Move to Jagran APP

ट्रैवेल मार्ट-2018 : देशी और विदेशी टूर आपरेटर्स के लिए कुंभ मेला एक मौका

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पूर्व 192 देशों के राजनयिक कुंभ देखने इलाहाबाद आएंगे। इसके लिए उनको आमंत्रण भेजा जा रहा है।

By Ashish MishraEdited By: Published: Mon, 27 Aug 2018 05:56 PM (IST)Updated: Tue, 28 Aug 2018 09:55 AM (IST)
ट्रैवेल मार्ट-2018 : देशी और विदेशी टूर आपरेटर्स के लिए कुंभ मेला एक मौका
ट्रैवेल मार्ट-2018 : देशी और विदेशी टूर आपरेटर्स के लिए कुंभ मेला एक मौका

लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जनवरी में वाराणसी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पूर्व 192 देशों के राजनयिक कुंभ देखने इलाहाबाद आएंगे। इसके लिए उनको आमंत्रण भेजा जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि देश के सभी छह लाख गांवों से भी कम से कम एक-दो लोगों का कुंभ में प्रतिनिधित्व हो।

loksabha election banner

सोमवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उप्र ट्रेवेल मार्ट-18 के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए उप्र बेहतरीन संभावना है। राम, कृष्ण, बुद्ध के अलावा यह सूफी संतों की धरती है। काशी, मथुरा, अयोध्या, नैमिषारण्य और शक्तिपीठों के नाते यहां धार्मिक एवं अध्यात्मिक, दुधवा और सोनभद्र जैसी जगहों की वजह से इको टूरिज्म और बुंदेलखंड में हेरिटेज टूरिज्म के विकास की असीम संभावनाएं हैं।

बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़ और कुशीनगर से हवाई सेवा शीघ्र

योगी ने कहा कि सुरक्षा और आवागमन के अच्छे साधन पर्यटकों के लिए जरूरी चीजें हैं। उत्तर प्रदेश सबसे सुरक्षित स्थल बनने की ओर अग्रसर है। रेल और सड़क से पूरा प्रदेश बेहतरीन तरीके से जुड़ा है। प्रदेश के अधिकांश प्रमुख शहर हवाई सेवा से जुड़ चुके हैं। शीघ्र ही बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़ और कुशीनगर भी हवाई यातायात से जुड़ जाएंगे। जेवर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट भी बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आयोजक संस्था फिक्की (फेडरेशन आफ इंडियन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री) की ओर प्रकाशित दो पत्रिकाओं का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और विदेश के टूर आपरेटर्स के लिए कुंभ एक मौका होगा।इसके जरिये वह प्रदेश की विविधता और संपन्न परंपरा को देश और दुनिया के समक्ष ला सकते हैं।

पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसी विविधता दुनिया के किसी भी देश में नहीं है। हमें मिलकर इसे पर्यटकों का सबसे पसंदीदा बनाना होगा। अपर मुख्य सचिव पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि देशी और विदेशी पर्यटकों के आवक के मामले में उत्तर प्रदेश का देश में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान है। इसे नंबर एक पर लाना है।

पर्यटन विकास निगम की प्रबंधक निदेश सी इंदुमति ने कुंभ की तैयारियों के बारे में एक प्रस्तुतीकरण दिया। प्रतीक हीरा ने आभार जताया। कार्यक्रम को आयोजक संस्था फिक्की के महामंत्री दिलीप चेनॉय, फिक्की के निवर्तमान चेयरमैन एलके झुनझुनवाला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में 23 विदेशी और 18 देशी टूर आपरेटर्स के अलावा बड़ी संख्या में होटल उद्योग के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।

स्प्रिचुअल और वेलनेस टूरिज्म पर गोष्ठी सितंबर में

फेडरेशन आफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन आफ इंडिया (एफएचआरएआइ) के अध्यक्ष गरीश ओबेरॉय ने कहा कि अगले साल आयोजित होने वाले कुंभ को ध्यान में रखते हुए सितंबर में यहां स्प्रिचुअल और वेलनेस टूरिज्म पर कार्यशाला होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.