Move to Jagran APP

भारतरत्‍‌न अटलजी को श्रद्धांजली देने उमड़े सभी दलों के प्रतिनिधि

ललितपुर ब्यूरो: भारतीय जनता पार्टी द्वारा संयोजित भारत रत्‍‌न पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपे

By JagranEdited By: Published: Mon, 20 Aug 2018 01:00 AM (IST)Updated: Mon, 20 Aug 2018 01:00 AM (IST)
भारतरत्‍‌न अटलजी को श्रद्धांजली देने उमड़े सभी दलों के प्रतिनिधि
भारतरत्‍‌न अटलजी को श्रद्धांजली देने उमड़े सभी दलों के प्रतिनिधि

ललितपुर ब्यूरो:

loksabha election banner

भारतीय जनता पार्टी द्वारा संयोजित भारत रत्‍‌न पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजलि अर्पित करने सर्वदलों के नेता और स्वयंसेवी संगठन और समाज के प्रबुद्धजन शामिल हुए और वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनसे जुड़े संस्मरण व्यक्त किए। पूर्व सासद सुजान सिंह बुन्देला ने बताया कि विपक्ष में होने के बावजूद अटलजी उनकी बात ध्यान से सुनते थे और विकास के कार्य में सहयोग देते थे। भाजपा राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि अटलजी क्षणे रुष्टा, क्षणे तुष्टा स्वभाव के थे। 1 बार उन्होंने उनकी बिना अनुमति के उनकी सभा का मऊरानीपुर आयोजन करा दिया तो वे गुस्सा हो गए, लेकिन बाद में हसने लगे और मऊरानीपुर सभा में आए। विश्व हिन्दू परिषद के रामगोपाल यादव ने बताया कि कैसे बंडा में जब वे भाषण दे रहे थे, तो अटलजी मंच पर आ गए, इस पर रामगोपाल ने बोलना बन्द कर दिया, लेकिन अटलजी ने उनसे कहा कि वे अपना भाषण पूरा करें मैं भी सुनूंगा। श्रद्धाजलि सभा में काग्रेस जिलाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद कुशवाहा, सपा जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, रामस्वरूप देवलिया, राजेश रावत, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, बसपा के सुनील चौबे, हरीबाबू शर्मा, अजय तोमर, अजीज कुरैशी, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जमील अहमद एडवोकेट, बुन्देलखण्ड विकास सेना के हरीश कपूर टीटू, श्रम सेवा राज्यमन्त्री मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह लोधी, सासद प्रतिनिधि प्रदीप चौबे, कवि शिखर चन्द मुफलिस, कवि सुदेश सोनी एडवोकेट, प्रोफेसर भगवत नारायण शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष सप्पू बबेले, सत्येन्द्र सिंह सिसौदिया, ललितपुर जागरुकता अभियान की अध्यक्ष अर्चना बीके अग्रवाल, मुक्ति संस्था के अज्जाू बाबा मौजूद रहे।

जिला उद्योग व्यापार मण्डल ललितपुर के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍‌न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजलि अर्पित की गई। सभा में प्रान्तीय मंत्री मनीष सड़ैया, जिलाध्यक्ष सुरेश बड़ेरा, जिला महामंत्री प्रदीप सतरवास, विहिप के वरिष्ठ नेता रामगोपाल नामदेव, स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीज जिलाध्यक्ष कमलेश सर्राफ, संसदीय महामंत्री शैलेन्द्र सिंघई, नगराध्यक्ष नवनीत किलेदार, समित समैया, नीरज मोदी, राजू सिन्धी, मुहम्मद इकराम, वासुदेव पटवा, हरविन्दर सलूजा, राजकुमार साहू, रीतेश बिलगैंया, रामजी सिरौठिया, रत्‍‌नेश दीक्षित, रामभगवान, राजू राजा, मनोज खटीक, मोनू भास्कर, सुनील सैनी, सुल्लन पहलवान, संजीव सौंरया, सुरेन्द्र पटवारी मौजूद रहे।

रेलवे पेंशनर्स असोसिएशन की श्रद्धाजलि सभा में यूएस शर्मा, केएल रजक, आरसी शर्मा, एमएल बाथरे, ओमप्रकाश अवस्थी, भगवानदास, पूरन, जयराम सिंह यादव, बालकिशन तिवारी, मुन्नालाल छिपाई, राजाराम तिवारी, भागीरथ झाँ, सियाराम सतानन्द, प्रकाश नारायण त्रिपाठी, सुमान खाँ ने अटलजी को श्रद्धंजलि दी।

रजवारा: सरस्वती ज्ञान मन्दिर में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर श्रद्धाँजलि सभा आयोजित की गयी। इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र तिवारी,डॉ.राजेश साहू, रामगुलाम आचार्य, रामसिंह कुशवाहा, बहादुर सिंह राजपूत, अजय तिवारी, अमरेन्द्र राजा, अशोक श्रीवास, बाबूलाल कुशवाहा, रामसेवक राय, नवीन पाठक, महेश विश्वकर्मा, शुभम शर्मा, विनोद दीक्षित, हंसराज राजा, शक्ति, संजू आदि मौजूद रहे। संचालन शिवनारायण तिवारी ने किया।

दैलवारा: भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में श्रद्धाँजलि सभा प्रान्तीय उपाध्यक्ष केहर सिंह बुन्देला की अध्यक्षता में हुयी, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धाँजलि दी गयी। इस मौके पर भूपेन्द्र सिंह बुन्देला, अवधेश प्रताप सिंह, विनोद मालवीय, लल्लूराम शर्मा, रामकिशोर, कल्लू कुशवाहा, लक्ष्मीनारायण, रणवीर सिंह, मोहित, मालवीय, शिवकुमार, सौरभ गोस्वामी, राजेश मालवीय, रामपाल सिंह, कृपाल सिंह, रामप्रसाद नागल, रघुवीर आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.