Move to Jagran APP

.. मन और आत्मा को भी स्वस्थ रखता है योग

लख मपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे जिले में सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। योग प्रशि

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 10:53 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 10:53 PM (IST)
.. मन और आत्मा को भी स्वस्थ रखता है योग
.. मन और आत्मा को भी स्वस्थ रखता है योग

लख मपुर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे जिले में सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। योग प्रशिक्षकों ने योग कराते हुए लोगों को योग से होने वाले फायदे और रोगों पर नियंत्रण पाने के तरीके बताए। जिला मुख्यालय पर विलोबी मैदान, पुलिस लाइन के मैदान तथा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम आयोजित किए गए। लंबी कतारों में बैठकर लोगों ने योग किया और रोगों से लड़ने की बारीकियां भी जानी। सबसे बड़ा आयोजन विलोबी मैदान में किया गया।

loksabha election banner

यहां कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने दीप जलाकर की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग सिर्फ शरीर को ही नहीं मन और आत्मा को भी स्वस्थ रखने वाली वह प्रक्रिया है, जो हमें परमात्मा से सीधे जोड़ती है। शास्त्रों में योग का महत्व ऋषि मुनियों ने समझा कर हमें एक अनमोल प्रक्रिया दी है। ब्रम्हाकुमारी संस्था की ओर से विलोबी मैदान में मुख्य संचालिका राजयोगिनी नीलम दीदी ने योग के कार्यक्रम में भाग लेने आई प्रभारी मंत्री गुलाब देवी को सम्मानित किया। इस मौके पर वीके सूरज त्रिवेदी, राजेश सक्सेना, चक्रधर, सरोज, ¨बदु, मंजू, सुधा आदि उपस्थित रही। उनके साथ सांसद अजय मिश्र टेनी, सदर विधायक योगेश वर्मा तथा जिलाधिकारी शैलेंद्र ¨सह, मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन, पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा भी मौजूद रहे। इसके बाद योग वेलनेस सेंटर के कुलदीप वर्मा और पतंजलि योग समिति के बनवारीलाल पांडेय, मधुकर ने लोगों को योग कराया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी के पीटी ग्राउंड में योग का आयोजन किया। उप महानिरीक्षक क्षेत्रक संजय कुमार सारंगी, कमांडेंट सतीश कुमार शर्मा, क्षेत्र संगठन राजेंद्र कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी कुलजीत ¨सह, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी चंदन तालूकेदार, द्वितीय कमान अधिकारी एचके गुप्ता, प्रभारी कमांडेंट तृतीय वाहिनी एमब्रोजेन ¨सह आदि उपस्थित थे। मां काली सेवा संस्थान के बाल गृह बालक विशेष दत्तक ग्रहण इकाई और खुला आश्रय ग्रह बालक के अनाल व लावारिस बच्चों ने भी योग किया। इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई से गंगा सागर, प्रोबेशन कार्यालय से जयपाल प्रसाद, नीतू निषाद, कय्यूम जरवानी, आशा ज्योति केंद्र की विजेता गुप्ता, प्रभा, ममता, शिवम पांडेय, व रामवती राना समेत स्टाफ मौजूद था। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में योग प्रमुख आचार्या विभा गुप्ता ने विभिन्न योग आसन कराए। भारतीय योग संस्थान ने गुरुनानक इंटर कॉलेज में गोयाभ्यास का आयोजन किया। ओम ध्वनि व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सेवक ¨सह अजमानी, केपी त्रिपाठी, नरेशचंद्र वर्मा, नीलम त्रिवेदी, गोपालजी गुप्ता, राम बहादुर, नेमराज ¨सह, प्रेमपाल वर्मा, किरन अग्रवाल, रामजीपुरी और विनोद कुमार चोपड़ा ने योग कराया। युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में टैगोर इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजन में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग प्रशिक्षक बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल द्विवेदी ने एनएसएस कैडेटों को योगाभ्यास कराया। डॉ. सुभाष चंद्रा ने योग के बारे में जानकारी दी। डॉ. डीके ¨सह, प्रचार्य डॉ. डीएन मालपानी, डॉ. सत्येंद्र दुबे, डॉ. नूतन ¨सह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. सत्यनाम, डॉ. इष्टविभु और राष्ट्रीय सेवायोजन के स्वयं सेवक व बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। भगवानदीन आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में योग प्रभारी डॉ. गीता शुक्ला ने उपस्थित छात्राओं व शिक्षिकाओं को योगाभ्यास कराया। डॉ. सुरचना त्रिवेदी, सचिव आरआर पांडेय व प्रचार्या डॉ. निरूपमा अशोक भी इस दौरान मौजूद रहीं।

जेसीआई द्वारा विभिन्न संस्थाओं के साथ इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन, इनरव्हील क्लब, भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा, इनरव्हील क्लब नवदिशा के साथ में सिटी मांटेसरी स्कूल में योग प्रेमियों द्वारा योग साधना की गई। जेसीआई लखीमपुर के अध्यक्ष योगेश जोशी के नेतृत्व में सूर्या फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर व योग प्रशिक्षिका डॉ. शालू गुप्ता प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, अंजुला जलोटा एवं उनकी टीम द्वारा योग साधकों को योग कराया।

