Move to Jagran APP

आशियानों पर गिरा बारिश का कहर, कई मकान धराशायी

तालबेहट(ललितपुर) : शनिवार की रात्रि हुई धुंआधार बारिश से तालबेहट नगर व तहसील क्षेत्र के कई गाँवों मे

By JagranEdited By: Published: Mon, 03 Sep 2018 01:25 AM (IST)Updated: Mon, 03 Sep 2018 01:25 AM (IST)
आशियानों पर गिरा बारिश का कहर, कई मकान धराशायी
आशियानों पर गिरा बारिश का कहर, कई मकान धराशायी

तालबेहट(ललितपुर) : शनिवार की रात्रि हुई धुंआधार बारिश से तालबेहट नगर व तहसील क्षेत्र के कई गाँवों में दर्जनों मकान धरशायी हो गये जिससे कई गरीबों के आशियाने उजड़ गये। रविवार की सुबह तालबेहट नगर क्षेत्र में बड़ा बाजार जैन मन्दिर के समीप स्थित अभिषेक जैन मिठया का दो मंजिला मकान भर-भराकर गिर गया। मकान गिरने से भवनस्वामी का घरेलू सामान मलवे में दब गया, जिससे उसका लाखों रूपये का नुकसान हो गया। सूचना मिलते ही नगर पंचायत प्रशासन ने मलवा हटवाया और सुरक्षा की दृष्टि से रस्साबन्दी करवा दी। नगर के वार्ड नम्बर 2 चौबयाना निवासी जानकी पत्‍ि‌न अर्जुन कुशवाहा का खपरैल घर धराशायी हो गया। जिससे उसे हजारों रूपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना मिलते ही तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह के निर्देश पर सदर लेखपाल हरीराम प्रजापति व राजस्व विभाग के कर्मी मौके पर पहुँचे। तालबेहट विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम मऊ के मजरा रमेशपुरा निवासी किरन अहिरवार का मकान भी धराशायी हो गया, जिससे मकान में रखा घरेलू सामान बर्बाद हो गया। ग्राम कड़ेसराकलाँ में भी बारिश का कहर टूट पड़ा। गाँव की सहरिया बस्ती निवासी भगिया पत्‍ि‌न नथुआ सहरिया, गीता सहरिया, मंगल सहरिया व मोहन सहरिया का कच्चा मकान गिरकर धराशायी हो गया। तिालबेहट क्षेत्र की ग्राम पंचायत खाँदी के मजरा गनेशपुरा, पठौरिया गड़लयाना, वृन्दावन बाग व खाँच के अलावा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तरगुवा, बम्हौरीसर व भोपालपुरा में भी कच्चे मकान गिरने की सूचना मिलने पर सदर लेखपाल हरीराम प्रजापति राजस्वकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे।

loksabha election banner

::

नत्थीखेड़ा में ढहे 22 आशियाने

पूराकलाँ थाना क्षेत्र के ग्राम नत्थीखेड़ा में बारिश के कहर से 22 कच्चे मकान ढहने की सूचना प्रकाश में आयी। नत्थीखेड़ा के ग्राम प्रधान सेवाराम राजपूत ने बताया कि बीते दिनों से हो रही तेज बारिश से ग्राम पंचायत क्षेत्र के लक्ष्मनपुरा निवासी सुरेश पुत्र मानसिंह, रामकिशन पुत्र हल्कू, प्रकाश पुत्र भूपत, मनोहर पुत्र सुखलाल, राजवीर पुत्र दयाराम, किरन पत्‍ि‌न भूपत, वीरन पुत्र भूपत, मजरा पुराना खिरक निवासी राजाराम पुत्र सल्ले, डाँकबंगला के समीप निवासी विनोद पुत्र जसरथ, रामनाथ पुत्र जयराम, रूपसिंह पुत्र भूपत, सुल्तान पुत्र रज्जाू, संतोष पुत्र हरीकिशन, नत्थीखेड़ा निवासी लक्ष्मन पुत्र गंदर्भ सिंह, जितेन्द्र सिंह पुत्र शोभरन सिंह, प्रेमा पत्‍ि‌न गुलाब, गोविन्दास पुत्र रामप्रसाद सहरिया, सुखराम पुत्र मुन्ना, मलखान सिंह पुत्र सुजान सिंह, मजरा आजादपुरा निवासी लल्लू पुत्र बलऊआ, गज्जाू पुत्र गुलमा, रतीराम पुत्र चिप्पा आदि के मकान ढह गये। मकान ढहने की सूचना मिलने पर राजस्वकर्मियों ने गाँव पहुँचकर मुआयना किया।

