Move to Jagran APP

SSP कानपुर दिनेश कुमार पी. समेत उत्तर प्रदेश में 15 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट...

कानपुर पुलिस की कार्यशैली के लगातार सवालों के घेरे में रहने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अब यहां एसएसपी की कुर्सी पर अनुभवी अधिकारी को तैनात करने का निर्णय लिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2020 09:40 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jul 2020 09:48 PM (IST)
SSP कानपुर दिनेश कुमार पी. समेत उत्तर प्रदेश में 15 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट...
SSP कानपुर दिनेश कुमार पी. समेत उत्तर प्रदेश में 15 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट...

लखनऊ, जेएनएन। पैथोलॉजी कर्मी संजीत यादव की अपहरण और फिर हत्याकांड के बाद से कानपुर पुलिस के अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है। कानपुर में तैनात आईपीएस अधिकारी अपर्णा गुप्ता और तत्कालीन सीओ गोविंदनगर मनोज गुप्ता समेत 11 पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद अब शनिवार को एसएसपी कानपुर को भी हटा दिया गया है। कानपुर पुलिस की कार्यशैली के लगातार सवालों के घेरे में रहने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अब यहां एसएसपी की कुर्सी पर अनुभवी अधिकारी को तैनात करने का निर्णय लिया है। इसके तहत डीआईजी अलीगढ़ रेंज डॉ.प्रतिन्दर कुमार को कानपुर का नया डीआईजी/एसएसपी बनाया गया है।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में भी तजुर्बे को तरजीह देने के फार्मूले के तहत एसएसपी की कुर्सी पर तेजतर्रार अधिकारी डीआईजी चित्रकूट रेंज दीपक कुमार को तैनाती दी गई है। माना जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की गतिविधियां तेज होने के चलते यह निर्णय लिया गया है। यहां पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिलान्यास के लिए आ रहे हैं। वहीं प्रतिनियुक्ति से वापस आए आईजी के.सत्यनारायण को आइजी चित्रकूट रेंज के पद पर तैनाती दी गई है।

अमेठी में कार्रवाई न होने से क्षुब्ध मां और बेटी के विधान भवन के सामने आत्मदाह करने की घटना के बाद वहां की एसपी को भी हटाया गया है, जबकि खीरी में अधिकारियों के बीच तालमेल न होने की शिकायतें एसपी पर भारी पड़ीं। शासन ने कुल छह जिलों की कमान बदली है। माना जा रहा है कि जल्द कुछ अन्य आईपीएस अधिकारियों की भी स्थानान्तरण सूची जारी हो सकती है।

  • नाम : वर्तमान तैनाती : नवीन तैनाती
  • 1. डॉ. प्रतिन्दर सिंह : डीआईजी अलीगढ़ रेंज : डीआईजी/एसएसपी कानपुर नगर
  • 2. दीपक कुमार : डीआईजी चित्रकूट रेंज : डीआईजी/एसएसपी अयोध्या
  • 3. के.सत्यनारायण : आईजी प्रतिनियुक्ति से वापस : आईजी चित्रकूट रेंज
  • 4. आशुतोष कुमार : आईजी बस्ती रेंज : आईजी पीएसी मुख्यालय
  • 5. दिनेश कुमार पी. : एसएसपी कानपुर नगर : एसएसपी झांसी
  • 6. दीपक रतन : आईजी यातायात मुख्यालय : आईजी अलीगढ़ रेंज
  • 7. सत्येन्द्र कुमार : एसपी ईओडब्ल्यू : एसपी खीरी
  • 8. यशवीर सिंह : सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ : एसपी जालौन
  • 9. दिनेश सिंह : पुलिस उपायुक्त लखनऊ : एसपी अमेठी
  • 10. डी.प्रदीप कुमार : एसएसपी झांसी : एसपी ईओडब्ल्यू वाराणसी
  • 11. डॉ.सतीश कुमार : एसपी जालौन : सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ
  • 12. ख्याति गर्ग : एसपी अमेठी : पुलिस उपायुक्त लखनऊ
  • 13. आशीष तिवारी : एसएसपी अयोध्या : एसपी रेलवे झांसी
  • 14. पूनम : एसपी खीरी : सेनानायक 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा
  • 15. अनिल राय : आईजी पीएसी मुख्यालय : आईजी बस्ती रेंज

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.