Move to Jagran APP

अलीगढ़ में सीएए के खिलाफ हिंसा पर यूपी विधानसभा में सपा व कांग्रेस सदस्यों का हंगामा, बहिर्गमन

UP Assembly Winter session यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान अलीगढ़ में सीएए के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर विधानसभा में सत्ता व विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Mon, 24 Feb 2020 02:24 PM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 02:33 PM (IST)
अलीगढ़ में सीएए के खिलाफ हिंसा पर यूपी विधानसभा में सपा व कांग्रेस सदस्यों का हंगामा, बहिर्गमन
अलीगढ़ में सीएए के खिलाफ हिंसा पर यूपी विधानसभा में सपा व कांग्रेस सदस्यों का हंगामा, बहिर्गमन

लखनऊ, जेएनएन। UP Assembly Winter session : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र में सोमवार को भी जमकर हंगामा हुआ। अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ रविवार को हुई हिंसा को लेकर विधानसभा में सत्ता और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही यह मुद्दा उठा और बाद में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सदन का बहिष्कार कर दिया। 

prime article banner

सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की तरफ से नियम 56 के तहत कानून व्यवस्था और अलीगढ़ के मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई। नियम के तहत विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने प्रश्नकाल के बाद इस मुद्दे पर चर्चा की बात कही, लेकिन सदस्य तुरंत चर्चा की मांग करने लगे। रामगोविंद चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है। प्रदेश सरकार प्रदर्शनकारियों पर दमनकारी नीति अपनाते हुए लाठीचार्ज नहीं कर सकती है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर शांतिपूर्ण चल रहे आंदोलनों को उकसाने का और लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ अराजक तत्वों ने गोली चलाई, उसका वीडियो फुटेज भी है। उन्होंने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के विधायकों ने सदन का बहिष्कार कर दिया।

बता दें, रविवार को अलीगढ़ में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी। कोतवाली से रिश्तेदारों को जीप में लेकर जा रहे इंस्पेक्टर की जीप में कुछ युवकों को गिरफ्तार करके ले जाने के शक में सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने घेर लिया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। एक खोखे को आग लगा दी गई। पुलिस ने हालात संभालने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। जमकर पथराव और फायरिंग हुई। एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। पथराव में भी कई लोग घायल हुए और एक दमकल क्षतिग्रस्त हो गई। शहर के माहौल को देखते हुए सोमवार की रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.