Move to Jagran APP

PM Garib Kalyan Anna Yojana: केंद्र सरकार की घोषणा से यूपी के लोगों को दोहरा फायदा, जानें- कैसे

PM Garib Kalyan Anna Yojana प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की मियाद केंद्र की मोदी सरकार ने बढ़ा दी है। अब अगले साल मार्च तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस निर्णय के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Wed, 24 Nov 2021 05:47 PM (IST)Updated: Thu, 25 Nov 2021 04:54 PM (IST)
PM Garib Kalyan Anna Yojana: केंद्र सरकार की घोषणा से यूपी के लोगों को दोहरा फायदा, जानें- कैसे
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की मियाद केंद्र की मोदी सरकार ने बढ़ा दी है।

लखनऊ, जेएनएन। PM Garib Kalyan Anna Yojana: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की मियाद केंद्र की मोदी सरकार ने बढ़ा दी है। अब अगले साल मार्च तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। इस योजना से देश के करीब 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलता रहेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश के लोगों को इस घोषणा से दोहरा फायदा होगा। क्योंकि पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने मार्च तक मुफ्त राशन देने का ऐलान कर दिया है। इसका लाभ राज्य के करीब 15 करोड़ लोगों को मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार को इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी एवं संवेदनशील नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' को मार्च, 2022 तक बढ़ाने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। इस निर्णय से करोड़ों नागरिक लाभान्वित होंगे।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारकों को मार्च 2022 तक निश्शुल्क राशन देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को कैबिनेट से भी मुहर लग गई है। सरकार गेहूं और चावल के साथ ही एक किलो चना, एक लीटर खाद्य तेल व एक किलो आयोडाइज्ड नमक भी उपलब्ध कराएगी। राशन दिसंबर माह से मिलना शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान मार्च तक मुफ्त राशन दिए जाने की घोषणा की थी। अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक दिया जाएगा। इस योजना से 15 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार की यह योजना को 30 नवंबर को समाप्‍त हो रही थी, लेकि अब केंद्र सरकार ने भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च तक बढ़ा दिया है।

Koo App

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ाने का सराहनीय निर्णय लिया। इस फैसले से देश के करोड़ों परिवार लाभान्वित होंगे। हिमाचल की ओर से प्रधानमंत्री जी एवं केंद्र सरकार का हार्दिक आभार। - Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) 24 Nov 2021

बता दें रामनगरी अध्योध्या में पंचम दीपोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंत्योदय और बीपीएल कार्डधारकों को होली तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी। उत्तर प्रदेश में पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति यूनिट पांच किलो राशन (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) मिलता है। इसी तरह अंत्योदय कार्ड धारक को 35 किलो राशन ( 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल ) मिलता है। इस निर्णय से 1200.42 करोड़ रुपए प्रतिमाह के आधार पर कुल 4801.68 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

Koo App

Union Cabinet chaired by the PM Shri Narendra Modi ji approved the extension of Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojana (PMGKAY - PHASE V) till March 2022. This historic decision reflects government’s firm determination to ensure food security for the poorest citizen of our country. #CabinetDecisions

View attached media content - Nitin Gadkari (@nitin.gadkari) 25 Nov 2021


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.