Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ की कार्रवाई की जद में आए 17 पेट्रोल पंप, 26 आरोपी गिरफ्तार

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 07:56 PM (IST)

    इलेक्ट्रानिक चिप के जरिये तेल चोरी के मामले में एसटीएफ ने प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर 17 पेट्रोल पंपों में छापेमारी की है।

    Hero Image
    एसटीएफ की कार्रवाई की जद में आए 17 पेट्रोल पंप, 26 आरोपी गिरफ्तार

    लखनऊ (जेएनएन)। इलेक्ट्रानिक चिप के जरिये तेल चोरी के मामले में एसटीएफ ने प्रशासन व अन्य विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर 17 पेट्रोल पंपों में छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान अब तक नौ मुकदमे दर्ज कराए गए हैं और पांच पेट्रोल पंप मालिकों सहित 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने दी 261 करोड़ की सौगातें, मंच पर अमनमणि साथ दिखे

    एसटीएफ के एएसपी डॉ.अरविंद चतुर्वेदी के मुताबकि, एसटीएफ ने 27 अप्रैल से एक मई के बीच शहर के 17 पंपों पर छापेमारी की है। इनमें सोमवार को की गई छापेमारी के दौरान गोसाईंगंज के मोहरी कला स्थित पेट्रोल पंप के मालिक अंजनी कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। जबकि इससे पूर्व शुक्रवार को चार पेट्रोल पंप मालिकों को गिरफ्तार किया गया था।

    यह भी पढ़ें: रिटायर्ड कर्नल का बेटा फरारः 100 हथियार, लाखों कारतूस और नकदी बरामद

    पूरे मामले में अब तक आरोपी इलेक्ट्रीशियन राजेंद्र व पांच पंप मालिकों सहित कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान 11 पंपों को सील कराया गया जबकि पांच पंपों एक-एक व दो-दो मशीनों की सील कराया गया है। जबकि पॉलीटेक्निक स्थित पेट्रोल पंप पर मशीन ही गायब मिली थी। पूरे मामले में संबंधित थानों की पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जबकि अब तक आरोपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन शुक्ला व उनके बेटे गोपाल शुक्ला को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। 

    यह भी पढ़ें:रिटायर्ड कर्नल का बेटा: प्रशांत के पास गाडिय़ों का जखीरा, सबका नंबर 0044