Move to Jagran APP

Lucknow Coronavirus News Update: डॉक्टर की कोरोना से मौत-एक दिन में मिले 78 मरीज; अब तक लखनऊ में 1225 पॉजिटिव

Lucknow Coronavirus News Update वायरस का बढ़ा प्रकोप डॉक्टर की मौत। 1200 पार हुई मरीजों की संख्या।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 04 Jul 2020 09:07 AM (IST)Updated: Sun, 05 Jul 2020 12:42 AM (IST)
Lucknow Coronavirus News Update: डॉक्टर की कोरोना से मौत-एक दिन में मिले 78 मरीज; अब तक लखनऊ में 1225 पॉजिटिव
Lucknow Coronavirus News Update: डॉक्टर की कोरोना से मौत-एक दिन में मिले 78 मरीज; अब तक लखनऊ में 1225 पॉजिटिव

लखनऊ, जेएनएन। Lucknow Coronavirus News Update:  कोरोना वायरस का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वायरस जुलाई माह में और आक्रामक दिखा रहा है। शनिवार को डॉक्टर की मौत के साथ-साथ 78 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें मंत्री के परिवार के पांच लोग भी शामिल हैं। ऐसे में अब तक राजधानी में कोरोना के 1225 मामले हो गए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 20 हो गई है। उधर, श्रावस्ती में ब्यूटी पार्लर संचालिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई। अब जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। वहीं, बहराइच में महिला समेत पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 134 हुई है।

loksabha election banner

जुलाई माह हुआ और आक्रामक, एक दिन में सर्वाधिक मामले 

सीएमओ की टीम ने शुक्रवार को 460 संदिग्ध मरीजों के सैंपल संग्रह किए। इसमें 78 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। संक्रमित मरीजों में 27 महिला व 51 पुरुष हैं। इसमें संक्रमित ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह के घर के पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, 102 एंबुलेंस कॉल सेंटर के 32, कुर्सी रोड का एक, कैंट रोड के चार, मोहान रोड के दो, इंदिरानगर के तीन, चौक का एक, काजमैन के दो, हरिनगर के एक, विकासनगर का एक, अलीगंज का एक, सिग्नेचर बिल्डिंग का एक, मलिहाबाद में एक, देवीखेडा का एक, बनीकला का एक, सरोजनीनगर का एक, फैजाबाद रोड का एक, नरही का एक, कल्याणपुर का दो, गुडंबा के दो, एलडीए कॉलोनी के तीन, चंदरनगर के पांच, गायत्रीनगर के दो, अजयनगर के एक, राजाजीपुरम के एक, केजीएमयू के दो स्टाफ, गौतमपल्ली के पांच रोगी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, राजाजीपुरम के तालकटोरा निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक की केजीएमयू में मौत हो गई। एक साथ भारी तादाद में मरीजों के पाए जाने से इलाकों में हड़कंप मच गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। इस दौरान 14 कंटेनमेंट जोन हटाए गए व 16 नए बढ़ाए गए हैं।

कब-कब आए सर्वाधिक मरीज

शहर में 11 मार्च को कोरोना ने दस्तक दी। मार्च माह में 20 तारीख को सर्वाधिक चार केस रहे। वहीं, अप्रैल माह में 18 तारीख को 56 केस सर्वाधिक रहे। ऐसे ही मई माह में 28 तारीख को 15 केस रिकॉर्ड रहे। जून में 16 तारीख को सबसे अधिक 66 मरीज एक दिन में आए। वहीं, चार जुलाई को अब तक के सर्वाधिक केस 78 रहे। ऐसे में मरीजों की संख्या बढ़कर 1225 हो गई है।

हटाए गए कंटेनमेंट जोन

  • मौलवीगंज, अमीनाबाद
  • नटखेड़ा रोड आलमबाग
  • प्रेमनगर आलमबाग
  • स्नेहनगर आलमबाग
  • गौतमपल्ली आलमबाग 
  • विजयखंड गोमतीनगर
  • सी इंदिरानगर
  • सेक्टर 17 इंदिरानगर
  • सेक्टर 25/16 इंदिरानगर
  • राजीव नगर तेलिबाग
  • ब्लंट स्क्वायर मवैया
  • मशकगंज वजीरगंज
  • आशा अपार्टमेंट महानगर
  • कसमंडी मलिहाबाद

बढ़ाए गए कंटेनमेंट जोन

  • मोहन मीकिन डालीगंज
  • कुल्ली खेड़ा रोड अर्जुनगंज
  • बजरंगनगर कल्याणपुर
  • शिवानी विहार कल्याणपुर 
  • बी जॉपलिंग रोड राणा प्रताप मार्ग
  • इंदौराबाग बीकेटी 
  • फूलबाग
  • सेक्टर एफ जानकीपुरम
  • गौतमपल्ली हजरतगंज
  • चंदा विला सरोजिनी नायडू मार्ग
  • एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड
  • 35 पीएसी कैंपस 
  • हरदोहरपुर बीकेटी
  • सी राजाजीपुरम
  • तेजीखेड़ा आलमबाग
  • अमन अपार्टमेंट हुसैनाबाद

बहराइच में महिला समेत पांच मिले कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में एक महिला समेत पांच और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें कोविड अस्पताल चित्तौरा में शिफ्ट किया गया है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है। इनमें 119 स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। 

श्रावस्ती : ब्यूटी पार्लर संचालिका मिली कोरोना पॉजिटिव 

जिले में भिनगा नगर के व्यास भवन की गली में ब्यूटी पार्लर संचालिका कोरोना संक्रमित पाई गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 71 हो गई है। इनमें से 52 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की लखनऊ में मौत हो चुकी है। 17 मरीजों का कोविड-19 अस्पताल भंगहा में इलाज चल रहा है। 

ब्यूटी पार्लर संचालिका का सैंपल तीन जुलाई को लिया गया था। आई जांच रिपोर्ट में संचालिका कोरोना संक्रमित पाई गई है। इससे पहले नगर में चार और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से एक वृद्ध की लखनऊ में मौत हो चुकी है। भिनगा नगर में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने कंटेंटमेंट जोन में पाबंदियों की अवधि 13 जुलाई तक और बढ़ा दी है। भिनगा एसडीएम प्रवेंद्र कुमार ने इस बावत आदेश जारी किए हैं। एसडीएम ने बताया की नगर के शिवाजीपुरम मुहल्ले में कोरोना के चलते मरीज की मौत के बाद भिनगा विद्युत उपकेंद्र से दहाना स्थित निजी बस अड्डे बंदरहा मुहल्ले से मिठाई लाल के ईंट भट्ठे तक सर्वामाई स्थान से भिनगा ईदगाह कब्रिस्तान तक 14 दिनों के लिए कंटेंटमेंट जोन घोषित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोग अपने अपने घरों में रहे। कंटेंटमेंट जोन में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सीएमओ ने बताया कि जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है। उन्होंने बताया कि भिनगा नगर समेत 13 कंटेंटमेंट जोन है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.