Move to Jagran APP

Last Lunar Eclipse Of 2020: उपछाया चंद्र ग्रहण 30 को, नहीं लगेगा सूतक; राशियों पर यह पड़ेगा प्रभाव

Last Lunar Eclipse Of 2020 साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को भारत अमेरिका प्रशांत महासागर एशिया और आस्ट्रेलिया में देगा दिखाई। उपछाया ग्रहण से सूतक कोई प्रभाव नहीं होगा इस दिन भी आम दिनों की तरह मंदिर खुला रहेगा और सभी धार्मिक कार्यक्रम जारी रहेंगे।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 11:59 AM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 11:59 AM (IST)
Last Lunar Eclipse Of 2020: उपछाया चंद्र ग्रहण 30 को, नहीं लगेगा सूतक; राशियों पर यह पड़ेगा प्रभाव
Last Lunar Eclipse Of 2020: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को।

लखनऊ, जेएनएन। Last Lunar Eclipse Of 2020: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को लगने जा रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार तो जब कभी भी चंद्र या सूर्य ग्रहण की स्थिति बनती है तो सूतक लगता है। इस दौरान पूजा-पाठ और मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं, लेकिन इस बार लग रहे उपछाया ग्रहण से सूतक कोई प्रभाव नहीं होगा, इस दिन भी आम दिनों की तरह मंदिर खुला रहेगा और सभी धार्मिक कार्यक्रम जारी रहेंगे।

loksabha election banner

इस संबंध में ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि 30 नवंबर को लग रहा चंद्र ग्रहण, उपछाया चंद्र ग्रहण होगा। इस वजह से सूतक नहीं माना जाएगा। उन्होंने बताया कि उपच्छाया उस स्थिति में लगता है जब पृथ्वी की वास्तविक छाया में न आकर उसकी उपछाया से ही वापस लौट जाता है। इस स्थिति में चांद पर एक धुंधली सी परत नजर आती है। ऐसे में चांद के आकार पर भी कोई असर नहीं पड़ता, लेकिन इसे नंगी आंखों से कतई न देखें। उपछाया चंद्र ग्रहण बहुत अधिक प्रभावशाली नहीं होता है। इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होता। इस बार का चंद्रग्रहण भारत सहित अमेरिका, प्रशांत महासागर, एशिया और आस्ट्रेलिया में भी दिखाई देगा।

इस समय लगेगा चंद्रग्रहण

  • उपचछाया से पहला स्पर्श- दोपहर 1:04 बजे
  • परमग्रास चंद्र ग्रहण-दोपहर 3:13 बजे
  • उपछाया से अंतिम स्पर्श-शाम 5:22 बजे

राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

उपछाया चंद्र ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा धरती की वास्तविक छाया में न आकर उसकी उपछाया से ही वापस लौट जाता है। आचार्य शक्तिधर त्रिपाठी ने बताया कि उपछाया चंद्र ग्रहण का कोई भी धार्मिक असर मान्य नहीं होता है।कुछ राशियों पर इसका असर पड़ेगा, लेकिन ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का लोकाचार करने की जरूरत नहीं है।

  • मेष- स्वास्थ्य पर प्रभावित होगा।
  • वृषभ- जीवनसाथी के संबंध मुधर बनेगा।
  • मिथुन- कर्ज व विवाद से दूर रहें तो बेहतर।
  • कर्क- नकारात्मक विचारों से रहें दूर।
  • सिंह- मां की सेहत के प्रति रखें सजगता।
  • कन्या- भाई-बहनों के साथ समय बिताने का करें प्रयास।
  • तुला- लाभ मिलने का मंगल योग।
  • वृश्चिक- सेहत का ध्यान रखें।
  • धनु- पद प्रतिष्ठा में वृद्धि के आसार बनेंगे।
  • मकर- आर्थिक जीवन के लिए अच्छा व शुभ दिन।
  • कुम्भ- शत्रुओं से रहें सजग।
  • मीन- कार्य क्षमता में होगी वृद्धि।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.