालांकि बीते चुनाव में भाजपा ने यहां बेहतर प्रदर्शन किया। इससे पहले के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के सामने जमानत बचाना मुश्किल हो गया। बीते चुनाव में जिले की पांच में से चार विधानसभा सीटों पर कमल खिला, लेकिन मांट में हाथी दौड़ा। यहां से बसपा के श्याम सुंदर शर्मा लगातार आठवीं बार जीते। वर्ष 2012 में जरूर रालोद के जयंत चौधरी ने यहां श्याम सुंदर को चुनाव हराया, लेकिन बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। 2012 में ही हुए उपचुनाव में श्याम सुंदर शर्मा ने फिर सीट जीत ली। श्याम सुंदर शर्मा के सियासी किले को भेदने के लिए लंबे समय से भाजपा भी यहां रणनीति बना रही है। ऐसे में चुनावी अधिसूचना जारी होने से पहले मुख्यमंत्री का इस क्षेत्र में कार्यक्रम इसी लिहाज से माना जा रहा है। जनसभा में सीएम का संबोधन भी यहां के लिए लिहाज से काफी अहम होगा।

सीएम का नहीं उतरने देंगे हेलीकाप्ट : सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर भाकियू अंबावता ने विरोध दर्ज कराया। हेलीपैड स्थल पर नारेबाजी की और एलान किया कि बुधवार को सीएम का हेलीकाप्टर नहीं उतरने देंगे और हेलीपैड पर ही गोवंशीय पशु लेकर जाएंगे। भाकियू अंबावता के जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि हेलीकाप्टर यहां उतरने नहीं देंगे। हेलीपैड स्थल पर सुबह से ही वह गोवंशीय को लेकर आएंगे। कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को नारेबाजी किए जाने की सूचना पर एसडीएम मांट आदित्य प्रजापति, क्षेत्राधिकारी मांट नेत्रपाल सिंह मौके पहुंच गए और कार्यकर्ताओं को समझाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.