Move to Jagran APP

नियमित चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, 120 दिन मिलेगा रिजर्वेशन-तत्काल भी मिलेगा

31 मई से मिलेंगे एक जून से शुरू हाे रही स्पेशल व राजधानी स्पेशल के तत्काल टिकट पार्सल की भी होगी बुकिंग।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 09:43 PM (IST)Updated: Fri, 29 May 2020 07:09 AM (IST)
नियमित चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, 120 दिन मिलेगा रिजर्वेशन-तत्काल भी मिलेगा
नियमित चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, 120 दिन मिलेगा रिजर्वेशन-तत्काल भी मिलेगा

लखनऊ, जेएनएन। रेलवे आने वाले कई महीनों तक नियमित की जगह स्पेशल ट्रेनें ही दौड़ाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों को नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह ही दौड़ाया जाएगा।उनमें अब तत्काल, करंट बुकिंग की सुविधा भी होगी। साथ ही पार्सल लगेज भी बुक किया जा सकेगा। नियमित ट्रेनों की तरह रिमोट लाेकेशन के टिकट भी बनेंगे। इतना ही नहीं 31 मई सुबह आठ बजे से यात्री इन स्पेशल ट्रेनों मेें 120 दिन पहले अपना रिजर्वेशन करवा सकेंगे।

loksabha election banner

 रेलवे ने 12 मई को 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत की थी। जबकि एक जून से वह 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है। कुछ चुनिंदा रूट की महत्वपूर्ण ट्रेनों के नंबर के आगे शून्य लगाकर रेलवे उसकी नाम से स्पेशल ट्रेन चलाएगा। लखनऊ से महत्वपूर्ण ट्रेन लखनऊ मेल, पुष्पक एक्सप्रेस व गोमती एक्सप्रेस स्पेशल के रूप में दौड़ेंगी। जबकि 18 जोड़ी ट्रेनें यहां से गुजरेंगी। अब तक रेलवे ने 30 दिन का एडवांस रिजर्वेशन पीरिएड रखा था। इतना ही नहीं रेलवे ने इन ट्रेनों से कई तरह की रियायत को समाप्त कर दिया है। अब रेलवे ने राजधानी व स्पेशल ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन बुकिंग की सीमा 120 दिन कर दी है। एक जून से इन ट्रेनों में तत्काल रिजर्वेशन भी मिलेगा।

यह ट्रेनें गुजरेंगी लखनऊ से

  •  01015 16 कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल
  •   02391 92 श्रमजीवी एक्सप्रेस  स्पेश्ल
  •   0240708 कर्मभूमि एक्सप्रेस  स्पेशल
  • 02357 58 अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल
  •  02555 56 गोरखधाम एक्सप्रेस स्पेशल
  •  02417 18 महामना एक्सप्रेस स्पेशल
  •  09165 66 67 68 साबरमती एक्सप्रेस  स्पेशल
  • 02557 58 सप्तक्रांति एक्सप्रेस  स्पेशल
  •   02419 29 सुहेलदेव एक्सप्रेस  स्पेशल
  •  02433 34 आनंद विहार गाजीपुर एक्सप्रेस   स्पेशल
  • 04673 74 शहीद एक्सप्रेस  स्पेशल
  •  04649 50 सरयू यमुना एक्सप्रेस   स्पेशल
  • 02541 42 गोरखपुर एलटीटी सुपरफास्ट  स्पेशल
  •  09089 90 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस  स्पेशल
  •  09037 38 39 40 अवध एक्सप्रेस स्पेशल
  •   02565 66 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस   स्पेशल
  • 02553 54 वैशाली एक्सप्रेस स्पेशल

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.