Move to Jagran APP

स्वस्थ जीवन के लिये सामूहिक योग करने उमड़ा ललितपुर

ललितपुर ब्यूरो : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन, पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान, महिला

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jun 2018 01:17 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jun 2018 01:17 AM (IST)
स्वस्थ जीवन के लिये सामूहिक योग करने उमड़ा ललितपुर
स्वस्थ जीवन के लिये सामूहिक योग करने उमड़ा ललितपुर

ललितपुर ब्यूरो :

loksabha election banner

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन, पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में 21 मार्च को सुबह 7 से 8 बजे तक तुवन मन्दिर परिसर में नियमित योगाभ्यास कराया गया।

जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियाँ दो दिन पूर्व से ही प्रारम्भ कर दी गई थीं। चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत अतिथियों की उपस्थिति में विधिवत प्रारम्भ हुई। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान के मुख्य जिला संयोजक अरविन्द्र कुमार जैन ने मंचासीन अतिथियों के साथ-साथ तुवन ग्राउण्ड परिसर में योगाभ्यास में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को ग्रीवा संचालन, स्कंद संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, पादहस्तासन, अ‌र्द्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, शशकासन, मण्डूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबन्ध आसन, पवनमुक्तासन, शवासन के साथ प्राणायम की क्रियाओं में कपालभाति, नाड़िशोधन भामरी उद्गीत ध्यान आदि क्रियाओं का अभ्यास कराया। योग सत्र का समापन संकल्प एवं शान्ति पाठ के साथ हुआ।

प्रभारी जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह एवं सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यरत पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा अन्य सहयोगियों का सम्मान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों, शैडो गु्रप, स्काउट गाइड, गौ सेवा मण्डल, ललितपुर जागरूकता, मुक्ति संस्था, भारतीय युवा मोर्चा, भारत विकास परिषद, जन विकास परिषद के पदाधिकारियों का सहयोग रहा। इस दौरान सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, महामण्डलेश्वर सतुआ बाबा, चण्डी मन्दिर सिद्धपीठ के महन्त चन्द्रेश्वरगिरि, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह लोधी, प्रभारी जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शिवनारायण, सीएमओ डॉ. प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर महेश प्रसाद दीक्षित, जिला सूचना अधिकारी पियूष चन्द्र राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम, खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह, अरविंद जैन, प्रीति जैन, मुकेश साहू, अनुराग चतुर्वेदी, रामकिशोर विश्वकर्मा, उदयभान, राजकुमार साहू, परशुराम साहू, विजय कुमार झाँ, बालकिशन नामदेव, अशोक सेन, सुरेश श्रीवास्तव, रिचा पुरोहित, चेतना गुप्ता, कल्पना समैया, विद्या श्रीवास्तव, सुषमा सराफ, मीना समैया, कमला, मनमिन्दर कौर, मंजू, संध्या, बृजेश राजपूत, नीलम, रामसहाय झाँ, राजाराम गोस्वामी, हरपाल सिंह चन्देल, रवि, अवधेश साहू, अमन साहू, आयुष जैन, इन्द्रपाल पटेल, प्रेमशकर गुप्ता, जितेन्द्र नाँगल, विजय दीदी, अर्चना, मनीषा, गीता वर्मा मौजद रहे। संचालन भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक अरविन्द्र कुमार जैन एवं राजेश दुबे एडवोकेट ने किया।

- उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा वित्त पोषित व महिला समाख्या द्वारा संचालित 'विहान' बालिका आवासीय विद्यालय (निर्माण श्रमिक) में शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार ने योगाभ्यास कराया। वार्डेन नीलम सिंह ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए प्रतिदिन योग करना जरूरी है। इस दौरान पुष्पलता, शिक्षिका शुभाँजली श्रीवास्तव, प्रियंका शुक्ला व शिक्षक राजेश मौजूद रहे।

