Move to Jagran APP

तराई की धरती का 67 लाख पौधों से हुआ श्रृंगार

ग्रामीण इलाकों में पौधारोपण अभियान को लेकर दिखा उत्साह। जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों तक ने रोपे पौधे। जिले में 66.54 लाख पौधों का लक्ष्य था लेकिन यहां 67.12 लाख पौधे रोपकर धरती का श्रृंगार किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 11:37 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 06:02 AM (IST)
तराई की धरती का 67 लाख पौधों से हुआ श्रृंगार
तराई की धरती का 67 लाख पौधों से हुआ श्रृंगार

लखीमपुर : पौधारोपण अभियान जिले में पर्व की तरह मनाया गया। जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक ने पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। खास बात ये कि जिले में 66.54 लाख पौधों का लक्ष्य था लेकिन, यहां स्कूलों-कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों से लेकर ग्राम पंचायतों में 67.12 लाख पौधे रोपकर धरती का श्रृंगार किया गया।

loksabha election banner

मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने यहां पहुंचकर डीएम शैलेंद्र सिंह, एसपी पूनम और सीडीओ अरविद सिंह, डीएफओ समीर कुमार के साथ पौधारोपण किया। इसके बाद मंडलायुक्त ने शारदानगर रेंज के झमपुरवा, आइटीआइ राजापुर और मुहम्मदाबाद गांव पहुंच कर पौधारोपण किया। सांसद अजय मिश्र 'टेनी' व सदर विधायक योगेश वर्मा ने शारदानगर रेंज के ग्राम मीरपुर पर पौधारोपण कर लोगों को पौधों का महत्व बताया। इस दौरान जीतेंद्र त्रिपाठी, कपिल वर्मा, अंबरीष सिंह, मुदित अग्रवाल, वीरपाल मिश्रा, सरोज वर्मा, हरीश वर्मा, नितिन वर्मा आदि थे। युवराज दत्त महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रोटरी क्लब ने संयुक्त रूप से एनएसएस टैगोर वाटिका व टीचर्स कॉलोनी में आम, सागौन, नीम, अमरूद, नींबू, सहजन के 105 पौधे रोपित किए। प्राचार्य डॉ. डीएन मालपानी, एनएसएस प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्रा, पौधरोपण समिति संयोजक डॉ. डीके सिंह, डॉ. अजय आगा, डॉ. सतेंद्र पाल सिंह व रोटरी अध्यक्ष रघुबीर मित्तल, अशोक अग्रवाल, हुकुम अग्रवाल, एचपी त्रिपाठी, अमर कांत अग्रवाल आदि ने पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।

आर्यकन्या इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि व डॉ. राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति डॉ. मनोज दीक्षित, मेजर यज्ञदत्त मिश्र, डॉ. आरती दीक्षित, अनिल दीक्षित, मीरा माथुर, सुमन वर्मा, मंजू त्रिवेदी, आदि ने आम, इमली, जामुन, बेल, सहजन आदि का पौधारोपण किया।

फरधान : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में लगभग ढाई सौ पौधे रोपे गए। पौधे लगाने के साथ ही इनकी देखभाल की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक मो. आरिफ अंसारी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रताप सिंह ने ली है।

बेहजम : कस्बे की पुलिस चौकी प्रांगण में प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने सहकर्मियों के साथ पौधारोपण किया। वहीं एडीओ कृषि देशराज ने ग्राम मडराही में पौधारोपण किया।

ईसानगर : थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने छायादार व फलदार पौधा लगाया। उन्होंने पर्यावरण में पेड़ों का महत्व बताया।

तिकुनिया : गौशाला समिति ने परिसर में दर्जनों पौधे रोपे। कस्बे के तमाम लोगों पौधारोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संरक्षक पवन जैन ने बताया कि गौशाला परिसर में जामुन, सागौन, गोल्ड मोहर आदि के डेढ़ सौ पौधे रोपे गए।

बेलरायां : स्थानीय सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां में मिल के प्रधान प्रबंधक सुशील कुमार गौंड ने मुख्य अभियंता,वीरेंद्र कुमार, मुख्य रसायनविद राजेश त्रिपाठी, मुख्य गन्नाधिकारी, रामशंकर के साथ मिलकर चीनी मिल परिसर और कारखाना भवन के अंदर विभिन्न प्रजातियों के 1000 पौधों का रोपण कराया और लोगों को अधिक से अधिक पौधे रोपने के लिए जागरूक किया।

मोहम्मदी : क्षेत्र के ग्राम मियांपुर में गौ आश्रय स्थल में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित कर लोगों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी।

मितौली : अभियान में थाना प्रभारी अनिल कुमार सैनी की अगुवाई में सभी पुलिसकर्मियों ने परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान एसआई जेपी यादव, रामवीर सिंह सहित तमाम लोग थे।

कस्ता : तहसील परिसर में एसडीएम दिग्विजय सिंह ने पौधारोपण किया। वहीं सीओ शीतांशु कुमार ने मितौली थाने में पुलिसकर्मियों के साथ पौधारोपण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. नरेंद्र सिंह व केएसएम इंटर कॉलेज के प्रबंधक बृजेश सिंह ने कॉलेज परिसर में पौधा लगाया। वहीं विधायक सौरभ सिंह सोनू व पूर्व सांसद जुगल किशोर ने रामेश्वर दयाल महाविद्यालय में पौधे रोपे।

पलियाकलां : ब्लॉक में 67 हजार पौधों को रोपने के लक्ष्य पूरा कर लिया गया। रविवार को वन सचिव आशीष तिवारी, पर्यावरण सचिव शिवपाल सिंह तथा दुधवा पार्क के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने डीडी अनिल पटेल के साथ नगला के नवदिया बीट में पौधारोपण किया। यहां पर फलदार पौधे लगाए। नवदिया में 10 हेक्टेअर में 6250 फलदार पौधों का रोपण किया गया। इसमें आम, कटहल, जामुन, अमरूद के अलावा पीपल, नीम व बरगद के पौधे लगाए गए। बजाज चीनी मिल में अध्यासी प्रदीप कुमार सालार के साथ अन्य अधिकारियों ने फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। उनकी सुरक्षा करने के साथ ही गन्ना किसानों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस मौके पर ओपी चौहान, एमएल चौधरी, आरएस कुशवाहा, संदीप कटियार, हरीश, सतीश श्रीवास्तव आदि थे।

जंगबहादुरगंज : श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्टलरी यूनिट अजबापुर की ओर से 12 हजार पौधा रोपित किया गया। मिल परिषर में लेवर ऑफीसर वीपी शर्मा,  सुनील सिंह व हिमांशु कुलश्रेष्ठ आदि ने पौधरोपण किया। क्षेत्र के ग्राम जसमढ़ी, लोदियापुर, खरगापुर, चौबियापुर, पसगवां, सुनौरा व अजबापुर के तालाबों के किनारे पौधे लगाए।

बरबर : नगर पंचायत परिषर में चेयरपर्सन नसरीन बानो व अधिशाषी अधिकारी सपना भारद्वाज ने पौधरोपण किया। वहीं सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में पौधे लगाए गए।

खीरीटाउन : भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निषाद, प्रतिनिधि रामबहादुर निषाद ने मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों पर अमरूद, जामुन, अर्जुन, गुड़हल, चमेली, सागौन के पौधे रोपे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.