0 आइआरसीटीसी ने ऑनलाइन टिकट बुक करने की प्रक्रिया में किया बदलाव
0 ऑनलाइन टिकिट बनवाने से पहले देना पड़ेगा आधार, पैन, पासपोर्ट या दूसरा दस्तावे़ज
झाँसी : पर्सनल आइडी से ट्रेन के ऑनलाइन टिकट बनाने का फर्जी धन्धा करने वाले दलालों के अरमानों पर अब पानी फिर जाएगा। आइआरसीटीसी ने वेबसाइट को अपग्रेट करते हुए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में परिवर्तन करने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही टिकट बुक करने पर यात्री का फोटो पहचान पत्र भी दर्ज करना होगा।
यदि आप ट्रेन से यात्रा करने के लिए आइआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराते हैं तो यह जानकारी आपके लिए आवश्यक है। दरअसल, अब ट्रेन में आरक्षित टिकट की बुकिंग करते समय आपके पास कुछ दस्तावे़ज होने ़जरूरी है। इसके बिना आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। जल्द ही नए नियम के तहत आपको ट्रेन टिकट बुकिंग कराने के लिए कुछ जानकारी देनी होगी। आइआरसीटीसी (इण्डियन रेलवे कैटरिंग ऐण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन) ने ट्रेन टिकट के बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव के लिए काम शुरू कर दिया है। नए आदेश के तहत अब टिकट की बुकिंग तभी सम्भव हो पाएगी, जब सम्बन्धित यात्री के पास उसका पैन, आधार या पासपोर्ट नम्बर होगा। नए सिस्टम पर ते़जी से काम हो रहा है। आइरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिये ट्रेन टिकट बुक करने के लिए जब आप लॉग-इन करेंगे तब आपको आधार, पैन या पासपोर्ट नम्बर डालना पड़ेगा।
नए सिस्टम को लाने का उदेश्य
रेल सुरक्षा से जुड़े जानकारों का कहना है कि रेलवे आइआरसीटीसी के साथ आइडेण्टिटि डॉक्युमेण्ट लिंक करने की एक योजना पर काम कर रहा है। कहा जा रहा है कि पहले फर्जीबाड़ा के ख़्िाला़फ जो कार्यवाही होती थी वह ह्यूमन इण्टेलिजेन्स पर आधारित थी, लेकिन इसका असर काफी नहीं था। इसलिए ऑनलाइन टिकट के लिए लॉग-इन करते समय इसे पैन, आधार या पहचान के दूसरे दस्तावे़ज के साथ लिंक करने का ़फैसला किया गया है।
फाइल : वसीम शेख