Move to Jagran APP

प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर मौत के घाट उतारा गया था छात्र

ललितपुर ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक की एक्टिव पुलिसिंग के चलते छात्र की सनसनीखेज हत्या के मामले में घटना क

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Dec 2018 01:36 AM (IST)Updated: Tue, 18 Dec 2018 01:36 AM (IST)
प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर मौत के घाट उतारा गया था छात्र
प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर मौत के घाट उतारा गया था छात्र

ललितपुर ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक की एक्टिव पुलिसिंग के चलते छात्र की सनसनीखेज हत्या के मामले में घटना के महज 24 घण्टे के अन्दर पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार करके पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पकड़े गए मुख्य आरोपी ने जुर्म का इ़कबाल करते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर उसने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर छात्र को मौत के घाट उतारा था। पुलिस की टीम्स अन्य हत्यारोपियों को सरगर्मी से तलाश कर रही है।

loksabha election banner

सदर कोतवाली क्षेत्र में झाँसी - ललितपुर मार्ग से सटे हवाई पट्टी के निकट शनिवार की रात 11वीं कक्षा के छात्र की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। घटना को चुनौती पूर्ण तरीके से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने प्रभारी कोतवाली प्रभारी अलमा अहिरवार, स्वॉट व सर्विलन्स टीम इचार्ज आनन्द सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम्स गठित कर त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर हिमाशु गौरव के पर्यवेक्षण में टीम्स ने मुखबिरों का जाल बिछाकर सूचनाएं एकत्रित करके सोमवार को वारदात के मुख्य आरोपी प्रदीप (21) पुत्र पूरन अहिरवार निवासी ग्राम रोंड़ा को गिरफ्तार करके छात्र की सनसनीखेज हत्या की वारदात का 24 घण्टे में ही खुलासा कर दिया। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस के समक्ष हत्या अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि गाँव की लड़की से प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर उसने देवेन्द्र को अपने साथी वीरसिंह पुत्र इन्दर अहिरवार, अभय पुत्र राकेश साहू, हरभजन पुत्र जसरथ अहिरवार एवं दिनेश अहिरवार पुत्र हरचरन निवासीगण ग्राम रोड़ा के साथ मिलकर सिर पर खण्डा पटककर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त की गयी बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। खुलासे में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अलमा अहिरवार, सिटि चौकी प्रभारी गणेश, स्वॉट टीम प्रभारी आनन्द पाल सिंह भदौरिया, सर्विलन्स सेल प्रभारी गुलाम हुसैन, स्वॉट टीम के हेड कौंस्टबल रविन्द्र कटियार, चन्द्रशेखर, संजीव शर्मा, कौंस्टबल संजय सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, रजनीश चौहान, अवधेश यादव, शफीक, सुनील कुमार, राघवेन्द्र एवं अरुण त्रिपाठी शामिल रहे।

::

बाक्स में,

प्रेमिका की खातिर 'प्रेमी' बना '़कातिल'

हत्यारोपी प्रदीप ने पुलिस को बताया कि देवेन्द्र का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी लड़की से उसको भी प्रेम था। प्रेम प्रसंग के चलते देवेन्द्र का लड़की वालों से विवाद भी हुआ था, जिसके बाद लड़की से उसके प्रेम सम्बन्ध हो गए थे, जिससे देवेन्द्र बौखला गया था और 1 दिन उसे तमंचा दिखाकर रास्ते से उसे रास्ते से अलग होने की धमकी दी थी, जबकि लड़की उसकी भी प्रेमिका थी और देवेन्द्र जिद्दी किस्म का व्यक्ति था। प्रदीप ने कहा इसी बात से भयभीत होकर उसने देवेन्द्र को ठिकाने लगाने का मन बना लिया था और घटना वाली रात अपने साथियों के साथ मिलकर देवेन्द्र का काम तमाम कर दिया।

::

ऐसे दिया था 'कत्ल' को अंजाम

हत्यारोपी प्रदीप ने पुलिस को बताया कि देवेन्द्र को सबक सिखाने के लिए उसने गाँव के वीर सिंह, अभय, हरभजन एवं दिनेश को तैयार कर लिया था और योजना के अनुसार पाँचों लोग शनिवार की रात करीब साढ़े 7 बजे एक मोटरसाइकिल पर हवाई पट्टी पहुँचे और देवेन्द्र को फोन करके हाइवे पर अकेला बुलाया। हाइवे से दिनेश एवं वीर सिंह आए और देवेन्द्र को उसकी मोटरसाइकिल से हवाई पट्टी के पास झाड़ियों में ले गए, जहाँ अभय, हरभजन एवं प्रदीप पहले ही मौजूद थे। सभी लोगों ने मिलकर पहले देवेन्द्र के साथ मारपीट कर गला दबाकर मारने की कोशिश की। असफल रहने पर अन्य साथियों ने उसके हाथ पकड़ लिए और प्रदीप एवं दिनेश ने पास में पड़े सीमेण्ट लगे पत्थर से देवेन्द्र के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करके उसकी हत्या कर दी।

::

बाक्स में,

पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ 'केस'

कोतवाली अंतर्गत ग्राम रोंड़ा निवासी रामनाथ पुत्र खरगे अहिरवार ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र देवेन्द्र (17) 15 दिसम्बर को रात लगभग साढ़े 8 बजे मोटरसाइकिल पर निकला था। पूछने पर लड़के ने बताया कि दोस्त का फोन आया है हाइवे तक जा रहा हूँू और काफी देर बीतने के बाद भी वह घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन लगाया, लेकिन फोन बन्द बता रहा था। 16 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे पता चला कि हवाई पट्टी पर उसके बेटे की डेड बॉडी मिली है, जहाँ पहुँचकर देखा तो पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने देवेन्द्र का सिर कुचलकर हत्या कर दी है। सदर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी।

::

फोटो-4

ललितपुर: पुलिस अधीक्षक।

::

एक्टिव टीम्स को मिलेगा 25 हजार रुपये का इनाम

'छात्र के सनसनीखेज हत्याकाण्ड का 24 घण्टे में खुलासा करने वाली टीम्स को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वारदात में शामिल अन्य हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए है। जल्द ही छात्र के सभी हत्यारों को जेल के सीखचों के पीछे पहुँचाया जाएगा।'

कैप्टन एमएम बेग

पुलिस अधीक्षक, ललितपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.