Move to Jagran APP

UP Panchayat Chunav 2021: प्रदेश में हिंसक वारदातों के बीच हुआ 71 फीसद मतदान

UP Panchayat Chunav 2021 Updates बैलट पेपर लेकर मामले की जानकारी नोडल अधिकारी को दी गई है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है तथा मुहर लगे मतपत्र को भी अधिकारियों की जिम्मेदारी में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 07:03 AM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 08:05 AM (IST)
UP Panchayat Chunav 2021: प्रदेश में हिंसक वारदातों के बीच हुआ 71 फीसद मतदान
लोग सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बावजूद त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार को मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया। कई स्थानों पर हिंसक वारदातों, फर्जी मतदान व अनियमितताओं के बीच 18 जिलों में लगभग 71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन न होने व मतपत्रों में गड़बड़ी, मतपेटियां लूटने और मतदानकर्मियों की मनमानी जैसी शिकायतें मिलती रही। मतदान सुबह सात बजेे से सायं छह बजे तक होना निश्चित था परंतु कई मतदान केंद्रों पर देर शाम सात बजे तक वोट डालने का काम जारी रहा।

loksabha election banner

मतदान के चार चरण पूरे होने के बाद दो मई को सभी जिलों में एक साथ वोटों की गिनती करायी जाएगी।गांव में सरकार चुनने के लिए सुबह से मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतार लगी थी। प्रात: नौ बजे तक मात्र दस प्रतिशत वोटर ही मताधिकार का प्रयोग सके थे परंतुु जैसे सूरज चढ़ता गया वैसे मतदान की रफ्तार भी बढ़ती रही। पूर्वाह्न 11 बजे मतदान प्रतिशत 21 प्रतिशत हो गया था। जिसमें सहारनपुर, रामपुर, झांसी व रायबरेली में मतदान की रफ्तार तेज थी।निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार को हुए मतदान में जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,749 उम्मीदवारों के अलावा 81,747 ग्राम प्रधान पदाें के लिए 1,14,142 प्रत्याशियों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 उम्मीदवार मैदान में थे। ग्राम पंचायतों के कुल 186583 वार्डों में 107283 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ।निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन स्थानों पर पुनर्मतदान की संस्तुति की गयी है। हिंसक व मतपत्रों में गड़बड़ी जैसी शिकायतों की जांच कराने के आदेश दिए गए है। जिलों से आने वाली रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

जिलेवार मतदान प्रतिशत : अयोध्या -- 70, अागरा- 71.61 , कानपुर नगर-75, गाजियाबाद-74.33, गोरखपुर-70, जौनपुर-63.15, झांसी-80, प्रयागराज-75, बरेली-73.30, भदोही-63.81, महोबा-78, रामपुर-71, रायबरेली-68, श्रावस्ती-64, संत कबीरनगर-70, सहारनपुर-74.53, हरदोई-70, हाथरस-70.55, कुल औसत-71, नोट-निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए आंकड़ों के आधार वोट संख्या मेें परिवर्तन हो सकता है।  

आगरा में मतपेटियां लूटीं, 70.74 फीसद मतदान :

आगराः जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में स्थित रिहावली गांव में गुरुवार को प्रत्याशी समर्थकों के बीच फर्जी मतदान को लेकर टकराव हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और फायङ्क्षरग भी हुई। मतदान केंद्र पर 40- 50 उपद्रवियों ने पहुंचकर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। मतदान कार्मिकों ने दरवाजा बंद किया तो उपद्रवी खिड़की तोड़कर घुस गए। वह मतदान केंद्र में रखीं दो मतपेटिकाएं लूट ले गए। एक मतपेटी खाली थी, दूसरी में 80 वोट पड़ चुके थे। अभी तक मतपेटियां नहीं मिली हैं। डीएम प्रभु एन सि‍ंह ने मतदान निरस्त कर दिया।  फतेहाबाद के ही गांव रूपपुर में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हुई। इसमें कई लोग घायल हो गए। सदर क्षेत्र के नैनाना जाट में एक प्रधान प्रत्याशी समर्थक को कुछ लोग परेशान कर रहे थे। वह केरोसिन लेकर आ गया। पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया। जिले में मतदान प्रतिशत करीब 70.74 फीसद रहा है।

हरदोई में Ballot box में डाला पानी: 

