Move to Jagran APP

बच्चों के पेट में कीड़े मारने को खिलायी एल्बेंडाजॉल टैबलेट

ललितपुर ब्यूरो : जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को नवीन तहसील के नजदीक स्थित लाइफ विजन अकैडम

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 Aug 2018 01:15 AM (IST)Updated: Sat, 11 Aug 2018 01:15 AM (IST)
बच्चों के पेट में कीड़े मारने को खिलायी एल्बेंडाजॉल टैबलेट
बच्चों के पेट में कीड़े मारने को खिलायी एल्बेंडाजॉल टैबलेट

ललितपुर ब्यूरो : जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को नवीन तहसील के नजदीक स्थित लाइफ विजन अकैडमि में बच्चों को कृमि नियन्त्रक औषधि एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि दिवस का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाना बेहद जरूरी है। इसके खाने से शरीर पर किसी भी प्रकार का साईड इफेक्ट नहीं होता है।

loksabha election banner

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस-अगस्त के अन्तर्गत जनपद के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं आँगनबाडी केन्द्रों में 1 से 19 वर्ष के बच्चों को आच्छादित किया जा रहा है। वहीं 17 अगस्त को मॉप-अप दिवस मनाया जाएगा जिसमें छुटे हुए बच्चों को आच्छादित किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रताप सिंह ने कृमि-नियंत्रक औषधि-एल बेन्डाजॉल की उपयोगिता और महत्व को समझाया। इस दौरान उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीसी दोहरे, डॉ. मुकेश चन्द्र दुबे, डॉॅ. आरके सोनी, नगर क्षेत्र प्रभारी डॉ. राजेश भारती, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी माया राम, जिला विद्यालय निरीक्षक रामशकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) रजिया फिरोज, बृजेश पाण्डेय, अनिल गोस्वामी, प्रधानाचार्या शबाना हमीद मौजूद रहे। प्रबंधक परवेज इकबाल ने आभार व्यक्त किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक राम शकर की अध्यक्षता में राजकीय बालिका इण्टर कॉलिज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्राओं को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाते हुये कहा कि कृमि संक्रमण से शारीरिक व बौद्धिक विकास बाधित होता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रितु गुप्ता ने किया। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षिका अर्पिता जैन, सोनाली सूर्यवंशी मौजूद रहीं।

विहान बालिका आवासीय विद्यालय (निर्माण श्रमिक) में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्राओं को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलायी गयी। कार्यक्रम में वार्डेन नीलम सिंह, कम्प्यूटर शिक्षक रंजीत साहू, शिक्षिका पूजा यादव,प्रियंका शुक्ला, पूनम राय, रक्षा शर्मा व लेखाकार राहुल श्रीवास्तव मौजूद रहे।

तालबेहट: नगर के माताटीला रोड स्थित किड्जी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आजाद भगत सिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ. नरेन्द्र कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रच्चवलन कर किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ. नरेन्द्र कुमार ने कहा कि बच्चों में कुपोषण व खून की कमी की समस्या अक्सर आती है, जिसका एक कारण पेट के कीड़े भी हो सकते है। एसडीएम व सीएचसी अधीक्षक ग्रीन बुड पब्लिक स्कूल, आँगनबाड़ी केन्द्रों व अन्य विद्यालयों में पहुँचे। जहाँ उन्होंने 2 साल से 19 साल तक के बच्चों को कृमि से बचने के उपाय बताये व दवा वितरित करायीं।

मड़ावरा: राष्ट्रीय कृमि दिवस पर कार्यक्रम की शुरूआत मड़ावरा के प्राथमिक विद्यालय/पूर्व माध्यमिक विद्यालय टौरिया मड़ावरा में उपजिलाधिकारी हेमेन्द्र कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल पाठक द्वारा बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजॉल खिलाकर किया गया।

सरस्वती मन्दिर इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति एवं सीवी रमन अकैडमि के प्रधानाध्यापक मदनमोहन पाल ने अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलायी। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगचारी, रजौला, डोंगराखुर्द, दिदौनिया, पहाडीकला, गिरार, भीकमपुर, धौरीसागर, पिसनारी, सौंरई, जलंधर, मदनपुर, बहादुरपुर, पारौल, नाराहट, गौना, बरेजा, पिपरट, बम्हौरीकला में एल्बेंडाजॉल की गोली खिलायी गयी।

इस दौरान एबीआरसी अनिल पटैरिया, जयकुमार तिवारी, संतोष सिद्वदीकी, महेश वर्मा, मानसिंह अनुदेशक, आरिफ अल्वी, शिक्षामित्र पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, साधना ताम्रकार, पंकज सेन, गंगचारी में डॉ.अखिलेश गोस्वामी, हरीशकर सोनी, घनश्याम वर्मा, गजेन्द्र सिंह, प्रवेशिका राजा, एसएमसी अध्यक्ष, मुन्ना खा, रामचरन नामदेव, सरस्वती मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति, शभूदयाल वर्मा, रामकिशोर शुक्ला, संतोष कुमार, हरिशरण, मानसिंह, रामेश्वर सिंह, इन्द्रपाल सिंह, अखिलेश, धु्रव विश्वकर्मा, खिलावन सिंह, चुन्नीलाल, सी.बी. रमन अकैडमि के प्रबंधक सुमित विश्वास, पुष्पेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य मदनमोहन पाल उपस्थित रहे।

महरौनी: उपजिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश वर्मा ने ब्लॉक महरौनी के ग्राम कुम्हैड़ी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एल्बेंडाजॉल की टेबलेट को बच्चों को खाने दी गई। छूट गये बच्चों को 17 अगस्त को भी यह दवाई खिलाई जायेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.