- राजकीय बाल गृह (बालक) दैलवारा एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) नेहरूनगर में संस्था अधीक्षको एवं कर्मचारियों के साथ संस्था में निवासरत बालको/किशोरों द्वारा योग किया गया। इस दौरान राजकीय बाल गृह (बालक) दैलवारा के संस्था अधीक्षक हरीश कुमार श्रीवास्तव, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) नेहरूनगर के सहायक अधीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र, कनिष्ठ सहायक दुर्गा प्रसाद, शिक्षक धर्मेन्द्र जैन, संतोष पंथ, नर्स फूला कुशवाहा, केयर टेकर राधेलाल, चन्द्रकेश, कन्छेदीलाल, रामलखन, मनोज कुमार मौजूद रहे।

- केपीएस डिग्री कॉलिज ककरूआ (महेशपुरा) प्राध्यापकों ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान डॉ. कपिलनाथ ऋंगीऋषि, डॉ. जितेन्द्र राजपूत, अखिलेश कुमार, छाया तिवारी, अरूणा सिंह, स्वाति सिंह, अनीता साहू, सोनम मिश्रा, दीपक जैन, आसिफ खान, दयाराम झाँ, भानुप्रताप सिंह घोष, राजेन्द्र रजक, रीतेश शर्मा, केहर सिंह, आरिफ खान, इरशाद खान, अनिल परिहार, पुष्पेन्द्र, रघुवीर पदम, केहर, मु. खालिद एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

- श्री दीवान रघुनाथ सिंह इण्टर कॉलिज अजीतापुरा में प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने प्राणायाम के अंतर्गत होने वाले लाभों की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में सहज जैन, आदित्य, आयुष मिश्रा, धु्रव साहू का योग के लिये चयन किया गया, जिन्हे राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान शिक्षक नन्दराम,तनवीर, राहुल, प्रशान्त, राजकुमार, राजेश जैन, शैलेष साहू, गुरप्रताप, सुरेश सोनी, अरविंद, हरनारायण श्रोती, जुनैद मंसूरी के अलावा विद्यार्थी मौजूद रहे।

माँ पीताम्बरा विकास संस्थान के तत्वावधान में मुन्नालाल कुशवाहा की देखरेख में शिक्षक कॉलनि पिसनारी बाग पर आयोजित शिविर में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक महेश कुमार सूर्यवंशी के सानिध्य में बुजुर्गाे को योग अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष मोहनलाल, फूलसिंह कुशवाहा, मोहनलाल कुशवाहा, संदीप त्रिपाठी, आदर्श श्रीवास्तव, कालूराम प्रजापति, दयाराम, आकाश कुमार, दीपक कुमार का सहयोग रहा।

योग भवन महावीरपुरा में नीमा चिकित्सकों ने योगाभ्यास किया। योग विद्वान डॉ.रमेश किलेदार ने कहा कि योग मनुष्य मात्र के लिए अमृत तुल्य है। योगाभ्यास रक्षपाल के निर्देशन में कराया गया। इस अवसर पर डॉ.एसपी पाठक, डॉ.राजेश शर्मा, डॉ.आरसी साहू, डॉ.अनूप श्रीवास्तव, डॉ.विवेक जैन, डॉ.शीलचन्द्र राजपूत, प्रकाश डयोढि़या, संजय मोदी, रविन्द्र पाठक, अनिल साहू, कमल रिछारिया, अमरकान्त गौर, नवल सोनी, अरविन्द भौंड़ेले, रामविलास तिवारी, अतुल पटैरिया, शशि आदि मौजूद रहे। डॉ. दीपक चौबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों को भी योग कराया गया। कारापाल ने बताया कि योग करने से मन और शरीर दोनों को स्व्स्थ्य व स्फूर्तिमय रखा जा सकता है। इस अवसर पर प्रभारी जेलर सुरेश कुमार, उप कारापाल मुकेश प्रकाश, चिकित्साधिकारी कारागार डॉ.सच्चिदानन्द, मोटर वाइडिग प्रशिक्षक अनिल त्रिपाठी, फार्मासिस्ट कारागार कमलदीप सिंह व कारागार स्टाफ कर्मी मौजूद रहे।

::

बॉक्स-

::

