Move to Jagran APP

दिलों में मिठास खोल गयी ईद, स़जदे को उठे हज़ारों हाथ

ललितपुर ब्यूरो : लगातार 30 दिनों तक रोजा रखने और अल्लाह की इबादत करने के बाद शनिवार को जब ईद आ

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jun 2018 01:27 AM (IST)Updated: Sun, 17 Jun 2018 01:27 AM (IST)
दिलों में मिठास खोल गयी ईद, स़जदे को उठे हज़ारों हाथ
दिलों में मिठास खोल गयी ईद, स़जदे को उठे हज़ारों हाथ

ललितपुर ब्यूरो :

loksabha election banner

लगातार 30 दिनों तक रोजा रखने और अल्लाह की इबादत करने के बाद शनिवार को जब ईद आई तो चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। सारे गम हवा हो गए। होठों पर मुस्कराहट थीं तो जबाँ पर मुहब्बत की बातें..एक दूसरे से गले मिले तो बरसों पुराने शिकवे दूर हो गए। फिजा में सिर्फ ईद मुबारक-ईद मुबारक की गूँज थीं।

ईद का चाँद नजर आने के साथ ही हर तरफ ईद की खुशी छा गई थी। नमाज़ फज्र के बाद लोग दो रकअत नमाज़ की तैयारी में जुट गए थे। ईद की नमाज सुबह 8.30 बजे शुरू हुई। शहर पेश इमाम हाजी अब्दुल अलीम ने नमाज अता कराई। नमाज़ शुरू होने से पहले खुतबा पढ़ाया गया। इससे पहले उन्होंने 20 मिनट तक रमजान, ईद, रोजे, फितरा और जकात के बारे में समझाया। उन्होंने अपील की कि हर मुसलमान फितरा जरूर निकालें, ताकि जरूरतमंद और मुफलिसी का शिकार मुसलमान भी ईद मना सकें। उन्होंने कहा कि ललितपुर में अमन चैन कायम है और रहेगा। मुल्क में भी ऐसे ही अमन चैन कायम रहे और हिन्दुस्तान में तरक्की का दौर बना रहे। नमाज के बाद नदीपुरा, गोविन्दनगर, नेहरूनगर, सदनशाह, करीमनगर, नदीपार, अजीतापुरा, कसाई मण्डी व घुसयाना आदि इलाकों की रौनक बढ़ गई। युवा बेकरारी के साथ एक-दूसरे से गले मिल रहे थे, तो बुजुर्गाें ने बच्चों को खुश रहने की दुआएं दी। ईद की नमाज में प्रमुख रूप से नायब शहर पेश इमाम हाजी इलियास, अंजुमन सदर असलम कुरैशी, उर्स कमिटि सदर हाजी बाबू बदरुद्दीन कुरैशी, नायब सदर सरफराज मेम्बर, जनरल सेक्रेटरी हमीद मंसूरी, गुलाम मोहम्मद गामा, हाजी अनीस मंसूरी, सपा नगराध्यक्ष अजीज कुरैशी, पसमान्दा जिलाध्यक्ष करीम पप्पू राईन, अब्दुल रहमान कल्ला, हबीब पठान, कमरुद्दीन कप्तान, रमजानी दादा, अबरार अली पत्रकार, प्रेस क्लब पूर्व महामंत्री मोहम्मद नसीम, मेम्बर रिजवान उच्चमा, आसिफ कुरैशी, मुस्तफा खाँ पार्षद, अशरफ खान, मोहम्मद मुश्ताक, हाजी सत्तार खाँ, शहीद खाँ मंसूरी, रिजवान हाजी, अरमान कुरैशी, रियाज मंसूरी, जुनैद मंसूरी, मु.नसीर ठेकेदार, फारुख इस्माइल, परवेज पठान, इमरान मंसूरी, समद खान विक्की, वाकिर अली भोलू, पार्षद जहीर रानू, नवाब बख्श, मुहम्मद आसिफ, अकरम ताज, शाकिर अली शामिल रहे।

