Move to Jagran APP

आज से लखनऊ प्रयागराज समेत कई ट्रेनें शुरू

लखनऊ जेएनएन। रेलवे प्रशासन ने हरिद्वार कुंभ को देखते हुए जनता समेत कई ट्रेनों को सोमवार

By JagranEdited By: Published: Mon, 11 Jan 2021 01:32 AM (IST)Updated: Mon, 11 Jan 2021 01:32 AM (IST)
आज से लखनऊ प्रयागराज समेत कई ट्रेनें शुरू
आज से लखनऊ प्रयागराज समेत कई ट्रेनें शुरू

लखनऊ, जेएनएन। रेलवे प्रशासन ने हरिद्वार कुंभ को देखते हुए जनता समेत कई ट्रेनों को सोमवार से बहाल कर दिया है। कोरोना के कारण रद चल रही लखनऊ प्रयागराज जनता एक्सप्रेस रोजाना चलेगी। प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के संचालन की भी मंजूरी दे दी गई है। इस बार कई ट्रेनें लखनऊ से होते हुए ऋषिकेश तक जाएंगी। ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों को हरिद्वार के आगे सड़क मार्ग से नहीं जाना पड़ेगा।

loksabha election banner

परिचालन अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन 04209 प्रयागराज से रोजाना दोहपर 3:30 बजे चलेगी जो कुंडा, ऊंचाहार, रायबरेली, बछरावां और निगोहां होते हुए लखनऊ शाम 7:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04210 लखनऊ से सुबह 7:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

ट्रेन 04230 ऋषिकेश से 11 जनवरी से हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर रात 1:35 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 7:25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04229 प्रयागराज से सप्ताह में तीन दिन हर रविवार, मंगलवार व गुरुवार को रात 11:35 बजे रवाना होकर प्रतापगढ़, अमेठी व रायबरेली के रास्ते सुबह पांच बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार के रास्ते मोतीचूर व रायबाला होकर दोपहर 2:35 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। उधर, वाराणसी से लखनऊ होकर देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस ट्रेन भी 10 जनवरी से शुरू हो गई। यह ट्रेन वाराणसी से सुबह 8:25 बजे चलकर शाम 4:25 बजे लखनऊ होते हुए दूसरे दिन सुबह 6:30 बजे देहरादून पहुंचेगी। वापसी में 04266 यह ट्रेन 11 जनवरी से देहरादून से रोजाना शाम 6:15 बजे चलकर सुबह 7:50 बजे लखनऊ होते हुए दोपहर 3:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। आज दरभंगा अमृतसर रहेगी निरस्त पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण 11 और 13 जनवरी को दरभंगा-अमृतसर ट्रेन का संचालन निरस्त रहेगा। वहीं, अमृतसर-जयनगर बदले मार्ग से चलेगी। दरभंगा से 11 जनवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर व अमृतसर से 13 जनवरी को चलने वाली संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा ट्रेन निरस्त रहेगी। अमृतसर से 11 जनवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 04650 अमृतसर-जयनगर ट्रेन निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-

व्यास के रास्ते चलाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.