हरदोई के शाहाबाद विकास खंड की ग्राम पंचायत अतर्जी में मतदान केंद्र के एक बूथ पर फर्जी वोटिंग के आरोप को लेकर गुरुवार की शाम भारी बवाल हो गया। एक प्रत्याशी के पुत्र ने मतपेटी पर पानी फेंक दिया। थाना प्रभारी पहुंचे तो ग्रामीण उनसे भिड़ गए। पुलिस पर पथराव किया गया और कुछ उपद्रवि‍याें ने हवा में फायरिंग भी की, पुलिस फोर्स ने हवा में फायर कर उन्हें खदेड़ा। काफी देर तक हंगामा होता रहा। एडीएम का कहना है कि मतदान के बाद विवाद हुआ था, जिसके चलते मतदान प्रभावित नहीं हुआ। 

गोरखपुर में दिल का दौरा पडऩे से पीठासीन अधिकारी की मौत: गोरखपुर के सरदार नगर ब्लाक के प्राथमिक विघालय बघाड़ में बूथ संख्या-तीन पर तैनात पीठासीन अघिकारी मोहम्मद आरिफ खां की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कुशीनगर, सेवरही के परसा ऊर्फ सिरसिया निवासी मोहम्मद आरिफ लोक निर्माण विभाग में तैनात थे। शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक उनके सीने में दर्द उठा। दवा खाने के बाद वह शौचालय की ओर गए जहां दिल का दौरा पडऩे की वजह से उनकी मौत हो गई। एसडीएम पवन कुमार व सीओ शिव स्वरूप ने इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से घर भिजवाया।

102 वर्षीय बुजुर्ग ने महोबा में डाला अपना वोट: कोरोना वायरस संक्रमण के बीच में भी प्रदेश में गांव में सरकार बनाने के लिए लोगों का उत्साह चरम पर है। कुछ ऐसा ही उत्साह महोबा में देखने को मिला। जहां पर 102 वर्ष के छवि लाल पुरोहित जैतपुर मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे। व्हील चेयर पर बैठकर आए छवि लाल पुरोहित ने कहा कि वह अत्यंत खुश हैं कि ईश्वर ने इतनी उम्र में उन्हेंं मतदान करने का मौका दिया है।

झांसी और कानपुर में हिंसा: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दोपहर में गर्मी बढऩे के साथ ही मारपीट और हिंसा की घटनाओं से मतदान प्रक्रिया बाधित हो गई। झांसी के गरौठा और कानपुर के घाटमपुर में मारपीट की घटना के बाद से पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया।

मारपीट करते हुए मतपेटियां लूट ली : झांसी के गरौठा के कैरोखर गांव में दिन में पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया के दौरान हुए बवाल व हिंसा के बाद मतदान केंद्र को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय कैरोखर के मतदान केंद्र में दबंगों ने मतदान कॢमयों की मारपीट करते हुए मतपेटियां लूट ली थी। जबरदस्त तोड़-फोड़ भी की। इस घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल तथा कमांडो ने मतदान केंद्र को घेर लिया। जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी अन्य अधिकारियों की टीम के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस कॢमयों से घटना की पूरी जानकारी ली तथा मतदान प्रक्रिया को दोबारा शुरू करवाने के निर्देश दिए। फिलहाल मतदान प्रक्रिया को रोक दिया गया है।

कानपुर के घाटमपुर में फर्जी वोटिंग को लेकर मारपीट, हिरासत में बीडीसी प्रत्याशी समेत छह: घाटमपुर के भीतरगांव ब्लॉक के रार गांव में मतदान के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। विवाद प्रधान पद के प्रत्याशी शिवहरी खांगर और राजेश पाल के बीच हुआ। झगड़ा शिवहरी खांगर के प्रस्तावक मनीष तिवारी और राजेश पाल के प्रस्तावक पप्पू तिवारी तक पहुंच गया। मनीष तिवारी ने बताया कि पछेवा गांव का एक युवक जिसका राशन कार्ड रार गांव का है और उसका वोटर लिस्ट में नाम भी है। वह वोट डालने आया तो प्रधान उम्मीदवार राजेश पाल और उनके प्रस्तावक पप्पू तिवारी फर्जी वोटिंग का आरोप लगाने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर दी। वहीं दूसरे पक्ष ने भी फर्जी वोटिंग कराने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले में पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद बीडीसी प्रत्याशी कुलदीप कुशवाहा समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कानपुर में मतपत्र बाहर लाने पर बवाल, हिरासत में दो युवक: कानपुर के शिवराजपुर विकासखंड के बैरी मतदान केंद्र पर दो युवकों के प्रत्याशी के कहने पर बैलट पेपर बाहर ले आने की जानकारी मिलते ही दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने उसे पकड़ लिया। हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में लिया है। बैलट पेपर लेकर मामले की जानकारी नोडल अधिकारी को दी गई है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है तथा मुहर लगे मतपत्र को भी अधिकारियों की जिम्मेदारी में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

