Move to Jagran APP

व‍िवादों के बीच लखनऊ मंडलायुक्त का तबादला, 11 आइएएस और 32 आइपीएस के ट्रांसफर; देखें ल‍िस्‍ट

UP News लखनऊ के कम‍िश्‍नर और एलडीए वीसी समेत 11 आईएएस अफसरों का तबादला कर द‍िया गया है। कमिश्नर रंजन कुमार का अतिरिक्त चार्ज रोशन जैकब को द‍िया गया है। इंद्रमणि त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का कार्यभार द‍िया गया है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 08:37 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2022 07:12 AM (IST)
व‍िवादों के बीच लखनऊ मंडलायुक्त का तबादला, 11 आइएएस और 32 आइपीएस के ट्रांसफर; देखें ल‍िस्‍ट
आगरा, मेरठ व बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी बदले।

लखनऊ, टीम जागरण। लखनऊ व‍िकास प्राध‍िकरण के चीफ इंजीन‍ियर और कम‍िश्‍नर में चल रहे व‍िवाद के बीच शासन ने शनिवार को पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। लखनऊ के मंडलायुक्त सहित 10 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वहीं पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 11 जिलों के पुलिस कप्तान सहित 32 आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें तीन एडीजी, छह आइजी, सात डीआइजी, तीन एसएसपी और 13 एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

prime article banner

नाम- वर्तमान- नई तैनाती (आइएस की सूची)

  • रंजन कुमार- लखनऊ मंडलायुक्त- सचिव नगर विकास विभाग,
  • डा. रोशन जैकब- सचिव व निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म- वर्तमान पद के साथ मंडलायुक्त लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार,
  • राजेन्दर पेंसिया- उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण- विशेष सचिव नगर विकास विभाग,
  • अजय कुमार द्विवेदी- नगर आयुक्त लखनऊ- उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण,
  • इंद्रजीत सिंह- मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर- नगर आयुक्त लखनऊ,
  • अक्षय त्रिपाठी- उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण- विशेष सचिव आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स तथा प्रबंध निदेशक उप्र इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन,
  • डा. इंद्रमणि त्रिपाठी- विशेष सचिव नगर विकास विभाग- उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण,
  • वंदना त्रिपाठी- सचिव उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज- विशेष कार्याधिकारी नोएडा,
  • गिरिजेश कुमार त्यागी- विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग- विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग,
  • कुलदीप मीणा- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर- मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर,
  • संजय कुमार मीणा- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हमीरपुर- मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर

शामली, औरैया, कानपुर देहात, सीतापुर, मऊ, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर व सुलतानपुर जिले में नए पुलिस कप्तान : आगरा, मेरठ व बरेली में नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई है। शामली, औरैया, कानपुर देहात, सीतापुर, मऊ, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर और सुलतानपुर जिले में नए पुलिस अधीक्षक तैनात किए गए हैं।मेरठ में तैनात प्रभाकर चौधरी को आगरा का नया एसएसपी बनाया गया है। बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को मेरठ की कमान सौंपी गई है।

एसआइटी लखनऊ में तैनात सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है। आगरा में तैनात एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का प्रमोशन हो गया था, इसलिए उन्हें अब डीआइजी सहारनपुर बनाया गया है। घुले सुशील चन्द्रभान को सीतापुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में तैनात अभिषेक को शामली का एसपी बनाया गया है। चारू निगम को औरया का नया एसपी बनाया गया है। प्रतीक्षा सूची में चल रहीं सुनीति को कानपुर देहात का एसपी बनाया गया है।

इसी प्रकार अविनाश पांडे एसपी मऊ, यसवीर सिंह एसपी सोनभद्र, अमित कुमार आनंद एसपी सिद्धार्थनगर, सोमेन वर्मा एसपी सुलतानपुर व सूर्यकांत त्रिपाठी एसपी ग्रामीण वाराणसी बनाए गए हैं। विपिन कुमार मिश्रा डीआइजी चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा बनाए गए हैं। एसके भगत को आइजी भवन एवं कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राकेश प्रकाश सिंह मीरजापुर के नए डीआइजी बने हैं। आरके भारद्वाज डीआइजी बस्ती बने हैं। मोदक राजेश डी राव को आइजी सीबीसीआइडी बनाया गया है।

अमरेन्द्र प्रसाद सिंह डीआइजी अयोध्या की जिम्मेदारी संभालेंगे। कवीन्द्र प्रताप सिंह आइजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनात किए गए हैं। अमित वर्मा डीआइजी एसआइटी मुख्यालय लखनऊ व सुभाष चंद दुबे डीआइजी ट्रैफिक निदेशालय लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगे।इसके अलावा प्रतीक्षा सूची में चल रहे छह अधिकारियों को भी नई तैनाती मिल गई है। इनमें अपर्णा कुमार को आइजी पीएसी सेंट्रल जोन व डा. के एजिलरसन को आइजी 112 मुख्यालय में तैनात किया गया है।

प्रकाश डी को पुलिस आवास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। जकी अहमद को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर, राजा श्रीवास्तव को अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक व सचीन्द्र पटेल को सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ बनाया गया है।सहारनपुर में तैनात डीआइजी डा. प्रीतिंदर सिंह का प्रमोशन हो गया था, इसलिए अब उन्हें आइजी कारागार मुख्यालय बनाया गया है। औरैया के एसपी अभिषेक वर्मा गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाए गए हैं। एसपी शामली सुकीर्ति माधव को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना आगरा व कानपुर देहात में तैनात एसपी स्वपनिल ममगैन को 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर में सेनानायक बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.