Move to Jagran APP

एसएम बाली के खिलाफ हैंडबॉल फेडरेशन आफ इंडिया की बैठक में बड़ा एक्शन, छह वर्ष का निष्कासन

Handball Federation of India हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) की कार्यसमिति आपातकालीन बैठक में हैंडबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष डा.रामासुब्रामणि के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की अनुशंसा की गई। डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय ने बैठक में कहा हैंडबॉल संघ में किसी भी प्रकार के टकराव की कोई जगह नहीं है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 27 Sep 2020 06:43 PM (IST)Updated: Sun, 27 Sep 2020 06:45 PM (IST)
एसएम बाली के खिलाफ हैंडबॉल फेडरेशन आफ इंडिया की बैठक में बड़ा एक्शन, छह वर्ष का निष्कासन
डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय ने आज की बैठक में कहा सबको एक साथ काम करने की जरूरत है।

लखनऊ, जेएनएन। हैंडबॉल फेडरेशन आफ इंडिया की कार्यसमिति की बैठक में रविवार को लखनऊ में फेडरेशन के पूर्व सीईओ के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी में सम्पन्न इस बैठक में फेडरेशन के अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की अनुशंसा भी की गई है।

loksabha election banner

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) की कार्यसमिति की लखनऊ में रविवार हुई आपातकालीन बैठक में हैंडबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष डा.रामासुब्रामणि के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की अनुशंसा की गई। इस बैठक के बाद में महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय ने बताया कि अध्यक्ष ने 24 सितम्बर को पत्र लिखकर सभी को हैंडबॉल के विकास के लिए एक साथ काम करने को लिखा था और अपील की थी। हम सभी लोग हैंडबॉल संघ के संविधान के अनुसार काम करेंगे। इस बैठक को इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन के उपाध्यक्ष मिस्टर बदर मोहम्मद अल तैयब (कोषाध्यक्ष एशियाई हैण्डबॉल फेडरेशन) ने डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय के अनुरोध पर जूम एप से संबोधित करते हुए हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के काम को सराहा था। उन्होंने कहा कि इंडिया में हैंडबॉल का बीते कई वर्ष से शानदार विकास हुआ है। इंडियन प्लेयर्स ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि हम हैंडबॉल खेल के प्रमोशन के लिए भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और हम पूरी तरह से आपके साथ है।

डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय ने आज की बैठक में कहा कि हैंडबॉल संघ में किसी भी प्रकार के टकराव की कोई जगह नहीं है। सबको एक साथ काम करने की जरूरत है। इसी कारण ही उन्होंने खुद ही अध्यक्ष के खिलाफ कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई न करने का प्रस्ताव रखा। जिसे सदन ने पारित कर दिया। इसी के साथ सदन ने अध्यक्ष के 13 व 18 सितम्बर के पत्रों को गैर जरूरी बताते हुए निरस्त कर दिया। वहीं संघ विरोधी गतिविधियों के चलते हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के पूर्व सीईओ एसएम बाली को छह साल के लिए निष्काषित करने के प्रस्ताव पर सदन ने मुहर लगा दी। इसके साथ अन्य फैसलों में सदन ने जम्मू कश्मीर की यूनिट को भंग करके पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया।

इस कमेटी के चेयरमैन रंजीत सिंह (भारतीय हैंडबॉल टीम के पूर्व कप्तान) और संयोजक अश्विनी रैना बनाये गए हैं। इनके साथ सदस्यों में कुलजीत सिंह (जम्मू-कश्मीर ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव), रवि सिंह व अशरफ हैं। इसी के साथ संघ ने कर्नाटक हैंडबॉल एसोसिएशन के चुनाव को मान्यता प्रदान की और  डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय को सभी प्रकार के व्यक्तव्य देने के लिए अधिकृत किया गया है। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संघ की वाॢषक साधारण सभा की बैठक एक नवंबर को लखनऊ में होगी जिसमे संघ का चुनाव संपन्न किया जायेगा। इससे पहले विशेष आम सभा की बैठक लखनऊ में ही 31 अक्टूबर को होगी।

आज की इस बैठक में कार्यकारिणी के 15 सदस्य मौजूद रहे जिसमें संयुक्त सचिव वीणा शंकर (महिला) और उपाध्यक्ष पदमश्री सतपाल (नार्थ जोन) ने जूम एप से अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।

इसके अलावा बैठक में उपाध्यक्ष अमनबीर सिंह सिद्धू (साउथ जोन), जी.सुरेश पिल्लई (वेस्ट जोन), अमल नारायण पाण्डेय (ईस्ट जोन), रीमा सरीन (महिला), संयुक्त सचिव तेजराज सिंह (वेस्ट जोन), एनएन पाण्डेय (साउथ जोन), जुगमिंदर सिंह (नार्थ जोन), बृज किशोर शर्मा (ईस्ट जोन ) मौजूद रहे। कोषाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह सलूजा, कार्यकारिणी सदस्य रणधीर सिंह (महाराष्ट्र), पवन कुमार (तेलंगाना), एनके शर्मा (हिमाचल प्रदेश), एन.वेंकटेश्वर राव (आंध्र प्रदेश), अश्विनी रैना (जम्मू-कश्मीर), जसबीर सिंह (भारतीय रेलवे), रमा शंकर शर्मा (उत्तराखंड), राजकुमार पालीवाल (इंटरनेशनल प्लेयर सीआरपीएफ) व स्नेहलता (महिला इंटरनेशनल) भी मीटिंग में मौजूद रहे।

इस बैठक में संघ के अध्यक्ष डॉ. एम.रामासुब्रामणि अनुपस्थित रहे जिसके चलते बैठक में अध्यक्षता उपाध्यक्ष जी.सुरेश पिल्लई ने की। इस बैठक में भारतीय ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक अभिजीत सरकार मौजूद थे। इसमें उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.सुधीर एम.बोबडे भी मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.