Move to Jagran APP

Ayodhya Bhumi Pujan: सरहद के पार भी राम मंदिर निर्माण की गूंज, रिश्तेदारों से पल-पल की खबर ले रहे नेपाली

Ayodhya Bhumi Pujan बलरामपुर सीमा से सटे नेपाल के दांग व कपिलवस्तु जिले के लोग राम मंदिर निर्माण को लेकर पचपेड़वा व गैंसड़ी में रहने वाले रिश्तेदारों से पल-पल की जानकारी ले रहे।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Wed, 05 Aug 2020 07:38 AM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2020 10:49 AM (IST)
Ayodhya Bhumi Pujan: सरहद के पार भी राम मंदिर निर्माण की गूंज, रिश्तेदारों से पल-पल की खबर ले रहे नेपाली
Ayodhya Bhumi Pujan: सरहद के पार भी राम मंदिर निर्माण की गूंज, रिश्तेदारों से पल-पल की खबर ले रहे नेपाली

बलरामपुर, (रमन मिश्र)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पिछले दिनों असली अयोध्या नेपाल के वीरगंज में होने व भगवान राम को नेपाली बताकर विवाद को जन्म दिया था, जिसे दरकिनार करते हुए नेपाल के बाङ्क्षशदे खुशियों के दीप जला रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में खुशी की लहर है तो पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के लोग भी उत्साह से लबरेज हैं। बलरामपुर सीमा से सटे नेपाल के दांग व कपिलवस्तु जिले के लोग राम मंदिर निर्माण को लेकर पचपेड़वा व गैंसड़ी में रहने वाले रिश्तेदारों से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। पांच अगस्त को भूमिपूजन को लेकर नेपाल में भी राम नाम की गूंज है।

prime article banner

नेपाल के घरों में जल रहे खुशी के दीये

नेपाल राष्ट्र के जिला रूपदेही निवासी सरिता सोमरे मगर का कहना है कि राम मंदिर निर्माण का जो सपना उनके पूर्वजों ने देखा था। पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन से वह और उनके पड़ोसी बेहद प्रसन्न हैैं। घरों में दीये जलाकर सभी खुशियां मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद वह अपने परिवार के साथ रामलला का दर्शन करने अयोध्या जाएंगी। बताया कि भारत में रहने वाले रिश्तेदारों से पता चलता रहता है कि अयोध्या में क्या हो रहा है।

...अखिरकार सत्य की हुई जीत

कपिलवस्तु जिले के कृष्णानगर निवासी भोजपुरी फिल्म अभिनेता श्याम कुमार मिश्र का कहना है कि राममंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन सत्य की विजय है। अयोध्या में पांच अगस्त के कार्यक्रम के बारे में फिल्म इंडस्ट्रीज के लोगों को भी अवगत कराया है। लॉकडाउन की वजह से रास्ता बंद है। वरना भोजपुरी फिल्मी दुनिया के सैकड़ों लोग इस पावन अवसर पर अयोध्या जरूर पहुंचते।

'भारत-नेपाल के बीच रोटी-बेटी का संबंध सदियों पुराना है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन से हम सबकी मंशा फलीभूत हो रही है।' - अभिषेक प्रताप शाह, सांसद कपिलवस्तु 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.