गाजियाबद में सर्वाधिक तथा अयोध्या में सबसे कम मतदान : कोरोना वायरस संक्रमण के बीच में भी उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन के लिए चार चरण के चुनाव के पहले चरण में बचाव के साथ बड़ी संख्या में मतदाताओं ने केंद्र का रुख किया है। पहले चार घंटे यानी 11 बजे तक गाजियाबाद में सर्वाधिक 24.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। सहारनपुर में 24.69, हरदोई में 24.00, रायबरेली में 23.87, झांसी में 23.36, बरेली में 23.13, संतबीर नगर में 22.31, रामपुर में 22.12, प्रयागराज में 20.11, गोरखपुर में 20.08, महोबा में 20.00, श्रावस्ती में 19.70 तथा अयोध्या में 17.00 प्रतिशत मतदान हुआ। 

जौनपुर में धारिकपुर बूथ पर एक घंटे देर से शुरू हुआ मतदान : जौनपुर के सुजानगंज ब्लाक क्षेत्र के धारिकपुर बूथ पर बीडीसी के बैलेट पेपर बदल जाने की वजह से एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ। धारिकपुर बूथ पर बीडीसी के कुल आठ प्रत्याशी हैं, जबकि बैलेट पेपर में केला के पेड़ जो आठवें स्थान पर था वह बैलेट पेपर में था ही नहीं।   इसकी जानकारी होने पर प्रत्याशी ने विरोध जताया तो बैलेट पेपर दूसरा मंगवाया गया जिससे करीब एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ।

जौनपुर में प्रत्याशियों का नाम मतपत्र से गायब, मतदान रुका: पंचायत चुनाव में भारी गड़बड़ी सामने आई है। जिला पंचायत सदस्य पद के तीन प्रत्याशियों का नाम मतपत्र में नहीं है। इसकी जानकारी हुई तो प्रत्याशियों ने हंगामा किया और मतदान रोक दिया। मामला बक्शा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सड़ेरी का है। हालात को काबू करने में एसडीएम, सेक्टर मजिस्ट्रेट व सीओ मौके पर डटे रहे। ग्राम सभा सड़ेरी के मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 45, 46, 47, 48 पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। वार्ड संख्या 24 में जिला पंचायत सदस्य पद पर 13 प्रत्याशी मैदान में है।

करीब नौ बजे एक प्रत्याशी नवी यादव को मतदाता ने वोट डालने के बाद बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद पर उनका नाम व चुनाव चिह्न  नहीं है। इसके बाद प्रत्याशी ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हूए आरओ से कहकर मतदान रोकवा दिया। वहीं, आरओ का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मैदान में कुल 12 प्रत्याशी हैं। वहीं इस बूथ प्रधान व बीडीसी के प्रत्याशियों की तरफ से अन्य पदों पर मतदान चालू कराने की बात कही जा रही है।

खून की उल्टी हुई और देखते ही देखते दम तोड़ दिया: झांसी के बड़ा गांव ब्लाक के केंद्र पर तैनात एक महिला की आज सुबह मतदान प्रक्रिया के दौरान मौत हो गई। महिला अधिकारी जौरी बुजुर्ग में बूथ क्रमांक 61 पर चुनाव करा रही थी।

महिला अधिकारी ने घबराहट की शिकायत की और जब तक कोई कुछ समझ पाता, उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान निर्मला साहू (56) पत्नी रामप्रकाश साहू निवासी दतिया गेट बाहर कोतवाली के रूप में हुई है। निर्मला साहू कैंसर से पीड़ित बताई जा रही है। उसे खून की उल्टी हुई और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया।

भदोही के मतदान केंद्र में बैलट पेपर बदला, वोटिंग एक घंटा बाधित: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज 18 जिलों में पहले दो घंटे के मतदान के कारण कई जगह छोटी-मोटी गड़बड़ी के बाद भी मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। भदोही के एक मतदान केंद्र पर बैलट पेपर बदल जाने के कारण मतदान करीब एक घंटा बाधित रहा। औराई क्षेत्र के रैपुरी के मतदान केंद्र में बैलट पेपर दूसरा आ गया।

यहां पर मतदान केंद्र 12 पर बैलेट पेपर बदल गया है। जिला पंचायत सदस्य पद का बैलेट पेपर बदला। इसमें 25 नम्बर वार्ड की जगह दूसरी जगह का मत पत्र आया है। यहां पर बैलेट पेपर बदलने से मतदान बाधित रहा। पीठासीन अधिकारी ने प्रत्याशियों की लिस्ट मंगाकर दोबारा मतदान शुरू कराया है।