दीर्घ जीवन प्रदान करता है योग

पहलवान गुरूदीन गु्रप ऑफ कॉलिज पनारी में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की अध्यक्षता डॉ. हरनारयाण राजपूत, संस्थापक पारसनाथ यादव, डायरेक्टर सौरभ यादव ने की। योगाचार्य नारायणदास एवं डॉ. वन्दना याज्ञिक के संरक्षण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. हरनारयण राजपूत के निर्देशन में कॉलिज स्टॉफ, एनसीसी कैड्टिस एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से योग का प्रर्दशन किया। पूजा यादव ने बताया कि हमारे श्रृषि मुनियों ने योग के द्वारा शरीर, मन और प्राण की शुद्धि तथा परमात्मा की प्राप्ति के लिए आठ प्रकार के साधन बताये जिसे अष्टाग योग कहा गया है। एनसीसी ऑफीसर डॅा. वन्दना याज्ञिक ने बताया कि योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। इस दौरान प्रबन्धक डॉ. सूर्यनाथ यादव, अशीष आग्रवाल, अलका यादव, संध्या राजपूत, साधना नागल, पूजा झॉ, रत्‍‌ना याज्ञिक, पूजा कुशवाहा, छाया सेन, भूपेन्द्र सिंह, स्वतंत्र व्यास, प्रसन्न कुमार, रामेश्वर राजपूत, सतीश, जितेन्द्र ताम्रकार, राघवेन्द्र यादव, जगत झॉ, पंकज सेन, गोपाल यादव, शोभाराम, मुजफ्फर अली, रामसहाय, राकेश वर्मा, जालम एवं बालकिशन मौजूद रहे।

::

बॉक्स-

::

फोटो- 5

ललितपुर : योगाभ्यास करते विद्यार्थी व स्टॉफ।

::

सबसे बड़ा धन निरोगी काया

भगवान आदिनाथ कॉलिज ऑफ एजुकेशन महर्रा में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षिकाऐं एवं विद्यार्थियों ने योग-आसनों का अभ्यास एवं प्रदर्शन किया। प्रबंधक प्रदीप कुमार जैन ने योग को अपने दैनिक जीवन में आवश्यक रूप से सम्मिलित करने की बात कही। प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार जैन ने प्रथम धन निरोगीकाया के सूत्र को अपनाने की प्रेरणा दी। इस दौरान शिक्षक गौराग हरिसिंह, विनोद कुमार बौद्ध, बृजमोहन वर्मा, राकेश कटरा, अश्रि्वनी कुमार, भानूप्रताप बाजपेयी, रामसेवक चंद्राकर, सुरेन्द्र भारती, अनुज हुण्डैत, सर्वेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र साहू, अमिता सिकरवार, विनीता जैन, रंजना नामदेव, शैवीनाज, भावना सेन,फारूख खान, कृष्णा ग्वाला, निशाक रैकवार, नितिन बैस, भगवत यादव, खुशबू जैन, ख्याति त्रिपाठी, जितेन सिंह, हरप्रसाद, अरविन्द कुमार, राहुल गोविंद के अलावा अन्य छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे। डॉ. शक्तिवान सिंह ने आभार व्यक्त किया।

::

बॉक्स-

::

फोटो- 6

ललितपुर : भगवान पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण के दौरान मौजूद प्रबन्धक व अन्य स्टॉफ।

::

निरोगी रहने को योग करना जरूरी

श्री दीपचन्द्र चौधरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्थापक/प्रबन्धक कमलेश चौधरी ने भगवान पतंजलि के चित्र पर पुष्प, माल्यार्पण एवं दीपप्र“वलन किया। प्राचार्य डॉ. जेएस तोमर ने सूर्य नमस्कार से लेकर ध्यान योग के अन्तर्गत अनेक आसनों को स्वयं प्रदर्शित कर योग का महत्व बताया। प्रो. भगवत नारायण शर्मा ने कहा कि योग धर्म नहीं एक विज्ञान है। प्रबन्ध निदेशक चौधरी प्रवीण, प्रदीप ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है। कार्यकम में आचार्यगणो मे अभिषेक रावत, राकेश राजन, आदित्य मिश्रा, कामता प्रसाद, जीदास, प्रज्ञा सिसौदिया, राखी वर्मा, रंजना श्रीवास्तव, सुमीता पाण्डेय, पुष्पेन्द्र मैहर, नितिन जैन, प्रदीप गंगेले, सुमन कुमार, मयुरी शर्मा, यासमीन जहा, शुभम नामदेव योगाभ्यास किया। संचालन प्रो. कामिनी जैन ने किया।

साथ में..

