Move to Jagran APP

भूमि पूजन के बाद UP में उन्माद फैला रहे पीएफआइ के चार सदस्य गिरफ्तार

बहराइच में खुफिया एजेंसी ने चलाया अभियान पीएफआइ व एसडीपीआइ के तीन सदस्य गिरफ्तार।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 06 Aug 2020 06:01 PM (IST)Updated: Fri, 07 Aug 2020 03:25 PM (IST)
भूमि पूजन के बाद UP में उन्माद फैला रहे पीएफआइ के चार सदस्य गिरफ्तार
भूमि पूजन के बाद UP में उन्माद फैला रहे पीएफआइ के चार सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ, जेएनएन। रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया पर अराजक तत्व सक्रिय हो गए। इस प्रकरण में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अराजकतत्वों ने कहीं अशोभनीय टिप्पणी पोस्ट की गईं, तो कहीं पर जश्न में डूबे लोगों को निशाना बनाते हुए हमला किया। इसके विरोध में गोंडा और सुलतानपुर में बाजार बंद रहे। पुलिस ने लखनऊ में एक और बहराइच में तीन पीएफआइ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पूछताछ जारी है। 

prime article banner

लखनऊ के काकोरी में पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना भड़काने वाले पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी अब्दुल मजीद को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। वह काकोरी के महिपतमऊ में अब्दुल हक के घर में किराये पर रहकर लोगों को भड़काने का काम कर रहा था।

मूलरूप से दिल्ली के रामनगर शाहदरा निवासी अब्दुल मजीद फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप समेत अन्य सोशल साइट पर राम मंदिर के साथ कश्मीर मुद्दे को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहा था। प्रभारी निरीक्षक काकोरी प्रमेंद्र सिंह ङ्क्षसह ने बताया कि अब्दुल मजीद पांच अगस्त से रिटर्न बाबरी लैंड टू मुस्लिम और रिटर्न आर्टिकल 370 का अभियान चला रहा था। इस दौरान वह घूम-घूम कर भी लोगों को भड़का रहा था। उसके मोबाइल फोन में धार्मिक भावना भड़काने की प्रचार सामग्री के साथ ही साहित्य है, जिन्हें इसने सोशल मीडिया पर वायरल भी किए। उसके इस्लामिक फ्रंट ऑफ इंडिया, पापुलर फ्रंट आफ इंडिया और ऑल इंडिया इमाम काउंसिल सक्रिय सदस्य होने की जानकारी मिली। इंटेलीजेंस की सूचना पर उसको गिरफ्तार कर किया गया। शहर में उसके सक्रिय साथियों के विषय में जानकारी की जा रही है। 

बहराइच में ट्विटर पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने पर बुधवार को खुफिया एजेंसी व पुलिस ने जरवल में छापामारी कर डॉ. अलीम अहमद, साहिबे आलम और कमरुद्दीन गिरफ्तार कर लिया गया। खुफिया एजेंसियों के अनुसार तीनों आरोपी पीएफआइ (पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) व एसडीपीआइ (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) के सक्रिय सदस्य हैं। इसके साथ ही इनके नेटवर्क को खंगालने में खुफिया एजेंसियां जुटी हुई हैं। पुलिस के मुताबिक यह लोग अयोध्या कार्यक्रम के जरिए विशेष समुदाय के लोगों में आक्रोश फैलाना चाह रहे थे। इनकी मदद दिल्ली, लखनऊ व सऊदी अरब में बैठे लोग आर्थिक रूप से कर रहे थे। इनमें साहिबे आलम एसडीपीआइ का पूर्व जिलाध्यक्ष है। एसपी डॉ. विपिन मिश्र ने बताया गिरफ्तार तीन आरोपित अयोध्या मामले में उन्माद फैलाने की कोशिश में लगे हुए थे। इनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

गोंडा में कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर निवासी समुदाय विशेष के युवक ने सोशल मीडिया पर मंदिर के विरुद्ध जनभावना को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट वायरल कर दिया। विरोध में व्यापार मंडल व ङ्क्षहदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पहाड़ापुर कस्बे की दुकानों को बंद करा दिया। आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव भी किया। कस्बे में एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

सुलतानपुर मेें बुधवार शाम कोतवाली देहात के हनुमानगंज बाजार में रामजन्म भूमि पूजन की खुशियां मना रहे लोगों पर अराजकतत्वों ने हमला बोल दिया। यहां उपद्रवियों ने सियाराम मोदनवाल के घर धावा बोल दिया और घरवालों की पिटाई कर दी। इसमें सियाराम जख्मी हो गए। दुकान में तोडफ़ोड़ भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी ईंट पत्थर फेंके गए। हालांकि एसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि कुलदीप मोदनवाल की बाइक पैदल जा रहे सद्दाम से टकरा गई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। फिलहाल मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया पर अराजक तत्व सक्रिय हो गए। अशोभनीय टिप्पणी पोस्ट की गईं, तो कहीं पर जश्न में डूबे लोगों को निशाना बनाते हुए हमला हुआ। विरोध में गोंडा और सुलतानपुर में बाजार बंद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.