वनटांगिया आज बेहद उत्साहित : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से पंचायत चुनाव में मतदान करने का अधिकार प्राप्त करने वाले वनटांगिया आज बेहद उत्साहित हैं। सुबह से ही यह लोग मतदान केंद्र में लाइन में लग गए।

गोरखपुर के मतदान केंद्र में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान करने के लिए वनटांगिया गांव के एक मतदान केंद्र के बाहर काफी लम्बी लाइन में लगे वनटांगिया वर्ग के लोग विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में मतदान करे चुके हैं, लेकिन इनको गांव की सरकार बनाने का पहली बार मौका मिला है। यह लोग इसका पूरा लाभ लेेने के प्रयास में लगे हैं।

कानपुर के 1994 मतदान केंद्रों पर वोटिंग: जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए गुरुवार मतदान शुरू हो गया। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ तो बड़े ही उत्साह के साथ  मतदाता बूथों पर पहुंचे और कतार में लग गए। हर किसी के चेहरे पर अपना प्रधान चुनने को लेकर उत्साह दिखा। कहीं कोई विवाद न हो इसलिए पुलिस भी मुस्तैद रही।

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार और पुलिस आयुक्त असीम अरुण भी बूथों का निरीक्षण करने निकले और सुरक्षा का अहसास कराया। जिले के 1994 बूथों पर मतदान हो रहा है। इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 9711 उम्मीदवार मैदान में हैं। 12.53 लाख मतदाता हैं। प्रधान के लिए 4485 उम्मीदवार , बीडीसी सदस्य के 3402, जिला पंचायत के 399 और ग्राम पंचायत के 1425 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव में अपर श्रमायुक्त फैसल आफताब को प्रेक्षक बनाया गया है। 

हाथरस में 1636 बूथों पर मतदान: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार की सुबह सात बजे से हाथरस में 1636 बूथों पर मतदान शुरू हो गया। गांव की सरकार के इस चुनाव में 9.41 लाख मतदाता भागीदारी करेंगे। विभिन्न पदों के लिए 7663 प्रत्याशी मैदान में हैं।

प्रधान पद के 3,621 उम्मीदवारों के अलावा 2461 बीडीसी, 311 जिला पंचायत सदस्य व 1270 ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवार हैं। प्रधान के 463, जिला पंचायत सदस्य के 24, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 599 पदों के लिए मतदान मतदान हो रहा है।

रामपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान, महिलाओं में उत्साह: रामपुर जिले में पंचायत चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए पर्याप्त सशस्त्र पुलिस बल लगाया है। पुलिस के जवानों के अतिरिक्त पीएसी, पीआरडी, होमगार्ड के जवान भी तैनात किए हैं। जिले में कुल 680 ग्राम प्रधान और 859 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है।

जिला पंचायत के 34 और ग्राम पंचायत के 8504 सदस्यों के पद हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 1300150 मतदाता हैं। 898 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 2127 बूथ हैं। इनमें 274 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में रखे गए हैं, जबकि 266 संवेदनशील, 326 अति संवेदनशील और 32 अति संवेदनशील प्लस श्रेणी में रखे गए हैं। मतदान संपन्न कराने के लिए 10210 कर्मचारी लगाए गए हैं।

आगरा : आगरा के 15 ब्लाक में कुल 20.29 लाख वोटर हैं। 3407 बूथ और 1432 मतदान केंद्र हैं। जिला पंचायत के 51 सदस्य पदों के लिए 587 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रधान पद के कुल पद 690, निर्विरोध चुने गए: दो पद। 688 पदों के लिए अब 4431 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 2597 पुरुष और 1834 महिलाएं हैं।क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल पद 1257, निर्विरोध चुने गए: 83। 1174 पदों के लिए 4811 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 2937 पुरुष और 1874 महिलाएं हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के  कुल पद 9180, निर्विरोध चुने गए: 6441। 497 पदों के लिए 1044 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 766 पुरुष और 278 महिलाएं हैं।

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच गुरुवार को प्रदेश के 18 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान आज प्रत्याशियों के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग, पंचायती राज विभाग, गृह विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की भी कठिन परीक्षा है।

कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए 19,774 मतदान केंद्रों के 51,036 मतदेय स्थलों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस बार पंचायत चुनाव में करीब 11 घंटे मतदान चलेगा। कोरोना संक्रमित लोगों को पीपीई किट पहनकर वोट डालने की अनुमति दी गई है।

