Move to Jagran APP

नाबालिगा को जबरन देह व्यापार में धकेला, 1 माह में 10 लोगों ने किया दुष्कर्म

ललितपुर: घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक। लेड़ियापुरा में चल रहा था सेक्स रैकेट :::::::::::: ''नगर के

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Aug 2018 01:02 AM (IST)Updated: Fri, 03 Aug 2018 01:02 AM (IST)
नाबालिगा को जबरन देह व्यापार में धकेला, 1 माह में 10 लोगों ने किया दुष्कर्म
नाबालिगा को जबरन देह व्यापार में धकेला, 1 माह में 10 लोगों ने किया दुष्कर्म

ललितपुर: घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक।

loksabha election banner

लेड़ियापुरा में चल रहा था सेक्स रैकेट

::::::::::::

''नगर के लेड़ियापुरा मोहल्ले में रहने वाली महिला के यहाँ बंधक बनाकर यौन शोषण कर रहे लोगों के चंगुल से छूटकर भागी नाबालिग लड़की ने सेक्स रैकेट चौंकाने वाला खुलासा किया है। रैकेट की संचालिका लड़की को बंधक बनाकर उसे देह व्यापार में धकेल दिया था। उसके मकान में यह घिनौना खेल 1 महीने से चल रहा था, जिसका भेद खुलने पर रैकेट की सरगना रातों - रात फरार हो गई। पुलिस की टीमें उसे सरगर्मी से तलाश कर रही है।''

::

लड़की ने रोते हुए सुनाई आपबीती

हर रात सौंपा जाता था गैर मर्दो को,

2 लाख में बेचने की थी तैयारी

ललितपुर ब्यूरो:

नगर के मोहल्ला आजादपुरा में बूढ़ी नानी के साथ रहने वाली 1 नाबालिग लड़की बुधवार रात नईबस्ती क्षेत्र में बदहवास हालत में राहगीरों से मदद माँगती नजर आई। लड़की की बात सुनकर राहगीर ने डायल 100 को फोन कर दिया, जिसके बाद पीड़ित लड़की को कोतवाली ले जाया गया, जहाँ लड़की ने जब रोते हुए अपनी आपबीती बया की तो खा़कीधारी भी सन्न रह गए।

नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि लेड़ियापुरा में रहने वाली 1 महिला ने उसे 1 महीने से अपने मकान में बंधक बनाकर रखा था, जहाँ महिला के यहाँ काफी लोग आते थे। उसे चाटों से मारा - पीटा जाता था, फिर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करके देह व्यापार कराया जाता था। 1 महीने में उसके साथ 10 से अधिक लोगों ने जबरन बलात्कार किया, जिसमें अधिकाश लोग बूढ़े थे। इन सभी लोगों से 5 हजार से अधिक रुपये लिए जाते थे। 2 लाख रुपयों में उसे विवाह के नाम बेचने की तैयारी की जा रही थी। उसके पहले 2 - 3 लड़कियों की भी रुपये लेकर शादी कराई जा चुकी थी। विरोध करने पर उसे चोरी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती थी। लड़की की कहानी सुनकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एके सिंह चौहान ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता एवं क्षेत्राधिकारी सदर हिमाशु गौरव ने तत्काल महिला पुलिस टीम को साथ लेकर पीड़िता की निशानदेही पर लेड़ियापुरा स्थित मकान में छापेमारी की, तब तक वहाँ रहने वाली महिला फरार हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस की टीमों ने आरोपी महिला और उसके सहयोगियों की तलाश में नेहरूनगर, जुगपुरा, सिंचाई विभाग कॉलनि, काशीराम आवास आइटीआई आदि क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी, लेकिन आरोपी महिला का कोई सुराग नहीं लग सका।

::

