Move to Jagran APP

Corona Virus Second Strain in UP: उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 208 की मौत, 35614 नए संक्रमित; संख्या में कमी

Corona Virus Second Strain in UP उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 208 लोगों की मौत हो गई है यह संख्या शनिवार की 223 से कम है। प्रदेश में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 11165 हो गई है कल तक यह 10959 थी।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 25 Apr 2021 05:43 PM (IST)Updated: Mon, 26 Apr 2021 07:00 AM (IST)
Corona Virus Second Strain in UP: उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 208 की मौत, 35614 नए संक्रमित; संख्या में कमी
शुक्रवार रात आठ बजे से कोरोना कर्फ्यू का थोड़ा असर दिखने लगा

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश सरकार के शुक्रवार रात आठ बजे से कोरोना कर्फ्यू का थोड़ा असर दिखने लगा है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे की जो जांच रिपोर्ट आई है उसमें नए संक्रमितों के साथ मृतकों की संख्या में भी कमी आ रही है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 2,29,578 नमूनों की जांच की गई। इन जांचों में कोरोना के 35,614 नए संक्रमितों का पता चला। 

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 208 लोगों की मौत हो गई है, यह संख्या शनिवार की 223 से कम है। प्रदेश में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 11165 हो गई है, कल तक यह 10959 थी। प्रदेश में आज सर्वाधिक 19 मौत कानपुर में हुई है। इसके अलावा वाराणसी में 15, लखनऊ में 14, गौतमबुद्धनगर में 11 और प्रयागराज व गाजियाबाद में दस-दस लोगों ने इसके कहर से दम तोड़ा है। 

इसके साथ ही बीते 24 घंटे में जो जांच रिपोर्ट आई है, उसमें भी नए संक्रमितों की संख्या कल से कम हो गई है। अब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार कुछ कम होती सी नजर नहीं आ रही है। सूबे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,614 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को यह आंकड़ा 38055 था। वहीं 24 घंटे में 25,633 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। कल 23,231 लोग डिस्चार्ज हुए थे। अब तक प्रदेश में इसके कहर से उबरने वालों की संख्या 7.77 लाख के पार हो गई है।

लखनऊ में सर्वाधिक संक्रमित: प्रदेश में बीते 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 5187 नए संक्रमित मिले हैं। यहां पर एक्टिव केस 52028 है। इसके कहर से लखनऊ से बीते 24 घंटे में 6247 लोग ठीक भी हुए हैं। लखनऊ के बाद कानपुर में 2153, वाराणसी में 2057, प्रयागराज में 1395, गौतमबुद्धनगर में 1310, बरेली में 1084, झांसी में 1021, लखीमपुर खीरी में 805, गाजियाबाद में 714, मुजफ्फरनगर में 660, गाजीपुर में 620,  मुरादाबाद में 607, जौनपुर में 569, सुल्तानपुर में 568, शाहजहांपुर में 566,सहारनपुर में 558 और बिजनौर में 537 नए संक्रमित केस मिले हैं।   

कल से आज केस कम: अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कहा कि कल से प्रदेश में आज करीब 2,500 मामले कम आए हैं और टेस्ट की संख्या भी बढ़ी है। प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,97,616 है। अब तक कुल 11,165 लोगों की मृत्यु हुई है। कल तक यह संख्या 10959 थी। प्रदेश में 2,29,578 सैंपल की जांच की गई।

वैक्सीनेशन भी जारी : अब तक 97,79,846 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। इसके साथ ही इनमें से 19,97,363 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है। अब तो सूबे में रेमडेसिविर इंजेक्शन भी हमें पर्याप्त मात्रा में मिलने लगी है।

कोरोना हारेगा, देश जीतेगा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहर कुछ कम होने पर कहा कि कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध में हम तेजी से विजय की तरफ बढ़ रहे हैं। कोरोना हारेगा, देश जीतेग।

मास्क तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग जरूरी: अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि अगर आप बाहर न निकलें, भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं। मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें तो केस कम होंगे। यूपी में कोरोना जांच के लिए निर्धारित से ज्यादा शुल्क लेने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग के लिए जो दर निर्धारित है, उससे अधिक कोई फीस लेता है तो ये एपेडेमिक एक्ट के तहत आएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.