मतदान केंद्रों पर बुधवार देर शाम से पोलिंग पार्टियों ने अपना काम शुरू कर दिया था। पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य के 779 पदों के लिए 11,442 उम्मीदवार मैदान में हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19,313 पदों के लिए 81,747 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान के 14,789 पदों के लिए 1,14,142 उम्मीदवार तथा ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 1,86,583 पदों के मुकाबला होगा। सुरक्षा की दृष्टि से झांसी, सहारनपुर, कानपुर, हरदोई, गाजियाबाद व गोरखपुर को संवेदनशील माना जा रहा है।

इन जिलों में मतदान : सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, प्रयागराज, महोबा, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर व भदोही।

पड़ोसी राज्यों की सीमाएं सील : मतदान वाले सीमावर्ती जिलों में पड़ोसी राज्यों की सीमाएं सील रहेंगी। वोटिंग वाले 18 जिलों में गुरुवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। गुरुवार को डाले जाने वाली वोटों की गिनती आगामी दो मई को होगी।

मतदाताओं को मास्क व सुरक्षित दूरी अनिवार्य : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मतदान केंद्र के बाहर छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाने के आदेश हैं, ताकि मतदाता सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कर सकें। मतदान कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों के लिए भी बचाव उपायों का पालन कराया जा रहा है। 

दांव पर दिग्गजों की साख, अपराधियों पर भी नजर: पहले चरण के मतदान में आज दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। जौनपुर में पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह के साथ पूर्व मंत्री स्वर्गीय पारसनाथ यादव तथा मिस इंडिया रनर अप दीक्षा सिंह की प्रतिष्ठता दांव पर लगी है। धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला, स्वर्गीय पारसनाथ यादव की छोटी बहू तथा दीक्षा सिंह स्वंय चुनाव के मैदान में है। जौनपुर की सिकरारा सीट वार्ड नंबर 41 से पूर्व सांसद और लखनऊ पुलिस के वांटेड धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। श्रीकला ने दक्षिण भारतीय होने के बाद भी भोजपुरी बोलकर लोगों से सम्पर्क किया और वोट मांगा। जौनपुर के दिग्गज दिवंगत नेता पारसनाथ यादव की छोटी बहू बीटेक एमबीए करने के बाद लंदन से नौकरी छोड़कर जौनपुर के वार्ड नंबर 51 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। जौनपुर से ही मिस इंडिया रनर अप रहीं दीक्षा सिंह भी चुनाव मैदान में हैं। दीक्षा, जिले के वार्ड नंबर 26 से चुनाव मैदान में हैं। 

हाथरस में देवरानी और जेठानी चुनावी रणभूमि आमने-सामने हैं। बसपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय की पत्नी और दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय के सामने उनकी ही देवरानी ऋतु उपाध्याय हैं। रामवीर उपाध्याय के छोटे भाई मुकुल उपाध्याय की पत्नी ऋतु को भाजपा ने मैदान में उतारा है।  श्रावस्ती में भाजपा से सांसद रहे दद्दन मिश्रा मैदान में हैं। उनकी भी साख दांव पर लगी है। वह श्रावस्ती की गिलौला जिला पंचायत सीट से खुद चुनाव मैदान में हैं। भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा 2007 में बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने। इसके बाद 2012 में भाजपा से विधायक बने और 2014 में श्रावस्ती से भाजपा के टिकट पर लोकसभा पहुंचे। दद्दन मिश्रा 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए। अब भाजपा उनको जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में लगी है। गोरखपुर में जिला पंचायत सदस्य में तो नहीं लेकिन प्रधानी के चुनाव पर अपराधिक छवि के लोगों ने ज्यादा दांव लगाया है। ग्राम प्रधान के चुनाव में सौ से अधिक हिस्ट्रीशीटर या या तो खुद चुनाव मैदान में हैं या फिर उनके स्वजन चुनावी मैदान में हैं। इनमें बड़हलगंज, खोराबार, बेलीपार, गुलरिया, पिपराइच, पीपीगंज, कैंपियरगंज, बांसगांव ऐसे थाना क्षेत्र हैं जहां प्रधान के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर पुलिस की भी नजर बनी हुई है।

विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल: पंचायत चुनावों को विधानसभा चुनाव 2022 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। चार चरण में होने वाले मतदान में पहले चरण में आज वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे चरण में मतदान 19 अप्रैल को, तीसरे में 26 और चौथे में 29 अप्रैल को होगा। इसके बाद दो मई को वोटों की गिनती होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.