लखनऊ। देश के गृह मंत्री तथा लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि केंद्र सरकार देश का मस्तक किसी भी हालत में नहीं झुकने देगी। गृह मंत्री ने आज फर्रुखाबाद के मौधा में एक जनसभा को संबोधित किया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह से जनता ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की झोली पूरी तरह भरा है, उससे हम लोग कर्जदार हो गये हैं। उन्होंने इस कर्ज को मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्राणों की बाजी लगा कर भी उतारने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह देश का मस्तक किसी भी हालत में झुकने नहीं देंगे। देश के सम्मान पर चोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इससे पहले राजनाथ सिंह दिल्ली से बरेली बीएसएफ के जहाज से पहुंचे थे। इसके आधा घंटा बाद हेलीकाप्टर से फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद रवाना हो गये थे। आज बरेली भी राजनाथ सिंह डेढ़ घंटा विलंब से पहुंचे थे।

Edited By: Dharmendra Pandey