बाक्स में,

धधेबाजों के शिकंजे में ऐसे फँसी लड़की

कोतवाली सदर में पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि बीती 30 जून को सुबह 10 बजे वह अपनी नानी के घर से पिता के घर मोहल्ला भदइयापुरा जा रही थी। घण्टाघर के पास लाल रग की कार आई, जिसमें रजनी (40) निवासी लेड़ियापुरा एवं ज्योति (40) निवासी फूटा बंगला के पास बैठी थीं। गाड़ी को 1 मोटा अज्ञात आदमी चला रहा था। गाड़ी रोककर रजनी ने उसे घर छोड़ने की बात कहकर गाड़ी में बिठा लिया। गाड़ी में बिठाने के बाद उसे पानी पिलाया गया तो वह बेहोश हो गई। होश आने पर वह लेड़ियापुरा स्थित मकान में थी और उसके पूरे कपड़े उतरे हुए थे। कारण पूछने पर दोनों महिलाओं ने उसे कमरे में बन्द कर लिया और रुपये गिनने लगीं। 1 महीने तक उसे कमरे में बन्द करके रखा गया और लगातार बेहोश करके बलात्कार कराया गया। बीती रात भी 1 अज्ञात व्यक्ति पर पट्टी बाधकर उसके पास भेजा गया था, लेकिन उसने पानी फैला दिया। उस समय रजनी एवं ज्योति छत पर थी, तभी वह अज्ञात व्यक्ति को धक्का देकर घर से भाग निकली और राहगीरों से मदद ली।

::

बाक्स में,

सरगना समेत 4 नामजद आरोपियों पर केस

कोतवाली सदर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर सरगना रजनी निवासी बंधा के पास लेड़ियापुरा, ज्योति निवासी फूटाबंगला के पास, किरायेदार सुरेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम मसौरा कला एवं अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ आइपीसी की धारा 376 - डी, 342, 120-बी व 7/8 पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जाँच शुरू कर दी है।

::

बाक्स में,

सेक्स रैकेट से वा़िकफ थी पुलिस, नहीं डाला हाथ

ऐसा नहीं है कि लेड़ियापुरा में रहने वाली महिला के यहा सेक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी नहीं थी, फिर भी पुलिस ने वहाँ हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटाई। नतीजतन नाबालिग लड़की को 1 महीने तक देह व्यापार के अमानवीय दौर से गुजरना पड़ा। दबी जुबान में कुछ पुलिस कर्मियों का कहना है कि दबंग महिला के यहाँ इसलिए हाथ नहीं डाला गया, क्योंकि वह उन पर ही वह उन पर भी तोहमत लगा सकती थी।

::

बाक्स में,

'लेडी डॉन' के आतंक से सहमे रहते मोहल्ले के लोग

लेड़ियापुरा में रहने वाले लोगों के अनुसार सेक्स रैकेट संचालित करने वाली महिला की दबंगई के चलते उसे लेडी डॉन भी कहने लगे थे। जिसने भी उसका विरोध किया तो उन पर गम्भीर आरोप लगाकर थाने की सैर करा दी गई। दारू पीकर लेडी डॉन लोगों को धमकाती थी। मोहल्लेवासियों की शिकायत पर महिला थाना और कोतवाली पुलिस ने उसके यहाँ दबिश भी थी, लेकिन महिला ने दरवाजे बन्द करके आत्महत्या करने की धमकी दे डाली थी, जिसके चलते पुलिस को बैरग वापस लौटना पड़ा था।

::

बाक्स में,

रैकेट में कई लड़कियों व महिलाओं के शामिल होने की सम्भावना

पीड़ित लड़की ने पुलिस को दिए बयानों में कहा है कि देह व्यापार के बाद सरगना लड़कियों को विवाह के नाम पर बड़ी रकम लेकर उनका सौदा करती थी। उसके पहले कुछ लड़कियों के इसी तरह विवाह कराए गए, जिससे सेक्स रैकेट में और भी कई लड़कियों और महिलाओं के शामिल होने की सम्भावना जताई जा रही है।

::

बाक्स में,

इनका कहना है

1 लड़की नाबालिग लड़की ने पुलिस को सूचना दी कि उसे बंधक बनाकर 1 औरत ने उसके साथ गलत काम कराया है, जिस पर पुलिस ने तत्काल दबिश दी, लेकिन औरत नहीं मिली। पीड़ित लड़की के स्टेटमेंट के आधार पर केस पंजीकृत किया जा रहा है। औरत की तलाश की जा रही है। महिला की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करके रैकेट में शामिल संदिग्ध लोगों का पर्दाफास करेगे और उनके खिलाफ कठोर से कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. ओपी सिंह

पुलिस अधीक्षक, ललितपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.