पलिया कलां संवादसूत्र के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में योगाचार्य माधवेंद्र शर्मा की अगुवाई में कार्यक्रम हुआ। योगाचार्य ने योग की विभिन्न मुद्राओं के बारे में जानकारी देते हुए मौजूद लोगों को रोज योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। सरस्वती शिशु मंदिर में समाजसेवी आलोक मिश्रा ने योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया, यहां भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। उधर एसएसबी 39वीं वाहिनी के गदनिया हेडक्वार्टर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। यहां सुबह साढ़े छह बजे से आठ बजे तक योग किया गया। जिसमें बार्डर आउटपोस्ट चौकी के जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नगर के बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, बच्चे, एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे। योग शिविर का संचालन रामू मौर्य व योगेंद्र ¨सह ने किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद भारत सरकार से क्रय की गई शिक्षाप्रद पुस्तकें, वेदों से संबंधित पुस्तकों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य डोरीलाल भार्गव ने प्रतिदिन योग करने की बात कही।

गोला गोकर्णनाथ संवादसूत्र के अनुसार शहर से लेकर गांव तक योग की धूम रही। मोहम्मदी रोड स्थित कंजा बाबा हनुमान मंदिर पर आयोजित योग शिविर मे क्षेत्रीय विधायक सहित दीपेंद्र गुप्ता, विजय माहेश्वरी, एसओ हैदराबाद एसके ¨सह, विश्वनाथ ¨सह, महेश पटवारी, सुरेशचंद्र तिवारी, सुभाष मिश्रा, राजीव गुप्ता, मुकेश राठी ने योग क्रियाएं सीखी। उधर नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, कृष्णगोपाल राजपूत, नरेंद्र वर्मा, देवप्रकाश वाजपेयी ने योग की क्रियाएं की। बजाज पब्लिक स्कूल में बच्चों को प्रशिक्षित ट्रेनर लक्ष्मी रस्तोगी, ज्योति ¨सह ने योग से लाभ के विषय में बताया। प्रशिक्षकों ने सूर्य नमस्कार, शवासन, कपालभाती, अनुमोल विलोम, वज्रासन, हलासन, मकरासन, उत्तानपाद आसन, पवन मुक्तासन, सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम आदि आसनों के बारे में सीखा।

ओयल संवादसूत्र के अनुसार कस्बे के युवराज दत्त इंटर कॉलेज मैदान में 26 यूपी बटालियन लखीमपुर के कमां¨डग ऑफिसर कर्नल आलोक राज व एडम ऑफिसर ले. कर्नल संजय पाठक की देखरेख में योग शिक्षक अजीत वर्मा ने सभी कैडेटों व वरिष्ठ नागरिकों को योग की भिन्न भिन्न क्रियाएं कराई व योग का हमारे जीवन में क्या महत्व है इस पर प्रकाश डाला।

मोहम्मदी संवादसूत्र के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित योग शिविर में तमाम लोगों की सहभागिता रही। तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी बीडी वर्मा सहित तमाम अधिकारियों नगरपालिका कर्मचारियों को अनुदेशक स¨चद्र दीक्षित ने योग कराया। वहीं थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक डीके ¨सह सहित तमाम पुलिसकर्मियों को पतंजलि योगपीठ के डॉक्टर सुभाषचंद्र गुप्ता ने योग कराया।

संपूर्णानगर संवादसूत्र के अनुसार : 39वीं वाहिनी गदनिया मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल में जवानों ने सुबह योग कर अपनी हिस्सेदारी निभाई। इसके अलावा पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्णानगर के प्रांगण में भी योगा किया गया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर एके पांडे सहित तमाम लोगों ने पहुंचकर योगा किया है।

फूलबेहड़ संवादसूत्र के अनुसार ब्लाक फूलबेहड़ के प्रांगण में योग दिवस संपन्न हुआ। योग गुरु अमित ने योगाभ्यास कराया और इससे क्या क्या फायदे होते हैं इसकी जानकारी दी। योगाभ्यास में पहुंचे श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी और खंड विकास अधिकारी एमबी ¨सह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. मनमोहन गुप्ता मंडल अध्यक्ष श्याम नारायण गिरी, विश्वनाथ ¨सह, नरेश ¨सह, अटल राय, आशीष गिरी, सतीश दीक्षित, रमेश चंद श्रीवास्तव, शिव भगवान मौर्य आदि मौजूद रहे।

फरधान संवादसूत्र के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार ने पूरे स्टाफ को योग करवाया। केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अमित बाजपेई, डॉक्टर पीके शुक्ला, डॉ. जुबेर अहमद ने योग किया।

मितौली संवादसूत्र के अनुसार : तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेमरावां खुर्द में कृष्ण ध्यान योग साधना पीठ ट्रस्ट उमरिया सीतापुर के संस्थापक और संचालक योग गुरु श्री हरिबोल जी महाराज द्वारा योग शिविर का आयोजन कराया गया है जिसमें लोगों को पद्मासन, वज्रासन, अमोघासन, सर्वागासन, प्राणायाम और सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.