Move to Jagran APP

स्कूल जाने से वंचित न रहे नौनिहाल : डीएम

ललितुपर ब्यूरो : जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को तुवन मन्दिर प्राँगण से सुबह 8.30 बजे स्क

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Jul 2018 12:05 AM (IST)Updated: Tue, 17 Jul 2018 12:05 AM (IST)
स्कूल जाने से वंचित न रहे नौनिहाल : डीएम
स्कूल जाने से वंचित न रहे नौनिहाल : डीएम

ललितुपर ब्यूरो :

loksabha election banner

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को तुवन मन्दिर प्राँगण से सुबह 8.30 बजे स्कूली बच्चों की जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान महारैली को को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये सरकार द्वारा तमाम योजनायें संचालित की जा रही है। उन्होंने शिक्षा अफसरों को निर्देशित किया कि स्कूल जाने से कोई भी बच्चा वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दाखिला दिलाने के लिये अभिभावकों को जागरूक किया जाये। घर-घर जाकर सम्पर्क करे और अभिभावकों को शिक्षा के महत्व की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि 6 से 14 वय वर्ग का कोई भी बच्चा विद्यालय समय में विद्यालय से बाहर न हो। बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन एवं विद्यालय में ठहराव ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम ने जनपद के कार्यरत अध्यापकों, जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों का आह्वान किया कि वे अपने समाज के प्रति उत्तरदायित्व को समझते हुये पूर्ण सहयोग प्रदान करें। स्कूल चलो अभियान महारैली में साँई च्योति संस्थान तथा व‌र्ल्ड विज़न ललितपुर, नई पहल कार्यक्रम (एक्शन एड) द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। रैली में उच्च प्राथमिक आदर्श विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविललाइन, क्रमोत्तर स्टेशन, तालाबपुरा, सराँयपुरा, गोविन्द नगर, शिवालय, चौबयाना, प्राथमिक आदर्श विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सिविललाइन, स्टेशन बालक, नेहरूनगर, चण्डीमाता, लेड़ियापुरा, आजादपुरा, तालाबपुरा, सरायपुरा, लक्ष्मीपुरा, रामराजा मन्दिर, गोविन्द नगर, रावतयाना, शिवालय, चौबयाना नम्बर 1, चौबयाना नम्बर 2, नारायणपुरा, बड़ापुरा कन्या, संकटमोचन, रामनगर 2, शताब्दी रामनगर, बड़ापुरा बालक, अजीतापुरा, रावरपुरा, तलैयापुरा के अलावा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान घनश्याम वर्मा उप जिलाधिकारी सदर, बृजेश सिंह नगर क्षेत्र एवं तालबेहट, जमील खान जखौरा, सह-समन्वयक नगर क्षेत्र संजय कुमार श्रीवास्तव, शिवदत्त विदुआ, संकुल प्रभारी नगर क्षेत्र असद खाँ, मन्त्री कमल कुमार कुशवाहा, एबीआरसी अशोक रजक, रामकिशोर स्वामी, साँई च्योति संस्थान के डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव, महेश रिछारिया, यास्मीन जहाँ, लीजू वार्के जैकब,, देवी दत्त जोशी, अमर सिंह, रंजना शुक्ला, रजनी सैनी, नसीम बेगम, पुनीता खरे, नीलम श्रीवास, मुश्तरी बेगम, मनीषा राजपूत, ममता देवी, गीता गोस्वामी, नाजिश परवीन, रश्मि सक्सैना, शशिकला सैनी, अख्तरी बानो, प्रतिमा साहू, ऋचा चौबे, शबनम बानो, उमाशकर राठौर, कविता पाण्डेय, नीलम जैन, तरन्नुम जहॉ, रेशमा बेगम, महेन्द्र कुमारी, ताहिरा निजामी, अलका अग्रवाल, अजय मिश्रा, राजीव मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, हरीशकर झॉ, पूनम परिहार, रचना, कमलेश, शिवसिंह, राजेश राय, मयंक पुरोहित, राहुल श्रीवास्तव, प्रियंका, संजू, भवानी के अलावा शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे। अध्यापक/अध्यापिकायें मौजूद रहे।

::

बॉक्स-

::

बीईओ ने किया जनदपीय रैली से किनारा

स्कूल चलो अभियान शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। अभियान के सफल क्रियान्वयन की महती जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों के कंधों पर है, लेकिन शासन की मंशा को पूरा करने में ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अफसर ज्यादा रूचि नहीं ले रहे है। यही वजह रही कि सोमवार को जब स्कूल चलो अभियान की जनपदीय रैली को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर रहे थे तो उस दौरान अधिकाँश खण्ड शिक्षा अधिकारी नदारद थे। रैली के दौरान बीएसए मायाराम के अलावा खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र/तालबेहट बृजेश सिंह, जखौरा जमील खान ही दिखाई दिये। खण्ड शिक्षा अधिकारी बिरधा, बार, महरौनी और मड़ावरा ने जनपदीय रैली से किनारा किया। इसके अलावा सह-समन्वयकों की संख्या भी उगलियों पर गिनी जा सकती थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.