::

बॉक्स में -

फोटो-19

तालबेहट : मंगलपुरा में ग्रामीण के घर में पानी।

::

तेरईफाटक क्षेत्र के मंगलपुरा के घरों में घुसा पानी

तालबेहट क्षेत्र की तेरईफाटक के ग्राम पंचायत के मजरा मंगलपुरा में एक ग्रामीण के खपरैल घर में पानी भर गया। यही नहीं आसपास का इलाका पोखर में तब्दील हो गया। जिससे गृहस्वामी को मुसीबत उठानी पड़ी।

फोटो-9, 10

जखौरा: ढह चुके मकान व डूबी फसलें।

मकान गिरने से गर्भवती महिला घायल, युवक का पैर फ्रैक्चर

जखौरा: जखौरा स्थित मानसरोवर तालाब का जल स्तर खतरे के निशान से बाहर आ गया, जिसके चलते मानसरोवर तालाब से 12 गेटों के द्वारा पानी की निकासी शुरू हो गई। सुबह से चल रही निकासी शाम तक होती रही इसके बाद भी तालाब का जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा।

जखौरा स्थित बड़ा बाजार में कैलाश सिंह लोधी पुत्र खलक सिंह लोधी, नहर मोहल्ला निवासी लल्लूराम पुत्र लच्छू लोधी का मकान, हीरालाल पुत्र जसरथ लोधी निवासी नहर मोहल्ला के मकान की दीवार गिरने से पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया।

मानसरोवर तालाब किनारे स्थित सैकड़ों एकड़ की फसल पानी में डूब गई हैं जिससे किसानों को बहुत ही नुकसान हो गया। विकास खंड जखौरा अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलहरी में भी यही मंजर देखने को मिला। जहाँ पानी से गिरी हुई मौकम सिंह यादव के घर की दीवार झरझरा कर पास में ही रहने वाले दुर्जन सिंह सहरिया के घर पर गिरी। इस घटना में दुर्जन सिंह सहरिया सहित उसकी गर्भवती पत्‍‌नी जयंती सहरिया बुरी तरह घायल हो गई। वहीं दुर्जन सिंह सहरिया के पैर में भी फै्रक्चर बताया गया।

फोटो-20

बाँसी : तेज बारिश से गिरा गरीब का आशियाना।

::

बाँसी क्षेत्र में ढहे 3 आशियाने, बेघर हुये गरीब

बाँसी : पिछले तीन दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते बाँसी कस्बा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 3 आशियाने ढह गये। बाँसी के मोहल्ला नयाकुआँ निवासी हरनारायन पुत्र धनसिंह व लखनपुरा निवासी बाबूलाल पुत्र जालम अहिरवार व क्षेत्र के नन्दीपुरा निवासी दलित गनू पुत्र हरी अहिरवार के कच्चे मकान भर-भराकर ढह गये।

फोटो-11

::

नाला के उफान से दर्जनों गाँवों का आवागमन ठप्प

रजवारा (ललितपुर) : तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जिला मुख्यालय से सैकड़ों गाँवों के लोगों का आवागमन ठप्प हो गया है। ग्राम रजवारा से मैलवारा होते हुए मैलवाराकला, मैलवाराखुर्द, हरपुरा, झरकौन, कल्याणपुरा, रघुनाथपुरा, मऊमाफी जैसे दर्जनों गाँवों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.