Move to Jagran APP

70 फीसदी महिलायें है एनीमिक

ललितपुर ब्यूरो : जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने 1 वर्ष पूर्व 13 जुलाई को कलेक्टरेट स्थित चैम्बर मे

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Jul 2018 01:18 AM (IST)Updated: Sat, 14 Jul 2018 01:18 AM (IST)
70 फीसदी महिलायें है एनीमिक
70 फीसदी महिलायें है एनीमिक

ललितपुर ब्यूरो :

loksabha election banner

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने 1 वर्ष पूर्व 13 जुलाई को कलेक्टरेट स्थित चैम्बर में फरियाद लेकर आने वाली महिलाओं की कमजोर स्थिति को देखते हुये 'मेडिकल हेल्प डेस्क' की स्थापना की थी। 1 वर्ष की अवधि में 2258 महिलाओं की हीमोग्लोबिन, डायबिटीज और ब्लड शुगर की जाँच हुई, जिन्हे नि:शुल्क परामर्श और उपचार प्रदान किया गया। 1 वर्ष में 1173 महिलाओं के खून की जाँच की गई जिनमें से 806 में खून की कमी (एनीमिक) निकली।

शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह रोजाना सुबह 9 से 11 बजे तक कलेक्टरेट स्थित चैम्बर में जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्यायें सुनते है। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने महसूस किया कि जनपद के दूरदराज के क्षेत्रों से फरियाद लेकर आने वाली अधिकाँश महिलायें शारीरिक रूप से कमजोर है। ऐसी महिलाओं को चिकित्सीय सुविधा व परामर्श की जरूरत को महसूस करते हुये जिलाधिकारी ने 13 जुलाई 2017 से एक अनूठी पहल शुरूआत करते हुये कलेक्टरेट चैम्बर में मेडिकल हेल्प डेस्क की स्थापना की, जहाँ फरियाद लेकर आने वाली महिलाओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर और शुगर की जाँच, परामर्श और दवा वितरण कराने की व्यवस्था भी कराई। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लैब टेक्नीशियन मनीष पटवारी को कलेक्टरेट में स्थापित मेडिकल हेल्थ डेस्क का प्रभारी बनाते हुये उन्हें तैनात कर दिया।

मेडिकल हेल्थ डेस्क की स्थापना के बाद से लेकर अब तक एक ओर जहाँ जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं की फरियाद सुनकर उसका समाधान किया जा रहा है तो वहीं चैम्बर में ही महिलाओं की हीमोग्लोबिन, शुगर और ब्लड प्रेशर की जाँच की जा रही है। शुरूआत में हीमोग्लोबिन जाँच की सुविधा प्रदान की गई तो उसके बाद मेडिकल हेल्प डेस्क में बुजुर्गाें विषेशकर 50 साल से अधिक के लोगो के लिए डायबिटिज (शुगर की जाँच) की सुविधा प्रदान की गई। इसके अलावा आयरन की गोली भी वितरित की जा रही हैं। इस अवधि में लगभग 2258 महिलाओ/पुरूषों की हिमोग्लोबिन, शुगर,ब्लड प्रेशर आदि की जाँच की गयी। इनमे से 1173 महिलाओं की खून की कमी की जाँच की गयी, जिनमे 808 महिलाओ में खून की कमी पायी गयी, जिन्हें आयरन की दवा एवं काउंसलिंग की गयी। साथ-साथ डायबिटीज के 1426 महिलाओ/पुरूषों की जाँच की गयी जिनमे से 198 मे डायबिटीज की मात्रा ज्यादा पाई गयी एवं 1106 महिलाओं/पुरूषों की ब्लडप्रेशर जाँच में 190 में ब्लडप्रेशर की बीमारी पायी गयी जोकि यह सामान्य से अधिक है। जाँच के दौरान चिह्नित मरीजों को बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल के एनसीडी सेल में भेजा गया एवं इन बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गयी।

::

बॉक्स-

::

परामर्श व दवा भी मिल रही मुफ्त

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अनूठी पहल के तहत् जहाँ फरियाद लेकर आने वाली महिलाओं की न सिर्फ हीमोग्लोबिन की नि:शुल्क जाँच की जाती है बल्कि जिन महिलाओं में खून की कमी है उन्हे उचित परामर्श और दवायें भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है। महिलाओं को 1 माह बाद फॉलोअप के लिये भी बुलाया जाता है ताकि दोबारा हीमोग्लोबिन की जाँच की जा सके।

::

बॉक्स-

::

फोटो- 4

ललितपुर : जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह।

::

जारी रहेगी मेडिकल हेल्थ डेस्क की सुविधा: डीएम

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह का कहना है कि गरीब और कमजोर वर्ग की महिलाओं की हीमोग्लोबिन की नि:शुल्क जाँच कराई जा रही है। काफी दिनों से यह बात देखी जा रही थी कि फरियाद लेकर आने वाली अधिकाँश ग्रामीण महिलायें स्वास्थ्य की दृष्टि से कमजोर है। लिहाजा उनके हीमोग्लोबिन की जाँच कराने की सुविधा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि जाँच के दौरान अधिकाँश महिलाओं में खून की कमी पाई गई। इसी को ध्यान में रखते हुये मेडिकल हेल्थ डेस्क की व्यवस्था जारी रहेगी। इसके अलावा ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की भी जाँच करवाकर दवा वितरित कराई जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.