Move to Jagran APP

Indian Army Recruitment 2020: सेना भर्ती के सफल अभ्यर्थियों को सात से मिलेगा बुलावा पत्र

Indian Army Recruitment 2020एक नवंबर को आयोजित की गई थी फतेहपुर में हुई भर्ती रैली के सफल अभ्यर्थियों की सामान्य प्रवेश परीक्षा। रोल नंबर के अनुसार सेना भर्ती मुख्यालय पर वितरित होंगे पत्र। डिस्पैच लेटर लेने के लिए दो दिन के भीतर की कोरोना जांच निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना होगा।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 09:41 PM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 06:11 AM (IST)
Indian Army Recruitment 2020: सेना भर्ती के सफल अभ्यर्थियों को सात से मिलेगा बुलावा पत्र
Indian Army Recruitment 2020: रोल नंबर के अनुसार सेना भर्ती मुख्यालय पर वितरित होंगे पत्र।

लखनऊ, जेएनएन। Indian Army Recruitment 2020: सेना की फतेहपुर में हुई भर्ती रैली के सफल अभ्यर्थियों की सामान्य प्रवेश परीक्षा एक नवंबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को सेना में ट्रेनिंग के लिए इस बार भर्ती मुख्यालय आकर अपना डिस्पैच लेटर (बुलावा पत्र) लेना होगा। सात दिसंबर से सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ में रोल नंबर के अनुसार डिस्पैच पत्र जारी होंगे। उनको अपने साथ डिस्पैच लेटर लेने के लिए उस दिन से दो दिन के भीतर की कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना होगा।

prime article banner

सेना भर्ती कार्यालय लखनऊ की भर्ती रैली दो से 20 फरवरी तक फतेहपुर में हुई थी। इस रैली में सैनिक जीडी, सैनिक ट्रेड्समैन, सैनिक तकनीकी, सैनिक स्टोरकीपर तकनीकी और नर्सिंग सहायक जैसे पदों के लिए लखनऊ के अलावा औरैया, बांदा, बाराबंकी, चित्रकूट, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, महोबा और उन्नाव जिलों के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। रैली में सफल 2228 अभ्यर्थियों ने एक नवंबर को लिखित परीक्षा दी थी। जिसमें 857 अभ्यर्थी सफल हुए थे। सात दिसंबर को रोल नंबर 1001 से 2270 तक, आठ दिसंबर को 2271 से 3490 तक, नौ दिसंबर को 3491 से 6050 तक और 10 दिसंबर को 6051 से अधिक रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बुलावा पत्र दिया जाएगा।

क्‍या कहते हैं जनसंपर्क अधिकारी रक्षा मंत्रालय ?

जनसंपर्क अधिकारी रक्षा मंत्रालय शांतनु प्रताप सिंह के मुताबिक, इस बार सफल अभ्यर्थियों को सेना की ओर से डिस्पैच लेटर सेना भर्ती मुख्यालय पर ही दिया जा रहा है। रोल नंबर के अनुसार अभ्यर्थियों को यह पत्र सेना में ट्रेनिंग बटालियन को रिपोर्ट करने के लिए दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ दो दिन के भीतर की कोरोना जांच रिपोर्ट साथ लाना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.