Move to Jagran APP

घूसखोरी-भ्रष्टाचार के विरोध में उतरे प्रसपा कार्यकर्ता, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन Lucknow News

सरोजनीनगर में सपा ने बैठक कर मोहनलालगंज गोलीकांड की निंदा की। प्रसपा ने पूर्व सांसद के नेतृत्व में कई बिन्दुओं का ज्ञापन सौंपा।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Wed, 18 Sep 2019 01:48 PM (IST)Updated: Wed, 18 Sep 2019 01:48 PM (IST)
घूसखोरी-भ्रष्टाचार के विरोध में उतरे प्रसपा कार्यकर्ता, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन Lucknow News
घूसखोरी-भ्रष्टाचार के विरोध में उतरे प्रसपा कार्यकर्ता, इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। मोहनलालगंज में प्रापर्टी डीलर को गोली मारे जाने सहित शहर कानून व्यवस्था पर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाए। वहीं दूसरी ओर शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने पूर्व सांसद भगवती सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कई बिन्दुओं का ज्ञापन राज्यपाल को प्रेषित किया।

loksabha election banner

सपा की सरोजनीनगर विधानसभा की कार्यकारिणी की बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक यादव और महासचिव राशिद अली ने मोहनलालगंज में प्रापर्टी डीलर की हत्या पर कहा कि जिले में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। पार्टी कानून व्यवस्था, महंगाई और बिजली की दर बढ़ाए जाने व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी। वहीं पूर्व सांसद भगवती सिंह के नेतृत्व में प्रसपा लोहिया के कार्यकर्ताओं ने बिजली की दर में वृद्धि, कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, नए मोटर अधिनियम आने के बाद पुलिस की धनउगाही और बेरोजगारी के मुद्दे पर धरना दिया।

राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, बिजली विभाग और थानों पर जारी रिश्वतखोरी बंद करने, पेट्रोल, डीजल व गैस के दाम कम करने, महंगी शिक्षा प्रणाली को समाप्त करने, बिजली मीटर बदलाने के नाम पर हो रही वसूली रोकने की मांग की गई। साथ ही पकरी के तीन मीटर चौड़े पुल को छह मीटर करने, हरौनी में रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज बनाने, गौशाला में चारा के अभाव में गायों की मौत की जांच करने, लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित व्यवस्था की मांग की गई। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अजय त्रिपाठी मुन्ना, प्रदेश महासचिव विनीत शुक्ल, पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ल, लखनऊ प्रभारी अर्चना राठौर, राष्ट्रीय महासचिव राम सिंह यादव और अधिवक्ता सभा के अजीत सिंह चौहान भी मौजूद थे।

इन मांगो को लेकर किया प्रदर्शन

  • बिजली मूल्य की अप्रत्याशित 12 प्रतिशत की बढ़ी हुई कीमत को तत्काल खत्म किया जाए। 
  • मोटर वाहन चेकिंग के नाम पर जनता से पुलिस कर्मी द्वारा की जा रही लूट-घसोट तत्काल खत्म किया जाए।
  • पेट्रोल-डीजल, गैस के दामों में बढ़त को तत्काल खत्म किया जाए। 
  • आवारा पशुओं में बेतहासा बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से किसान की फसल नष्ट हो रही है व सड़क हादसों में भी आकड़े बढ़े हैं। इसकी समुचित व्यवस्था की जाए। 
  • पूरे प्रदेश के थानों, तहसीलों, बिजली विभाग में भारी रिश्वतखोरी बंद हो।
  • किसानों की सिचाई के लिए एवं बुनकारों और लघु उद्योगों के लिए मुफ्त बिजली की सुविधा की जाए। 
  • पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए। 
  • व्यापारियों, उद्यमियों, किसान भाइयों को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस दिया जाए। 
  • बेरोजगारों को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। 
  • पूरे प्रदेश किी शिक्षा प्रणाली को एक किया जाए व मंहगी शिक्षा बंद की जाए। 
  • बिजली के मीटर बदलने के नाम पर अवैध वसूली को बंद किया जाए। 
  • महिलाओं के उऊपर हो रहे अत्याचार बंद किए जांए। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.