Move to Jagran APP

CoronaVirus Positive in UP : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 31 नए मरीज मिले, आंकड़ा 348 पहुंचा UP News

CoronaVirus Positive in UP मंगलवार को 31 नए मामले आने के बाद यूपी में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 348 हो गई है। इनमें 195 तब्लीगी जमात में शामिल लोग हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Tue, 07 Apr 2020 10:19 AM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 07:41 AM (IST)
CoronaVirus Positive in UP : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 31 नए मरीज मिले, आंकड़ा 348 पहुंचा UP News
CoronaVirus Positive in UP : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 31 नए मरीज मिले, आंकड़ा 348 पहुंचा UP News

लखनऊ, जेएनएन। जानलेवा कोरोना वायरस के कहर के बीच उत्तर प्रदेश में दिल्ली में तब्लीगी जमात में शिकरत करने वालों की धरपकड़ तेज है। इन सबके बीच इनमें कोरोना वायरस के पॉजिटिव होने के कारण प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश में अभी 75 में से 37 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण में हैं। मंगलवार को 31 नए मामले आने के बाद यूपी में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 348 हो गई है। इनमें 195 तब्लीगी जमात में शामिल लोग हैं।

loksabha election banner

यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को 31 और नए पॉजिटिव लोग सामने आए इसमें से 17 वे हैं जो तब्लीगी जमात में शामिल होकर यूपी वापस लौटे हैं। प्रदेश में अब तक 348 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं और इसमें अकेले तब्लीगी जमात के 193 लोग शामिल हैं। 364 संदिग्ध लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह लोग स्वस्थ घोषित किए गए इनमें लखनऊ के चार और नोएडा के दो लोग शामिल हैं। अब तक पूरे प्रदेश में 27 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।

मंगलवार को जो 31 नए पॉजिटिव केस मिले उसमें आगरा के 10 व वाराणसी और लखनऊ के दो-दो लोग हैं और इसमें एक भी जमाती नहीं है। उधर, बस्ती में तीन, बुलंदशहर में तीन ,मेरठ में दो, फीरोजाबाद में तीन, मैनपुरी में तीन, बागपत में एक, आजमगढ़ में एक व सहारनपुर में एक व्यक्ति मिला और यह सभी तब्लीगी जमात में शामिल होकर यूपी लौटे लोग हैं। अब तक 346 लोगों में से 193 मरीज तब्लीगी जमात के हैं। नोएडा में 58, पीलीभीत में दो, मुरादाबाद में एक, बरेली में छह और कौशांबी में एक पॉजिटिव मिले हैं, और इसमें से एक भी तब्लीगी जमात के नहीं हैं।

जिन जिलों में तब्लीगी जमात से जुड़े लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें आगरा में 63 में से 33, लखनऊ में 24 में से 12, गाजियाबाद में 23 में से 14, लखीमपुर खीरी में चार में से तीन, वाराणसी में नौ में से चार, शामली में 17 में से 16, जौनपुर में तीन में से दो, बागपत में तीन में से दो, मेरठ में 35 में से 15, बुलंदशहर में आठ में से सात, बस्ती में 11 में से छह, हापुड़ में सभी तीन, गाजीपुर में सभी पांच, आजमगढ़ में सभी चार, फीरोजाबाद में सभी सात, हरदोई में सभी एक, प्रतापगढ़ में सभी तीन, सहारनपुर में सभी 14, शाहजहांपुर में एक, बांदा में सभी दो, महाराजगंज में सभी छह, हाथरस में सभी 4, मिर्जापुर में सभी दो ,रायबरेली में सभी एक, औरैया में एक, बाराबंकी में एक, बिजनौर में एक, सीतापुर में आठ, प्रयागराज में एक, मथुरा में दो में से एक और बदायूं में एक व्यक्ति शामिल है।

जो लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं इसमें आगरा के आठ, नोएडा के 10, लखनऊ के पांच, गाजियाबाद के तीन और कानपुर का एक शामिल है। यूपी में अभी तक 6693 संदिग्ध लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 6217 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वहीं 144 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.