::

बॉक्स में -

सुबह सात बजे से ही घरों से निकल पड़े

ईदगाह पर 8.30 और शहर की मस्जिदों में 8.45 बजे नमाज़ का वक्त मुकर्रर था। चूंकि यह समय अलग-अलग था। लोग सुबह सात बजे से ही घरों से निकल पड़े। जिस्म पर नए लिबास थे। सिर पर टोपी और बदन से इत्र की खुशबू आ रही थी।

::

बॉक्स में -

नमाज के बाद चला दुआओं का सिलसिला

नमाज के बाद दुआएं माँगने का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें देश में अमनो-अमान की दुआ के साथ कारोबार में बरकत, बीमारी से शिफा, हलाल रिच्क की तौफीक, हराम कमाई से बचने के साथ ही कौम और मुल्क की तरक्की के लिए हजारों हाथ उठे। हर दुआ पर बुलंद आवाज में आमीन कही गई।

::

बॉक्स में -

अब्बू के कंधों पर ईदगाह पहुँचे बच्चे

ईद का मौका था, इसलिए बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी की गई। शनिवार को ईद की नमाज के लिए लोग खुद तो पहुँचे ही, वे अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भी आए। कुछ बच्चे तो इतने छोटे थे कि वे अब्बा के कंधों पर थे। रंग-बिरंगे कपड़ों में लिपटे बच्चों ने जब गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी तो पूरा माहौल खुशनुमा हो गया।

::

बॉक्स में -

नेक कामों में आगे बढ़े मुसलमान

ललितपुर : ईदगाह में नमाज से पहले शहर पेश इमाम हाजी अब्दुल अलीम ने लोगों को खिताब किया। उन्होंने कहा कि मुसलमान नेक कामों में आगे बढ़े। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे इण्टरनेट का इस्तेमाल अच्छी चीजों के लिए करें। माँ-बाप अपने बच्चों को दीन और दुनियावी दोनों तालीम दिलाएं।

::

बॉक्स में -

लजीज पकवानों से सजा दस्तरखान

ईद का मौका तो सो दिल के साथ ही दस्तरखान भी बड़ा हो गया। दस्तरखान पर शरबती और किमामी सेवई के साथ ही छोला, दही बड़ा, पकौड़ी, पापड़, कबाब, बिरयानी मौजूद थी। लोगों ने एक-दूसरे के घर पहुँचकर जायकेदार पकवानों का लुत्फ उठाया।

::

बॉक्स में -

गैर मुस्लिमों ने भी बढ़ाई रौनक

दिलों में मुहब्बत की मिठास घोलने के लिए हर धर्म के लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही रिवायती पकवानों का लुत्फ उठाया।

बॉक्स में -

सियासी और गणमान्य लोग रहे मौजूद

ईदगाह पर नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी गयी। डीएम मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी महेश प्रसाद दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता, क्षेत्राधिकारी सदर हिमाँशु गौरव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एके सिंह चौहान, नपा इओ अवनीन्द्र कुमार के अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल यादव, सपा प्रवक्ता गिरधारी यादव, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, रमेश खटीक, युवजन सभा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव, सेतू यादव, रामप्रताप सिंह, शत्रुधन यादव, बसपा से सन्तोष कुशवाहा, भगवान सिंह रोंड़ा, मलखान सिंह दावनी आदि के अलावा अन्य मौजूद रहे।

::

बॉक्स में -

मस्जिदों पर रही विशेष निगहबानी

ईद को लेकर शहर समेत पूरे जनपद में विशेष सुरक्षा व्यवस्था रही। शहर में ईदगाह के अलावा अन्य मस्जिदों में महिला व पुरुष जवान तैनात किए गए थे। इसके अलावा कहीं कोई कमीं न रह जाए, इसकी वीडियो रिकार्डिग भी कराई गई। साथ ही सादा वर्दी में भी कुछ पुलिस जवानों को यहाँ तैनात किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.