कस्बों व गाँवों में भी योगासन करने जुटे लोग

फोटो-22

महरौनी: योग करते नागरिक।

::

महरौनी:

सरस्वती शिशु मन्दिर में पूर्व उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य गजेंद्र सिंह ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रच्च्वलित किया गया। योग शिक्षक महेश पटैरिया और वेदाशी आर्या ने योगाभ्यास कराया। संचालन सुधीर त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में काले जैन, विनोद रजक, राजेश तिवारी, लखन लाल सेन, श्याम लाल नागल उपस्थित रहे।

फोटो-14

तालबेहट : योगाभ्यास करतीं महिलायें।

योग को बनायें जीवन का हिस्सा

तालबेहट:

गुरूवार को तालबेहट के भारतगढ़ दुर्ग मकरीघाट मैदान में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण व पतंजलि योग समिति के सहयोग व तालबेहट मिलिट्री स्टेशन, स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अफसरों व सेना के जवानों सहित नगर के हजारों योग साधकों ने योगाभ्यास किया। विश्व योग दिवस का शुभारम्भ तालबेहट मिलिट्री स्टेशन के ब्रिगेडियर डीपी सिंह, उप जिलाधिकारी पदम सिंह, डिप्टी कमाण्डर प्रदुम्न सिंह बनाफर, कर्नल बी पटनायक, गायत्री पटनायक व नगर पंचायत अध्यक्ष मुक्ता सोनी ने दीप प्रच्चवलन कर किया। योगाचार्य पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष डॉ. हरिश्चन्द्र झा के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया, जिसमें डॉ.सुशीला ओझा, राजेश शुक्ला ने शलभासन, पादवृत आसन, साईकिल चालन, मकरासन, स्वासन, भ्रामरी प्राणायाम सहित तमाम योग क्रियायें करवायीं व उनका महत्व समझाया। इस दौरान लेफ्टिनेन्ट कर्नल मयंक बोरा, लेफ्टिनेन्ट कर्नल अभिजीत नायर, मेजर संदीप देवरानी, वरिष्ठ पत्रकार बालमुकुन्द पुरोहित, पूर्व प्रवक्ता वीरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, समाजसेवी प्रदीप त्रिपाठी लल्लू भैया, तालबेहट व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विजय किशोर सोनी, पतंजलि योग समिति के एड.नरेश कुमार पस्तोर, तालबेहट ग्रापए के अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी, ब्रजबिहारी उपाध्याय, पीडी बट्टा, कैलाश नारायण नौगरइया, गोविन्द सिंह बुन्देला, राजेश त्रिपाठी, नवल बिलगैंया, राकेश सावला, अनिल सिरसा, एड.मनोज त्रिपाठी, पार्षद अरविन्द कोरी, पार्षद रामू खटीक, पार्षद कृष्णकात पस्तोर, नीरज गुप्ता नीटू, संजय बट्टा, प्रीतेश पवैया, महेन्द्र सवालखिया, अजय प्रकाश सेठ, राकेश गुप्ता, प्रहलाद गोस्वामी, संजीव गुप्ता, हितेन्द्र पवैया, राजेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र कुमार झा, मनोज झा पवा, अनिल चतुर्वेदी, गोलू बिलगैंया, हरीमोहन पाण्डेय, निशा कंचन, आशा लक्षकार, ममता लक्षकार, कामिनी सोनी, ममता झा, नैंसी कुशवाहा मौजूद रहे।

फोटो-20

बानपुर: योगाभ्यास करते छात्र।

::

स्कूल में भी मनाया योग दिवस

बानपुर : समीपस्थ ग्राम वीर में योग दिवस की शुरुआत मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य जलील खान ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में वीर-सुनवाहा प्रधान छत्रपाल सिंह, लीलाधर, अखिलेश बिरथरे, जगत सिंह, जंडेल सिंह यादव ने छात्रों को योग के बारे में जानकारी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.